MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 23 जुलाई को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच ने हाल ही में ड्रग्स तस्करी करने वाले आरोपियों को पकड़ा है। लड़कियों के सहारे जिम और क्लबों में नशे की सप्लाई करने वालों को लेकर सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। इस बीच उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि पकड़े गए तस्करों में एक आरोपी आशु उर्फ शाहरुख, मंत्री विश्वास सारंग का खास है। उन्होंने इसकी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
सिया दफ्तर में ताला विवाद पर CM डॉ. मोहन की बड़ी कार्रवाई: 2 आईएएस अफसरों को हटाया
सिया दफ्तर में ताला विवाद को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी कार्रवाई की है। दो वरिष्ठ आईएएस अफसरों को हटा दिया गया है। इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
यासीन के मोबाइल में कई लड़कियों के साथ मिले आपत्तिजनक Video
राजधानी से सामने आए ड्रग्स मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। यासीन के मोबाइल में कई लड़कियों के साथ आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। साथ ही 20 से ज्यादा वीडियो लड़कों को बंद करके मारपीट के सामने आए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली पुलिस के फरार SI ‘बंटी-बबली’ गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के इंदौर में दिल्ली पुलिस ने फरार बंटी बबली को गिरफ्तार किया है। दिल्ली में ठगी के फरार आरोपी दो एसआई को पकड़ा है। दोनों के पास से एक करोड़ का सोना और 10 लाख से ज्यादा नगद बरामद किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
MP का मेडिकल एजुकेशन सिस्टम हाइजैक!
मध्य प्रदेश का मेडिकल एजुकेशन सिस्टम संकट में है। नर्सिंग कॉलेजों के बाद अब पैरामेडिकल कॉलेजों में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। प्रदेश में करीब 250 पैरामेडिकल कॉलेज बिना किसी विश्वविद्यालय संबद्धता (एफिलिएशन) के पिछले दो साल से छात्रों को एडमिशन दे रहे हैं। सत्र 2023-24 और 2024-25 के लिए हजारों छात्रों को बिना मान्यता के दाखिला दिया गया, जो नियमों का खुला उल्लंघन है। हैरानी की बात यह है कि जिन पतों पर फर्जी नर्सिंग कॉलेज चल रहे थे, उसी जगह कुछ पैरामेडिकल कॉलेज भी संचालित हो रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
डिप्टी कमिश्नर के पास 6 करोड़ से ज्यादा की अकूत संपत्ति
मध्यप्रदेश के जबलपुर में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ यानी ईओडब्ल्यू ने दबिश दी थी। आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर के ठिकानों पर छापेमारी की थी। EOW की अब तक की कार्रवाई में 6 करोड़ से ज्यादा की अकूत संपत्ति का खुलासा हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर
इंदौर में 4.80 KG GOLD चोरी
इंदौर के छत्रीपुरा इलाके में होटल के बाहर खड़ी कार से करोड़ों का सोना लेकर ड्राfवर फरार हो गया। हैरानी की बात ये है कि वारदात को हुए 12 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस ने अब जाकर एफआईआर दर्ज की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
ग्वालियर में 4 कांवड़ियों की मौत
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार देर रात एक बेकाबू तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे आधा दर्जन कांवड़ यात्रियों को रौंद दिया। जिसमें चार कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी है। हादसा शिवपुरी लिंक रोड पर शीतल तिराहा पर हुआ। भदावना से जल भरकर ला रहे ये सभी कांवड़ यात्री ग्वालियर जिले के सिड़ाना गांव के रहने वाले हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
SDM ने समाजसेवी को दी धमकी
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सबलगढ़ में जनसुनवाई के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एसडीएम अरविंद माहौर ने अपना आपा खोते हुए एक समाजसेवी को न केवल थप्पड़ मारने की धमकी दी, बल्कि उन्हें धक्के देकर जनसुनवाई से बाहर भी निकलवा दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सबलगढ़ में बुधवार को हुई जनसुनवाई में रामपुर निवासी समाजसेवी धर्मेंद्र चतुर्वेदी, जिन्हें लोग ‘अन्ना हजारे’ के नाम से भी जानते हैं, एक शिकायत लेकर पहुँचे थे। उनकी शिकायत थी कि शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के युवक-युवतियों के ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) प्रमाणपत्र बनवाने में देरी हो रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर
संयुक्त पंजीयक 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के सागर में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने सहकारिता विभाग के संयुक्त पंजीयक शिवेंद्र देव पांडे को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। EOW की डीएसपी उमा नवल आर्य ने बताया कि छतरपुर निवासी शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि शिवेंद्र पांडे ने सेल्समैन के पद के लिए अनुशंसा करने के एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें