MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 22 जनवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

वित्त विभाग की अनुमति के बिना नहीं होगी आउटसोर्स भर्ती

मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। वित्त विभाग के बिना परमिशन अब आउटसोर्स से भर्ती नहीं होगी। भर्ती से पहले वित्त विभाग से विभागों को आउटसोर्स के लिए परमिशन लेनी होगी। इसे लेकर 2023 के आदेश को निरस्त कर दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

RSS के हिंदू कार्यक्रम में शामिल होने पर बुरे फंसे कांग्रेस विधायक

 मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह का आरएसएस के हिंदू कार्यक्रम में शामिल होना अब उनके लिए गले की फांस बनता जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक मामला AICC तक पहुंच गया है। जिसके बाद उनसे इस मामले पर जवाब मांगा गया है।यहां पढ़ें पूरी खबर

उमंग सिंघार ने हनुमान को बताया आदिवासी

मध्य प्रदेश में इन दिनों आदिवासी मुद्दे को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने हनुमान भगवान को आदिवासी बता दिया है। उनके इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस दिग्गज के इस बयान से आशंका है कि एक बार फिर धार्मिक और जातिवाद को लेकर सियासी संग्राम मच सकता है। यहां पढ़ें पूरी खबर

B.Tech छात्रा ने किया सुसाइड

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) गर्ल्स हॉस्टल में बीटेक 1st ईयर की एक छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना के बाद कैम्पस में हड़कम मच गया। जानकारी के अनुसार एक दिन पहले हॉस्टल स्टाफ और छात्रा के बीच नोक-झोंक हुई थी। अचानक उसके बाद छात्रा के खौफनाक कदम उठाने के बाद हॉस्टल प्रबंधन पर कई सवाल खड़े हो रहा हैं। फिलहाल पुलिस साथियों से पूछताछ कर सुसाइड नोट तलाश रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर

बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने से हड़कंप

मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में गुरुवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना ने पूरे इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया। गोरा बाजार थाना क्षेत्र के पास सड़क किनारे एक बछड़े का कटा हुआ सिर मिला, जिससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

भोजशाला में बसंत पूजा और नमाज साथ-साथ

सुप्रीम कोर्ट ने आज (22 जनवरी 2026) धार भोजशाला विवाद पर बड़ा आदेश दिया है। 23 जनवरी (बसंत पंचमी, शुक्रवार) को हिंदू पक्ष को सूर्योदय से सूर्यास्त तक मां सरस्वती (वाग्देवी) की पूजा की पूरी छूट मिली है, जबकि मुस्लिम पक्ष को दोपहर 1 से 3 बजे तक जुमे की नमाज अदा करने की अनुमति दी गई है। कोर्ट ने प्रशासन को दोनों के लिए अलग-अलग जगहें निर्धारित करने, विशेष पास व्यवस्था करने और शांति-सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

विधायक के घर काम करने वाली युवती ने किया सुसाइड

मध्य प्रदेश के इंदौर से सुसाइड का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला (इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3) के आवास पर घरेलू काम करने वाली 19 वर्षीय युवती नेहा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नेहा भगत सिंह नगर, खारच्चा की रहने वाली रवि यादव की बेटी थी और विधायक के भतीजे यश शुक्ला के पोते की देखभाल का जिम्मा संभाल रही थी। यहां पढ़ें पूरी खबर

मंत्री का क्रिकेट मैच में छलका दर्द

क्रिकेट के मैदान से सियासत का बड़ा संदेश उस वक्त सामने आया, जब बुढार नगर में आयोजित अखिल भारतीय विधायक गोल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में पहुंचे मंत्री दिलीप जायसवाल ने मंच से लोकतंत्र की सच्चाई बयां की। मंत्री ने कहा कि खेल में हार-जीत क्षणिक होती है, लेकिन राजनीति में एक-एक वोट जिंदगी और भविष्य का फैसला कर देता है। यहां पढ़ें पूरी खबर

जीतू पटवारी के खिलाफ जमानती वारंट जारी

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जमानती वारंट जारी कर दिया है। वारंट की राशि 500 रुपये है। पुलिस को पटवारी की तलाश है, क्योंकि वे कोर्ट में पेश नहीं हो रहे। मामला लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ा है। 4 मई 2024 को भिंड जिले के उमरी थाना पुलिस ने जीतू पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोप था कि चुनाव प्रचार के दौरान पटवारी ने बसपा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया पर भाजपा से साठगांठ करने का आरोप लगाया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

CISF जवान पर जानलेवा हमला

मध्यप्रदेश के सिंगरौली में खाकी पर हमला का मामला सामने आया है। कबाड़ माफिया अब इतने बेखौफ हो चुके हैं कि वे सीआईएसएफ (CISF) जैसे केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को भी मौत के घाट उतारने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में अमलोरी खदान क्षेत्र में केबल चोरों ने सीआईएसएफ जवान पर जानलेवा हमला कर उसे अधमरा हालत में नाले में फेंक दिया और फरार हो गए। यह कोई मामूली वारदात नहीं बल्कि खाकी को खुली चुनौती है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m