MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 24 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
करोड़पति सौरभ शर्मा और शरद जायसवाल की जमानत याचिका खारिज
मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके साथी शरद जायसवाल की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। बुधवार को ईडी की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने दोनों पक्ष प्रवर्तन निदेशालय के वकील और सौरभ-शरद के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद फैसला एक दिन के लिए सुरक्षित रखा था। विशेष न्यायाधीश सचिन कुमार घोष की अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
डेटा प्राइवेसी पर हाईकोर्ट सख्त
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में मोबाइल ऐप से निजी जानकारी चुराने की आशंका वाली जनहित याचिका पर जबलपुर HC ने केंद्र, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और मोबाइल कंपनी शाओमी से 4 हफ्तों में जवाब मांगा है। याचिका में कहा, मोबाइल में इंस्टॉल ऐप यूजर की जानकारी किससे साझा कर रहे हैं, इसका पता नहीं चलता। इससे साइबर ठगी, राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है। पढ़ें पूरी खबर
लापता हुए हिंदू संत स्वामी रामनरेशाचार्य
मध्य प्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। ट्रेन में भोपाल से जबलपुर आ रहे हिंदू संत जगदगुरु रामानन्दाचार्य स्वामी रामनरेशाचार्य अचानक लापता हो गए हैं। जिसके बाद से हड़कंप मच गया है। संत रामनरेशाचार्य के सुरक्षा कर्मियों ने GRP थाने में इसकी FIR दर्ज करवाई है। सूचना के बाद जीआरपी पुलिस में भी हड़कंप मच गया है। पढ़ें पूरी खबर
फिर उठी जैविक कपास घोटाला जांच की मांग
राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने जैविक कपास के प्रमाणीकरण में अनियमितताओं के मामले में कार्रवाई की मांग की है. दिग्विजय सिंह ने बताया कि जैविक कपास के प्रमाणीकरण में अनियमितताओं के मामले में सरकार ने जांच कराई थी और कई एजेंसियों को निलंबित किया था. लेकिन आश्चर्यजनक रूप से, इन एजेंसियों को कुछ ही समय बाद बहाल कर दिया गया. पढ़ें पूरी खबर
आतंकी संगठन अल सूफा के टेररिस्ट को NIA जयपुर लेकर रवाना
सीरियल ब्लास्ट के जरिए जयपुर को दहलाने की साजिश रचने वाले आतंकी संगठन अल सुफा के आतंकी फिरोज उर्फ सब्जीवाला को एनआईए की टीम जयपुर लेकर रवाना हो गई है। आतंकी फिरोज को एमपी पुलिस ने रतलाम से गिरफ्तार किया था। पढ़ें पूरी खबर
पुलिस चौकी से विवाहिता को किया अगवा
जबलपुर. शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस चौकी से कुछ लोगों ने विवाहिता को अगवा कर लिया. इस मामले में युवक और उसके परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ऐसे में एएसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर
आतंकियों के हौसले बढ़ाने में राहुल गांधी जैसे नेता जिम्मेदार- उमा भारती
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश के लोगों में आक्रोश है। जगह-जगह इस घटना को लेकर प्रदर्शन कर आतंकियों और उसे शरण देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने ट्वीट कर कहा कि आतंकवादियों के हौसले बढ़ाने के लिए राहुल गांधी जैसे वह सभी नेता जिम्मेदार हैं, जो धारा 370 को हटाए जाने का विरोध करते रहे। पढ़ें पूरी खबर
भस्म आरती में सम्मिलित होने वाले श्रद्धालुओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था प्रारंभ
श्री महाकाल मंदिर उज्जैन दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष व कलेक्टर रोशन कुमार सिंह के मार्गदर्शन में श्रद्धालुओं के लिए आज से अन्नक्षेत्र में प्रतिदिन भस्म आरती के बाद सुबह 6 से 8 बजे तक निःशुल्क अल्पाहार सुविधा का आरंभ किया गया। जिसमें पोहे वितरण की व्यवस्था की गई है। पढ़ें पूरी खबर
आतंकी हमले के बाद टूरिज्म सेक्टर में भारी गिरावट
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद टूरिज्म सेक्टर में भारी गिरावट आई है. कश्मीर की यात्रा करने वालों ने अपने टूर बुकिंग कैंसल कराना शुरू कर दिया है. ग्वालियर में करीब रजिस्टर्स 15 टूर एंड ट्रेवल एजेंसी हैं. इन एजेंसी पर आज सुबह से ही कश्मीर यात्रा की बुकिंग रद्द कराने के लिए कॉल आ रहे हैं. एजेंसियों पर अप्रैल की सारी बुकिंग रद्द हो गई है. पढ़ें पूरी खबर
Indore में सुशील नथानियल का आखिरी सफर
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मध्य प्रदेश के इंदौर के सुशील नथानियल को ईसाई रीति रिवाज से दफनाया गया। परिजन अपनों के पार्थिव शरीर देखकर आंसू नहीं रोक पाए। सुशील की पत्नी ताबूत से लिपटकर फफक पड़ी। उन्होंने कहा कि मेरी जान बचाने के लिए अपने सीने पर गोली खाई। मैं अपने पति को जैसा लेकर गई थी वैसा वापस नहीं ला पाई। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें