MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 21 जुलाई को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

इंदौर में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

गोवा से इंदौर आ रही फ्लाइट की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जहाज में पायलट को अलर्ट मिलते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, सभी यात्री सुरक्षित हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

पेंट के बाद टेंट घोटाला

Rewa, Tent scam: मध्य प्रदेश में इन दिनों घोटालों का अंबार लगा हुआ है। यूं तो सरकारी कामकाज के बिल जल्द पास नहीं होते। लेकिन जब बात भ्रष्टाचार की आ जाए तो कलम GPS से भी तेज काम करने लगता है। यही वजह है कि पौधा, स्नैक, आयुष्मान, ड्राय फ्रूट और पेंट के बाद एक नया ‘टेंट घोटाला’ सामने आया है। जहां मंत्री प्रह्लाद पटेल के 40 मिनट के कार्यक्रम के लिए अफसरों ने जमकर भ्रष्टाचार किया और सरकार को 10 लाख रुपए का चूना लगा दिया। जिसका खुलासा होता ही विभाग में हड़कंप मच गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में लगी भीषण आग, 8 छात्राओं की बची जान

मध्य प्रदेश के हरदा में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब अन्नपूर्णा फाइनेंस के कार्यालय में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग भड़क उठी। आग लगते ही कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। पास के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ रहीं आठ छात्राएं आग और धुएं की चपेट में आने से बाल-बाल बचीं। स्थानीय लोगों की सतर्कता और दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई के चलते सभी छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर 

पहले टैक्सी बुक करवाई…फिर रास्ते में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर कार ले भागा बदमाश

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक टैक्सी बुक कर चालक को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर उसकी कार लूटने का मामला सामने आया है। टैक्सी चालक को जब होश आया तो वह शहर के एक मैदान में झाड़ियों के बीच बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। जिसके बाद वह अपने घर पहुंचा और परिजनों के साथ पड़ाव थाना पहुँच कर मामले की शिकायत की है। पुलिस नें फरियादी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार लुटने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर जांच पड़ताल शुरू की तो पुलिस के हाथ मे सीसीटीवी फुटेज भी मिला हैं जिसमें आरोपी कार से उतरता हुआ नजर आया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी युवा मोर्चा की बैठक: CM डॉ मोहन ने लगवाए जय-जय श्री राम के जयकारे

मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने युवा मोर्चा की बैठक बुलाई। इस मीटिंग में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल हुए। सीएम ने अपने संबोधन के दौरान जय जय श्री राम के जयकारे लगवाए। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा वही सेना है, जिसने 2023 और फिर 2024 का चुनाव जिताया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

शहडोल शिक्षा घोटाला: विधानसभा में खुलेंगी 10 साल की फाइलें

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में शिक्षा के नाम पर करोड़ों खर्च किए गए, लेकिन अब सवाल उठ रहा है। वाकई पैसा खर्च हुआ कहां, विधानसभा के मानसून सत्र में ब्यौहारी विधायक शरद जुगलाल कोल ने यह मुद्दा जोरशोर से उठाया है। उन्होंने शिक्षा विभाग के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए प्रश्न क्रमांक 2289 के माध्यम से पिछले 10 वर्षों (2015-16 से 2024-25) तक की सभी वित्तीय जानकारी तलब की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

इंदौर में गणेश प्रतिमा पर बवाल

मध्य प्रदेश के इंदौर में गणेश चतुर्थी से पहले धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला मामला सामने आया है। विश्व हिंदू परिषद के विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर के अनुसार, कुछ मूर्तिकारों ने प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को आपत्तिजनक रूप में बनाया, जिससे हिंदू समाज में भारी रोष व्याप्त हो गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

मांडू में कांग्रेस विधायकों की पाठशाला

मध्य प्रदेश के धार जिले के मांडू में आज से कांग्रेस विधायकों की पाठशाला लगेगी। दो दिन (21 और 22 जुलाई) को राजनीति के जानकार और पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायकों के साथ चिंतन करेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे। इस शिविर को ‘नव संकल्प शिविर’ नाम दिया गया है। इस शिविर को वर्चुअली राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी संबोधित कर विधायकों को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराएंगे। दो दिवसीय इस शिविर में कई अहम सत्र आयोजित होंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H