MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 23 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
CM ने दी गंजबासौदा को बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को विदिशा जिले के गंजबासौदा को बड़ी सौगात दी हैं। 150 बिस्तर वाले नवीन अस्पताल के भवन का उद्घाटन किया। साथ ही 54 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया। पढ़ें पूरी खबर
सागर के बंडा को विकास कार्यों का तोहफा
सागर जिले के बंडा विधानसभा क्षेत्र को बड़ी सौगात मिली है। सीएम डॉ मोहन यादव ने 35 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सांदीपनि स्कूल का लोकार्पण किया और कई विकास कार्यों को स्वीकृति दीं। पढ़ें पूरी खबर
मुख्यमंत्री ने किया “वन इंदौर-रन इंदौर” मैराथन का शुभारंभ
सीएम डॉ. मोहन ने कहा है कि इंदौर ने स्वच्छता और स्वाद के क्षेत्र में विश्व में विशेष पहचान बनाई है। आज की मैराथन, इंदौर को स्वास्थ्य क्षेत्र में भी विशेष पहचान देगी। स्वास्थ्य की मूल आधार दौड़ है और दौड़ के लिए इतनी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हैं। यह इन्दौरवासियों की ऊर्जा और सामूहिक संकल्प शक्ति से शहर के लिए कुछ बेहतर करने की उनकी भावना को प्रकट करती है। पढ़ें पूरी खबर
ओंकारेश्वर में बिहार के डिप्टी सीएम
ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में रविवार को बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा अपने परिवार के साथ पहुंचे। उन्होंने ब्रह्मपुरी घाट पर मां नर्मदा में सपत्निक स्नान कर बिहार की परंपरा का निर्वाह किया। घाट पर विधिवत पूजन-अर्चन के बाद वे भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर
ग्वालियर स्पा सेंटर में छापा
ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में चल रहे 2 स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान 7 लड़कियां और तीन लड़के आपत्तिजनक हालत में मिले। वहीं मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है। बताया जा रहा है कि एक पुरुष और एक महिला स्पा सेंटर चल रहा थे। पढ़ें पूरी खबर
सागर में एक ही परिवार के 4 युवकों की मौत
सागर के रहली में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक ही परिवार के चार युवकों की मौत हो गई। सड़क पर शव देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। मृतकों की उम्र 14 से 18 के बीच है। जिसमें दो सगे भाई भी शामिल है। पढ़ें पूरी खबर
जबलपुर में ‘संविधान की किताब’ फाड़ने पर बवाल
जबलपुर में एससी-एसटी ओबीसी के सम्मेलन में संविधान की किताब फाड़ने का मामला सामने आया है। जिसके बाद भारी बवाल मच गया। वहीं कांग्रेस ने विरोधी विचारधारा के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही इस घटना को बताया मनुवादियों की सोच का षड्यंत्र बताया हैं। पढ़ें पूरी खबर
मिनी ब्राजील विचारपुर में जर्मन कोच का आगमन
फुटबॉल की दुनिया में तेजी से पहचान बना रहा शहडोल का ग्राम विचारपुर अब एक और ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने जा रहा है। जब जर्मनी के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब FC Ingolstadt 4 के प्रसिद्ध कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ 24 नवंबर को विचारपुर का विशेष भ्रमण करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
घर में धमाके से दहल उठा इलाका
जबलपुर में पेट्रोल-डीजल और गैस टैंकरों के चंद कदमों की दूरी पर एक घर में भीषण आग लगने से पूरा इलाका दहल गया। आगजनी की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, तब तक घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया। पढ़ें पूरी खबर
फिर चर्चा में IAS नियाज खान
हिंदू धर्म ग्रंथों और मुसलमानों को लेकर बेबाक बात और हमेशा सुर्खियों में रहने वाले मध्यप्रदेश कैडर के IAS नियाज खान एक बार फिर चर्चा में है। इस बार उन्होंने मुसलमानों की शिक्षा और कट्टरता को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। पढ़ें पूरी खबर
जमीन विवाद में दंबगोंं की मारपीट से घायल वकील की मौत
ग्वालियर के डबरा में जमीनी विवाद में मारपीट के बाद घायल वकील चंद्रभान मीणा की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। वकील का इलाज ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। पढ़ें पूरी खबर
रायसेन के औबेदुल्लागंज में मासूम से दरिंदगी पर बवाल
रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज के गौहरगंज में 6 साल की मासूम से दरिंदगी करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है। घटनना के दूसरे दिन रविवार को आक्रोशित लोगों ने फिर हाइवे पर चक्का जाम कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
सतना में एक साथ गूंजी 3 बच्चों की किलकारी
सतना जिले के सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है। 30 वर्षीय महिला ने दो घंटे के अंतराल में तीन बच्चों को जन्म दिया। जिसमें से दो लड़का और एक लड़की है। फिलहाल सभी को नवजात शिशु गहन इकाई में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

