MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार 23 जनवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
जबलपुर में सीएम डॉ मोहन-केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और सीएम डॉ मोहन यादव शुक्रवार को जबलपुर के दौरे पर रहेंगे। जहां उन्होंने नेताजी की प्रतिमा का अनावरण और शताब्दी स्तंभ का लोकार्पण किया। इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला हैं। पढ़ें पूरी खबर…
दावोस की सफल यात्रा के बाद CM का संस्कारधानी में अभिनंदन
दावोस में सफल सहभागिता के बाद सीएम डॉ मोहन यादव का शुक्रवार को जबलपुर आगमन हुआ। जहां औद्योगिक एवं व्यापारी संगठनों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सीएम डॉ मोहन ने कहा कि साल 2014 के पहले की स्थिति अब पूरी तरह बदल चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है और आज दुनिया का हर देश व्यापार और निवेश के लिए भारत से जुड़ने को उत्सुक है। पढ़ें पूरी खबर…
भोजशाला परिसर में शांति से हुई पूजा और नमाज
धार जिले में स्थित भोजशाला में बसंत पंचमी के मौके पर पूजन हवन किया गया। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार हिंदू समाज ने सूर्योदय से सूर्यास्त तक पूजा अर्चना की। वहीं मुस्लिम समाज ने भी जुमा की नमाज अदा की। परिसर में लगभग 17 नमाजियों ने नमाज पढ़ी। इस दौरान सुरक्षा के तगड़े इंतजाम थे। पढ़ें पूरी खबर…
अमरकंटक में तीन मासूम बहनों की मौत
अनूपपुर जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई है। जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। दरअसल, अमरकंटक से करीब 35 किलोमीटर दूर ग्राम खजुरवार में सीमेंट और सरिया से लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रैक्टर पर सवार तीन नाबालिग बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर…
महू में दूषित पानी से लोग हुए बीमार
मध्यप्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में दूषित पानी से मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ है और जिले के अंबेडकर नगर महू में भी दूषित पानी पीने से लोगों के बीमार होने की खबर सामने आई है। दूषित पानी पीने से पीलिया जैसे घातक बीमारी से लोग पीड़ित हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर…
उज्जैन के तराना में धारा 144 लागू
उज्जैन में धारा 144 लगाई गई है। शुक्रवार को दूसरे दिन भी दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। इस दौरान घर-दुकान, वाहन और बसों में तोड़फोड़ की गई। पथराव के बाद आगजनी भी की गई। जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। तोड़फोड़ और पथराव करते हुए तस्वीरें भी सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर…
ग्वालियर में सोनम जैसा कांड
ग्वालियर के शीतला माता रोड झाड़ियों में मिली संतोष गिरी गोस्वामी के अंधे कत्ल का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। यह महज एक हत्या नहीं, बल्कि इश्क, धोखे और साजिश की एक ऐसी खौफनाक की गई दांस्ता है। जिसकी सूत्रधार खुद मृतक की पत्नी रीना निकली है। रीना ने अपने शादीशुदा प्रेमी अमित खान के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की खूनी स्क्रिप्ट लिखी। पढ़ें पूरी खबर…
भोपाल-जोधपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की मांग
एमपी के पूर्व सीएम व वर्तमान राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जोधपुर तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की मांग की है। वर्तमान में भोपाल से जोधपुर का सफर 18 से 24 घंटे तक लगता है, जो यात्रियों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। पढ़ें पूरी खबर…
मासूम से रेप व हत्या के आरोपी को 3 बार फांसी
राजधानी भोपाल में मासूम बच्ची से रेप और हत्या केस में दोषी अतुल निहाले को फांसी की सजा सुनाई है। हाईकोर्ट ने फांसी की सजा पर मुहर लगाई है। भोपाल पॉक्सो कोर्ट का 10 मार्च 2025 का फैसला बरकरार है। पढ़ें पूरी खबर…
नाइट ड्यूटी पर तैनात आरक्षक ने खुद को मारी गोली
शहडोल पुलिस लाइन से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां नाइट ड्यूटी पर तैनात पुलिस आरक्षक ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पढ़ें पूरी खबर…
12 साल का बच्चा बना तेंदुए का शिकार
पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र अंतर्गत जारधोबा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। यहां तेंदुए के हमले में 12 वर्षीय एक आदिवासी बालक की मौत हो गई। तेंदुए ने बच्चे को उठाकर पास के पेड़ पर ले जाकर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। पढ़ें पूरी खबर…
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


