MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 22 जुलाई को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जबरन घुसे MLA गोलू शुक्ला
देवास के चामुंडा देवी मंदिर में पुजारी से मारपीट के बाद सुर्खियों में आए इंदौर के विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला का नया कारनामा सावन के महीने में उज्जैन से सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस बार महाकाल मंदिर के गर्भगृह में घुसने के लिए पुजारी और मंदिर निरीक्षक से विवाद किया. यहां पढ़ें पूरी खबर
टैक्स फ्री होगी ‘तन्वी द ग्रेट’ फिल्म
मध्य प्रदेश में ‘तन्वी द ग्रेट’ फिल्म टैक्स फ्री होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसकी घोषणा कर दी है। बता दें कि फिल्म मेकर और एक्टर अनुपम खेर आज भोपाल पहुंचे थे, जहां सीएम ने उनके साथ फिल्म देखी। यहां पढ़ें पूरी खबर
मोहन कैबिनेट में कई प्रस्तावों पर मुहर
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। वहीं मुख्यमंत्री ने खाद को लेकर प्रभारी मंत्रियों को अहम दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि समय पर किसानों को खाद मिले। इसके साथ ही नकली खाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
कमलनाथ ने की ‘दादा धाम एक्सप्रेस’ शुरू करने की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर पांढुर्णा व छिंदवाड़ा जिले के रेल यात्रियों और श्रद्धालुओं की मांग को प्रमुखता से उठाया है। 20 जुलाई 2025 को उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर नागपुर-पांढुर्णा-खंडवा के बीच चलने वाली ‘दादा धाम एक्सप्रेस’ को पुनः शुरू करने की मांग की है, जो कोरोना काल में बंद कर दी गई थी। कमलनाथ ने अपने पत्र में कहा कि यह ट्रेन श्री दादाजी धूनीवाले धाम (दादा दरबार) के दर्शन करने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण थी। ट्रेन के बंद होने से यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है। उन्होंने ट्रेन को तुरंत बहाल करने की मांग की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
लंदन में बागेश्वर बाबा का बड़ा बयान
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लंदन में बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान, पाकिस्तान का बाप है। वहीं बागेश्वर बाबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना की जमकर तारीफ भी की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
ट्रेन में BJP नेता की मां की अस्थियां चुरा रहा था चोर
इंदौर से हरिद्वार जा रहे बीजेपी नेता देवेंद्र ईनाणी की मां की अस्थियां चुराने की कोशिश एक शातिर चोर ने की, लेकिन ऐन वक्त पर जागे परिवारजन ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। मामला लक्ष्मीबाई नगर से योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन का है। यहां पढ़ें पूरी खबर
डिप्टी कमिश्नर के घर EOW का छापा
मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) ने दबिश दी है। आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर यहां EOW ने छापा मारा है। सामचार के लिखे जाे तक कार्रवाई जारी थी। यहां पढ़ें पूरी खबर
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: इंदौर में 85 वार्डों में SC-ST का आरक्षण रहेगा स्थाई
हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने इंदौर नगर निगम चुनावों को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने तय कर दिया है कि नगर निगम के 85 वार्डों में SC-ST आरक्षण स्थाई रहेगा, जबकि OBC वर्ग का आरक्षण रोटेशन प्रणाली से होगा। यह फैसला हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के उस पुराने आदेश को पलटते हुए आया है, जिसमें तीन साल पहले ST-SC आरक्षण को भी OBC की तरह रोटेशन से लागू करने का निर्देश दिया गया था। यहां पढ़ें पूरी खबर
12 साल की बच्ची की संदिग्ध मौत
शहर के लसूड़िया इलाके में 12 साल की एक बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। सोमवार शाम बच्ची को अचानक घबराहट और सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद मां उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक बच्ची अंजलि लश्करी ओमेक्स सिटी-1 में अपनी मां और दो बहनों के साथ रहती थी। मां बबीता घरेलू कामकाज कर तीन बेटियों की परवरिश अकेले कर रही हैं। अंजलि सबसे छोटी थी। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
ASI ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
मध्यप्रदेश के दतिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जिले के गोंदन थाने में पदस्थ एएसआई (ASI) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। आत्महत्या से पहले वीडियो जारी कर थाना प्रभारी, रेत माफिया और एक पुलिसकर्मी को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। एएसआई की आत्मयहत्या से पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति है। कल ही एक राजधानी बोफाल के निशातपुरा के थाना प्रभारी ने भी जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। उसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
कीचड़ भरे रास्ते ने रोकी एंबुलेंस, प्रसव पीड़ा से कराहती रही महिला
मध्य प्रदेश के गुना जिले से स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत उजागर करती एक तस्वीर सामने आई है। जहां गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए बैलगाड़ी का सहारा लेना पड़ा। सड़क और एंबुलेंस सुविधा के अभाव में प्रसूता को जैसे तैसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया। मामला सामने आने के बाद सिस्टम पर सवाल उठ रहे है। यहां पढ़ें पूरी खबर
सिविल रिवीजन वापस लेने पर हाईकोर्ट की सख्ती
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने सिविल रिवीजन वापस लेने पर सख्ती दिखाई है। गंगा दास की शाला सहित अन्य याचिकाकर्ताओं पर ₹25000 का जुर्माना भी लगाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
महिला सिक्योरिटी गार्ड से छेड़छाड़
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में महिला सिक्योरिटी गार्ड से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। सीनियर मेल गार्ड ने महिला सिक्योरिटी गार्ड से छेड़छाड़ कर दी। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले का जवान जम्मू कश्मीर में शहीद हो गया। हिमस्खलन की चपेट में आने से उसकी जान चली गई। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि दी है। जवान का पार्थिव शरीर भोपाल पहुंच चुका हैं। आज सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें