MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 21 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

इंदौर में उपराष्ट्रपति

इंदौर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई के 100वें जन्म जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में अटल फाउंडेशन की ओर से शून्य से शतक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें देश के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने अटलजी के साथ बिताए दिनों को शेयर किया। पढ़ें पूरी खबर

CM डॉ. मोहन ने फेमस इंदौरी पोहा-जलेबी का उठाया लुत्फ

इंदौर का इंदौरी पोहा-जलेबी सिर्फ एमपी नहीं बल्कि पूरे देश भर में फेमस है। बाहर से जो भी शख्स यहां आता है, इसका आनंद उठाए बिना नहीं जाता है। ऐसे में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसका लुत्फ न उठाएं, ऐसा हो ही नहीं सकता। पढ़ें पूरी खबर

सांसद खेल महोत्सव में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री

सांसद खेल महोत्सव का सेमी फाइनल मुकाबला का आयोजन मेला ग्राउंड खजुराहो में किया गया।समापन समारोह में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल, खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा समेत अन्य मौजूद थे। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री पाटिल ने वीडी शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि सांसद ने केंद्र सरकार की योजना को जमीन पर उतारा है। खेल की ओर बच्चों के साथ- साथ परिजनों का भी ध्यान बढ़ रहा है। पहले बच्चों से परिजन खेलने के बजाय पढ़ने की ओर ज्यादा ध्यान देते थे, लेकिन आज बच्चों के अच्छा खेलने पर परिजन खुश होते हैं। कहते हैं क्रिकेट में जायगा तो बहुत पैसा कमाएगा। पढ़ें पूरी खबर

खंडवा में पूर्व मंत्री का बेटा गिरफ्तार

खंडवा जिले में महाराष्ट्र पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पूर्व मंत्री के बेटे कांग्रेस नेता यशवंत सिलावट को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यशवंत पर महाराष्ट्र के धुलिया के सिरपुर में हत्या के प्रयास का मामला है। वहीं यशवंत ने कहा कि प्रॉपर्टी से जुड़े मामले में बातचीत हो रही है, कोई गंभीर मामला नहीं है। पढ़ें पूरी खबर

हरदा में करणी सेना का आंदोलन

हरदा जिले में 10 घंटे से आंदोलन जारी है। 12-13 जुलाई को करणी सेना पर हुई लाठीचार्ज मामले में पांच पुलिसकर्मियों को हरदा से पुलिस हेड क्वार्टर अटैच किया गया है। वहीं करणी सेना ने राजनीतिक दल बनाने का ऐलान किया और कहा कि अब बाहर नहीं, विधानसभा-लोकसभा में बात करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

नरसिंहपुर पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग

33 फीट ऊंचा और 210 टन वजनी दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग 110 चक्कों के कंटेनर से बिहार ले जाया जा रहा है। यात्रा पूरी करते हुए यह कंटेनर आज नरसिंहपुर पहुंचा। जैसे ही इसकी खबर क्षेत्र में फैली, नेशनल हाईवे 44 पर शिव भक्तों की भीड़ इकठ्ठा होने लगी। पढ़ें पूरी खबर

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज रविवार को दो साल की उपलब्धि गिनाई और आगामी कार्ययोजना का भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट मीटर एक फायदे का सौदा है। मंत्री परिषद ने बिजली कंपनियों में 50 हजार से ज्यादा नियमित पदों पर भर्ती स्वीकृति की हैं। पढ़ें पूरी खबर

सांसद खेल महोत्सव में बवाल

छतरपुर जिले के चंदला में सब्जी मंडी परिसर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया, जब कबड्डी मैच के दौरान दो टीमों के खिलाड़ियों के बीच विवाद बढ़कर मारपीट में बदल गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर

CGST ऑफिस में रिश्वत कांड: CBI ने गिरफ्तार अधिकारियों के फोन किए सीज

सेंट्रल GST ऑफिस में रिश्वत कांड मामले में सीबीआई की जांच जारी है। इस बीच बड़ी कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार असिस्टेंट कमिश्नर और इंस्पेक्टर के फोन जब्त कर लिए हैं। उसकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर

बसपा की पूर्व विधायक के बिगड़े बोल

अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की पूर्व विधायक रामबाई के बिगड़े बोल सामने आए है। इस बार उन्होंने हिंदू धर्म गुरुओं पर निशाना साधा है। कहा कि-ये इतने ही चमत्कारी है तो बम विस्फोट के पहले क्यों नहीं बता देते कि घटना होने वाली है। रामबाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पढ़ें पूरी खबर

छतरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा

छिंदवाड़ा में शनिवार देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां सीमेंट से लदा ट्रक पलटने से कुछ लोग दब गए, जिनमें 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर

IAS मीनाक्षी का एक और वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश की आईएएस मीनाक्षी सिंह का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अजाक्स को तोड़ने और राष्ट्र सेवा को लेकर अजीबोगरीब बात कहते हुए नजर आ रही है। उन्होंने भारतीय सेना पर सवाल खड़े किए और कहा कि सीमा पर बंदूक लेकर खड़े होना ही राष्ट्रसेवा नहीं है। बिना बंदूक उठाए भी राष्ट्र की सेवा हो सकती है। मीनाक्षी सिंह का यह वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर प्रशासनिक और सियासी हलकों में माहौल गरमा गया है। पढ़ें पूरी खबर

पन्ना में फूड प्वाइजनिंग से 5 बीमार

अंधविश्वास की जड़ें समाज में कितनी गहरी हैं, इसकी एक खौफनाक तस्वीर मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से सामने आई है। जहां एक ही परिवार के पांच लोग मौत के मुंह में जाते-जाते बच गए। दरअसल, यह पूरा मामला धरमपुर जमुनिया गांव का है। जहां रात के खाने में ‘कुदवा की रोटी’ और ‘चने की भाजी’ खाना एक परिवार को भारी पड़ गया। खाना खाते ही राजकुमार, हरिराम, रिंकी, अनामिका और छोटे आदिवासी को तेज उल्टियां और चक्कर आने लगे। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H