MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 22 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

42 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम कटे

मध्य प्रदेश में SIR प्रक्रिया के दौरान मतदाता सूची से 42 लाख 74 हजार 160 वोटर्स के नाम कट गए हैं। 21 फरवरी को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी। इसके बाद दावा आपत्ति और फिर जांच की प्रक्रिया होगी। पढ़ें पूरी खबर

MP को PPP मॉडल मेडिकल कॉलेज की सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बैतूल पहुंचे। जहां उन्होंने पीपीपी मोड में बनने जा रहे प्रदेश के पहले मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम ने ताप्ती नदी के उद्गम स्थान पवित्र नगरी मुलताई विधानसभा का नाम बदलकर मूलतापी करने की घोषणा की। पढ़ें पूरी खबर

SIR प्रक्रिया पर उमंग सिंघार ने फिर उठाए सवाल

एमपी की राजनीति में एक बार फिर मतदाता सूची को लेकर घमासान मचा हुआ है। विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR प्रक्रिया पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने डाटा लीक की आशंका जताई और कहा कि जिन वोटरों के नाम कट रहे हैं, वे पाकिस्तान या बांग्लादेशी नहीं हैं। पढ़ें पूरी खबर

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी

नर्मदापुरम में इटारसी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ऑफिशियल मेल आईडी पर एक मेल में यह धमकी दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने परिसर में तलाशी शुरू कर दी। यहां भारतीय सेना के लिए बम, गोला-बारूद और मिसाइल बनाई जाती है। पढ़ें पूरी खबर

संगठन के बाद CM डॉ मोहन ने लगाई राज्य मंत्री को फटकार

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी को फटकार लगाई है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया और कहा कि मंत्री होते हुए विपक्ष जैसा आचरण न करें। कोई बात है तो उचित फोरम पर रखें। सरकार में पारदर्शिता के साथ काम होता है। पढ़ें पूरी खबर

केंद्रीय कृषि मंत्री की सुरक्षा में चूक

देवास जिले के खातेगांव में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। उनके काफिले में एक युवक के घुसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पढ़ें पूरी खबर

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर दिग्विजय का बड़ा बयान

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बयान से सियासी हलचल मच गई है। उन्होंने इसे भारत में अल्पसंख्यकों पर हो  कार्रवाई को इसका रिएक्शन बताया है। वहीं भाजपा विधायक ने दिग्विजय के बयान पर पलटवार किया है। पढ़ें पूरी खबर

डिजिटल होगी MP विधानसभा

मध्य प्रदेश विधानसभा नए साल से पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस होगी। आज मंगलवार (23 दिसंबर) से विधायकों को पेपरलेस वर्किंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। दिल्ली के एक्सपर्ट मध्य प्रदेश के विधायकों को पेपरलेस वर्किंग सिखाएंगे।मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र से ई विधान शुरू होगा। MP विधानसभा में विधायकों के लिए  प्रशिक्षण आयोजित होगा। इसमें संसदीय कार्य मंत्रालय के अधिकारी प्रशिक्षण देंगे। इस दौरान विधायकों को ई-विधान की ट्रेनिंग दी जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

जेपी नड्डा उज्जैन में बाबा महाकाल की शयन आरती में हुए शामिल

केंद्रीय लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने उज्जैन यात्रा के दौरान विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए। नड्डा ने मंदिर में आयोजित होने वाली शयन आरती में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। पढ़ें पूरी खबर

महाकाल अन्न क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री नड्डा और CM मोहन ने श्रद्धालुओं संग ग्रहण की प्रसादी

महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा महाकाल अन्न क्षेत्र पहुंचे। यहां दोनों नेताओं ने आम श्रद्धालुओं के साथ पंक्ति में बैठकर प्रसादी ग्रहण की और स्वयं भी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किए। पढ़ें पूरी खबर

इंदौर के आदमखोर चूहे

हॉस्पिटल से लेकर ब्रिज और अब रोड की सेंट्रल लाइन भी चूहों की जद में है। ऐसी ही एक घटना मंगलवार सब्ज सामने आई है जहां फुटपाथ में सालों पुराना एक पेड़ खोखला होकर वाहन पर गिर गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, चूहों ने यहां बिल बना रखा है, जिसके कारण पेड़ की जड़ें खोखली हो गई। गनीमत रही कि सुबह ज्यादा भीड़ नहीं थी। वरना दिन में गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। पढ़ें पूरी खबर

छिंदवाड़ा में एक साथ जन्मे 4 बच्चों की मौत

छिंदवाड़ा से बेहद दुखद और संवेनशील खबर सामने आई है। यहां जुन्नारदेव अस्पताल में में बीते सोमवार को एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया। इसमें तीन लड़की और एक लड़का शामिल था। घर में एक साथ चार नन्हें मेहमानों के आने से परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन ये खुशियां ज्यादा देर तक रह है पाई। आज चारों ही नवजात बच्चों की मौत हो गई है। इसकी वजह है, महिला का 7वें महीने में डिलीवरी होना। पढ़ें पूरी खबर

मां के साथ मिलकर लिव इन पार्टनर की हत्या

श्योपुर जिले के ढोढर थाना क्षेत्र के सहराना से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाला हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी मां के साथ मिलकर लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने मामले को नेचुरल डेथ दिखाने और सबूत मिटाने के लिए रात के अंधेरे में अंतिम संस्कार करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साजिश को नाकाम कर दिया और चिता से शव को उतरवाकर पीएम के लिए भेज दिया। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H