MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार 22 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

मोहन सरकार का बड़ा फैसला: अब गौ तस्करी के मामले में पशुपालन विभाग को भी शामिल करेगी पुलिस

मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम में संशोधन किया गया है। अब पुलिस गौ तस्करी के मामले में पशुपालन विभाग को भी शामिल करेगी। पशुपालन विभाग तस्करी के मामले में गोवंश और गौ मांस का रीति नीति से निपटारा करेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

वकील को डिजिटल अरेस्ट कर 16 लाख ठगे 

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में साइबर ठगों ने एक बार फिर बुद्धिजीवी वर्ग में आने वाले वकील को 16 लाख की चपत लगा दी है। इतना ही नहीं करीब 6 घंटे तक वकील को डिजिटल अरेस्ट कर रखा गया और उनसे नया खाता खुलवाकर 16 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। यह ट्रांसफर की गई रकम ओडिशा और राजस्थान के कुछ खातों में पहुंची है। पुलिस अब इसी आधार पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन करने में जुट गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

पराली जलाने मामले में अब प्रशासन की एंट्रीः किसानों पर तत्काल होगी F.I.R.

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में भी पराली जलाने के मामले में अब जिला प्रशासन की एंट्री हो गई है। अब किसानों को पराली जलाना भारी पड़ेगा। पराली जलाने वाले किसानों पर तत्काल एफआईआर (F.I.R) होगी। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने यह निर्देश जारी किया है। पराली जलाते पाए जाने पर मौके पर पहुंचकर कृषि विभाग मामला दर्ज कराएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक से पहले नेता प्रतिपक्ष की हटाई चेयर

मध्य प्रदेश कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है! दरअसल, आज प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। इसे लेकर मंच पर नेताओं की कुर्सी लगाई गई। लेकिन मीटिंग शुरू होने से पहले ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की कुर्सी हटा दी गई। अब इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने इस पर हमला बोला हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान मारपीट

मध्य प्रदेश की धर्म नगरी उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि अवैध रूप से भक्तों को प्रवेश करवाया जा रहा था। जिसे लेकर विवाद हो गया और मंदिर कर्मचारी की पिटाई कर दी गई। जिसका CCTV फुटेज सामने आया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में शामिल होंगे टी राजा, जानिए किसे कह दिया नाजायज हिंदुओं की औलाद

 बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिन्दू एकता यात्रा’ का आज दूसरा दिन है। इस यात्रा में शामिल होने के लिए तेलंगाना के गोशामहल से भाजपा विधायक टी राजा खजुराहो पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की जमकर तारीफ की। उन्होंने इस यात्रा का विरोध करने वालों को नाजायज हिन्दुओं की औलादें कहा। साथ ही मंदिर और मस्जिद में राष्ट्रगान का समर्थन किया। टी राजा ने कहा कि सम्मान कीजिए या फिर देश छोड़ दीजिए। यहां पढ़ें पूरी खबर

कन्या विवाह समारोह में भावुक हुए विजयवर्गीय, 132 बेटियों की विदाई पर गाया- ‘…बाबुल की दुआएं लेती जा’ गाना

 मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज लालबाग में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ 132 जोड़ों को आशीर्वाद दिया। बल्कि, बेटियों के लिए “बाबुल की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले…’ गीत गाया। गीत गाने के दौरान विजयवर्गीय की पलकें भींग गई। साथ ही दुल्हन के भी आंसू छलकने लगे। कुछ देर तक माहौल यूं ही गमगीन रहा। लेकिन मंत्री का गाया यह गाना अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

फिर कूनो के जंगल में दहाड़ेंगे चीते, बाड़े से जंगल में छोड़ने की तैयारी शुरू

मध्य प्रदेश में चीतों की धरती कूनो नेशनल पार्क में अब चीते खुलकर जिएंगे। उन्हें बड़े बाड़े से खुले जंगल में छोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है की अब चीते खुले जंगल में ही रहेंगे। जिससे पर्यटक को आसानी से उनके दीदार हो सकेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

धीरेंद्र शास्त्री को कथित धमकी का मामलाः संस्कृति बचाओ मंच ने मौलाना अब्दुल रिजवी के खिलाफ FIR दर्ज करने पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ‘हिंदू एकता यात्रा’ शुरू होते ही सियासत के साथ साथ धमकी भी मिलने लगी है। अब राजधानी भोपाल से धमकी देने वाले मौलाना अब्दुल रिजवी के खिलाफ FIR की मांग उठी है। FIR दर्ज करने को लेकर संस्कृति बचाओ मंच ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

CM डॉ मोहन के विदेश दौरे से पहले मिलेगा MP को नया मुखिया

 मध्य प्रदेश पुलिस का मुखिया कौन होगा ? सीएम डॉ मोहन यादव के विदेश दौरे से पहले तय हो जाएगा। हालांकि यह तय हो गया है कि अरविंद कुमार, कैलाश मकवाना और अजय शर्मा में से ही कोई इस कुर्सी पर बैठेगा। दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) मुख्यालय में गुरुवार को हुई बैठक में इन तीनों अधिकारियों का नाम पैनल में चयनित कर राज्य सरकार को भेजा गया है। अब मुख्यमंत्री इन्हीं में से किसी एक का चयन करेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

नक्सली हमले में शहीद के परिवार को एक करोड़ की सम्मान राशि

मध्य प्रदेश सरकार ने नक्सली हमले में शहीद हुए जवान के परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि दी है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने निवास पर शहीद परिवार से मुलाकात की और चेक सौंपा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

स्कूल में निकाहनामा का रील बनाकर छात्राओं ने सोशल मीडिया पर किया वायरल

आधुनिकता के इस युग में युवाओं के रियल लाइफ में रील बनाने का ऐसा भूत सवार है कि खुद को हाइलाइट करने के लिए कुछ भी कर रहे हैं। ऐसा ही रियल लाइफ में विवादित रील बनाने का एक मामला शहडोल जिले के धनपुरी श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से सामने आया है। जहां स्कूल की कुछ छात्राएं स्कूली ड्रेस में निकाह करते हुए निकाहनामा में हस्ताक्षर करते नजर आ रहे है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद से विवादों के घेरे में आ गया और कई मायने निकाले जा रहे है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m