MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 20 जुलाई को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

CM डॉ. मोहन का बड़ा ऐलान: विदेश से लौटते ही लाडली बहनों के लिए खोला पिटारा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विदेश से लौटते ही लाडली बहनों (Ladli Behna Yojana) को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने ऐलान (CM Dr. Mohan Yadav Big Announcement) कर दिया है कि रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2025) से पहले ही लाभार्थी महिलाओं के बैंक अकाउंट में बढ़ी हुई राशि भेजी जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

विदेश दौरे से लौटे CM डॉ. मोहन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Returned From Foreign Tour) 7 दिवसीय विदेश यात्रा खत्म कर आज भोपाल (Bhopal) लौटे। जहां उन्होंने चर्चा के दौरान दुबई और स्पेन यात्रा को अब तक की सबसे अच्छी यात्रा बताया। साथ ही कई कंपनियों के साथ हुए MoU की जानकरी भी दी। यहां पढ़ें पूरी खबर

… जब पत्नी को भूले शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ शनिवार को अजीब घटना हो गई। गुजरात के जूनागढ़ दौरे पर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह को ही भूल गए। फ्लाइट पकड़ने की जल्दबाजी में शिवराज सिंह जूनागढ़ से राजकोट की ओर रवाना हो गए। एक किलोमीटर दूर पहुंचे ही थे कि ख्याल आया- पत्नी तो साथ में हैं ही नहीं। इसके बाद 22 गाड़ियों के काफिले के साथ वापस लौटे। काफिला तुरंत यू-टर्न लेकर मूंगफली शोध केंद्र लौटा, जहां साधना सिंह प्रतीक्षालय में बैठी थीं। यहां पढ़ें पूरी खबर

विधायकों के लिए बनेंगे आलीशान अपार्टमेंट

मध्य प्रदेश में माननीयों की मौज होने वाली है। दरअसल, प्रदेश के विधायकों के लिए लग्जरी अपार्टमेंट बनाए जाएंगे। पुराने विधानसभा विश्राम गृह को तोड़कर 102 आलीशान फ्लैट्स बनेगा। कल सीएम डॉ मोहन यादव भूमिपूजन करेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

ईरानी डेरे के 2 कुख्यात बदमाशों का शार्ट एनकाउंटर

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रहने वाले ईरानी डेरे के दो कुख्यात बदमाशों का दिल्ली में मुठभेड़ में शार्ट एनकाउंटर हुआ है। दोनों आरोपी भोपाल स्टेशन के पास ईरानी डेरे में रहते है। दोनों आरोपी मुर्तजा अली और सिराज अली लंबे समय से फरार थे। यहां पढ़ें पूरी खबर

IAS नियाज खान ने रिटायरमेंट से पहले मांगी राय

मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी नियाज खान (IAS Niaz khan) अक्टूबर में रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले उन्होंने एक पोस्ट की है। सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए उन्होंने लोगों से राय मांगी है। IAS अफसर ने पूछा कि कृपया बताएं कि मुझे राजनीति में जाना चाहिए या फिर पर्यावरण की रक्षा का उद्देश्य बनाना चाहिए। यहां पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी नेता के बेटे को 8 साल तक रखा डिजिटल अरेस्ट

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां बीजेपी नेता के पुत्र व इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी को आठ साल तक डिजिटल अरेस्ट रखा गया। सीबीआई, जज, हाईकोर्ट वकील और पुलिस अधिकारी बनकर डराया और धमकाकर 45 लाख रुपये भी विभिन्न खातों में जमा करा लिए। शिकायत पर जांच के बाद मामला उजागर हुआ। अनूपपुर पुलिस ने विदिशा जिले से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दो अन्य आरोपियों की मौत हो चुकी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेशकार चार दिन की रिमांड पर लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

आदिवासियों से मारपीट मामले में 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

ध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में आदिवासियों के साथ मारपीट मामले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले में एसपी अगम जैन 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें एएसआई शिवदयाल, प्रधान आरक्षक अरविंद शर्मा और आरक्षक राम जाट शामिल है। यहां पढ़ें पूरी खबर

पुलवामा पुलिस ने ग्वालियर में दी दबिश

जम्मू कश्मीर में 17 साल की नाबालिग लड़की के लापता मामले में पुलवामा पुलिस ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में दबिश दी है। ग्वालियर जिले के रायरू गांव के विशाल शर्मा पर नाबालिग के अपहरण का आरोप है। मामले में पुलवामा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। ग्वालियर के रायरू गांव में दबिश देकर आरोपी के पिता और भाई को पुलिस ने हिरासत में लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

250 स्कूलों की मान्यता रद्द

मध्यप्रदेश में प्रायवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाने वाले पालकों के लिए जरूरी और बड़ी खबर सामने आई है। सरकार ने प्रदेश के 250 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। इनमें राजधानी भोपाल के 12 स्कूल भी शामिल है। इन स्कूलों में भूमि दस्तावेज नहीं होने के कारण मान्यता रद्द की गई है। कुछ स्कूल संचालक के पास पर्याप्त भूमि नहीं थी तो कुछ के पास रजिस्ट्री के कागज की कमी पाई गई। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H