MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार 21 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ का बड़ा बयान
पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। इस दौरान वह ‘हम और यह विश्व’ पुस्तक के विमोचन में शामिल हुए। यह पुस्तक ऑल इंडिया एग्जीक्यूटिव मेंबर डॉ. मनमोहन वैद्य ने लिखी है। जिसका विमोचन कार्यक्रम रविंद्र भवन में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनगड़ और आश्रम वृंदावन के पीठाधीश्वर पूज्य रीतेश्वर महाराज समेत कई हस्तियां शामिल हुई। यहां पढ़ें पूरी खबर
समोसे को लेकर नेताजी का छलका दर्द
ध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना में माहौल उस वक्त एकाएक गरम हो गया, जब जनपद पंचायत की साधारण सभा में नाश्ते के समोसों ने ही विवाद का स्वरूप ले लिया। ग्रामीण विकास की योजनाओं पर चर्चा के दौरान एक जनपद सदस्य ने नाश्ते में परोसे गए समोसे को लेकर नाराजगी जाहिर की। इतना ही नहीं अधिकारियों को जमकर लताड़ भी लगाई। फिर क्या… गुस्सा देखकर जनपद उपाध्यक्ष अपनी कुर्सी से उठे और जनपद सदस्य को पकड़कर बाहर लेकर चले गए। यहां पढ़ें पूरी खबर
नक्सली हिड़मा के एनकाउंटर पर दिग्विजय ने उठाए सवाल
छत्तीसगढ़ में नक्सली ऑपरेशन के खूंखार कमांडर हिड़मा को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत गरमा गई है। सोशल एक्टिविस्ट ने एक वीडियो शेयर कर हिड़मा के एनकाउंटर को हत्या बताया है। वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सवाल उठाते हुए कहा, मैं नक्सली हिंसा का विरोधी हूं लेकिन असली मुद्दा कुछ और है।’ यहां पढ़ें पूरी खबर
मस्जिद की खुदाई में मिली राम दरबार की मूर्ति
मध्य प्रदेश के सागर में मस्जिद निर्माण की खुदाई के दौरान राम दरबार की मूर्ति मिलने का दावा किया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन ने मौके पर पहुंचकर मूर्ति की पूजा कर स्थापना भी कर दी। पुरातत्व विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने निर्माण कार्य रोक दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
चार देशों की यात्रा कर हिंदुस्तान लौटा गिद्ध ‘मारीच’
चार देशों की यात्रा कर मारीच नामक गिद्ध हिंदुस्तान वापस लौट चुका हैं। इसे मध्य प्रदेश के विदिशा और रायसेन जिले की सीमा से छोड़ा गया था। गिद्ध पर सौर सेल से चलने वाला जीपीएस सिस्टम लगाया गया था। जिसकी लगातार ट्रैकिंग की जा रही थी। यहां पढ़ें पूरी खबर
‘रावण और कंस भी हिंदू थे’, पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा पर बोले सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज
सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज ने भारत सरकार के हर विभाग में गीता-रामायण लागू करने की मांग की है। पुलिस की ट्रेनिंग में रामायण-गीता लागू करने के मामले में उन्होंने सीएम डॉ. मोहन यादव का साधुवाद किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ट्रेनिंग में गीता-रामायण शुरू करने के लिए उनका धन्यवाद। एमपी के सभी विभागों में यह लागू होना चाहिए। भारत सरकार के हर विभाग में भी यह लागू हो, इसके लिए भारत सरकार से आग्रह करूंगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
अल फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन को बड़ी राहत
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने अल फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जवाद सिद्दीकी के महू स्थित मकान को तोड़ने पर 15 दिनों का स्टे दे दिया है। दरअसल, महू कैंटोनमेंट बोर्ड ने जवाद सिद्दीकी के इस मकान को अवैध निर्माण बताते हुए महज 3 दिन का नोटिस देकर तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी थी। इस मकान में फिलहाल अब्दुल माजिद और उनका परिवार रह रहा है। अब्दुल माजिद ने ही हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका की सुनवाई जस्टिस विवेक रूसिया की बेंच में हुई। कोर्ट ने तीन प्रमुख आधारों पर स्टे दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
इंटरनेशनल खिलाड़ी रोहिणी कलम सुसाइड केस में 2 गिरफ्तार
जुजित्सु खिलाड़ी रोहिणी कलम के सुसाइड केस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। कोच विजेंद्र खरसोदिया और संघ के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह निजी जिंदगी में दखल देते थे। पुलिस ने दोनों मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। वहीं मृतिका के परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
कारोबारी दिलीप गुप्ता के घर-ऑफिस पर EOW का छापा
मध्य प्रदेश की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने शुक्रवार को भोपाल के बड़े कारोबारी दिलीप गुप्ता के ठिकानों पर बड़ी छापेमारी की। EOW की टीम ने एमपी नगर स्थित उनके ऑफिस और चूना भट्टी क्षेत्र में स्थित आवास पर एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया। यह कार्रवाई निवेशकों से कथित तौर पर 35.37 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में की गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
फिर महंगी होगी प्रॉपर्टी!
मध्य प्रदेश में एक बार फिर प्रॉपर्टी खरीदारों के लिए बुरी खबर है। वर्ष 2026-27 के लिए नई गाइडलाइन रेट (सर्किल रेट) तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसके तहत अधिकांश इलाकों में गाइडलाइन दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। आदेश के अनुसार नई गाइडलाइन का प्रस्ताव पहले सभी जिलों की उप जिला मूल्यांकन समितियों द्वारा बनाकर 15 जनवरी 2026 तक जिला मूल्यांकन समितियों को भेजना होगा। इसके बाद जिला मूल्यांकन समिति प्रस्तावित गाइडलाइन को लेकर अधिसूचना जारी कर लोगों व राजनीतिक दलों से सुझाव लेगी। यहां पढ़ें पूरी खबर
शहीद आशीष शर्मा का पार्थिव शरीर देख फफक-फफक कर रोए SP
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए मध्य प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर आशीष शर्मा का जब पार्थिव शरीर बालाघाट लाया गया, इस दौरान उनका चेहरा देख हर किसी की आंखें नम हो गई। यहां पुलिस लाइन में श्रद्धांजिल देने के दौरान बालाघाट एसपी आदित्य मिश्रा भी अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर सके और फूट-फुटकर रोने लगे। वहीं अपने कप्तान से लिपटकर हॉकफोर्स के जवान भी रो पड़े। जिस किसी ने भी यह नजारा देखा उसकी आंखें नम हो गई। जवानों के साथ गले लगकर रोते एसपी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

