MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 24 जुलाई को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

मध्यप्रदेश में राशन वितरण प्रणाली में बड़ा बदलाव

मध्य प्रदेश में जनता के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। अब राशन दुकानों से गेहूं ज्यादा और चावल कम मिलेगा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मांग पर केंद्र सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राशन वितरण प्रणाली (PDS) में बड़े बदलाव को मंजूरी दे दी है। नई व्यवस्था के तहत, मध्यप्रदेश को अब 75% गेहूं और 25% चावल की आपूर्ति की जाएगी। पहले जहां प्रत्येक हितग्राही को 3 किलो चावल और 2 किलो गेहूं मिलता था, अब नई व्यवस्था में 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल वितरित किया जाएगा। इस बदलाव से हर महीने राज्य को 1 लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त गेहूं प्राप्त होगा, जिससे गेहूं की कमी की समस्या खत्म हो जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

दो सिर-दो दिल वाली बच्ची का जन्म

 इंदौर के शासकीय महाराजा तुकोजीराव (एमटीएच) अस्पताल में एक दुर्लभ केस सामने आया है। 22 जुलाई की रात एक महिला ने ऑपरेशन से दो सिर वाली बच्ची को जन्म दिया है। जन्म के बाद से बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे NICU में रखा गया है। पढ़ें पूरी खबर

नर्सिंग छात्रा के साथ दरिंदगी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां बीएससी नर्सिंग की प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ बंधक बनाकर रेप का मामला दर्ज हुआ है। यह घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात बागसेवनिया थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता को उसकी सीनियर छात्रा ने जन्मदिन समारोह के बहाने एक फ्लैट में बुलाया था। वहां पहले से मौजूद आरोपी राहुल मिश्रा ने पीड़िता को डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस विधायक की मुश्किलें बढ़ी

विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। उनके निर्वाचन को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका पर ग्वालियर हाईकोर्ट में अहम सुनवाई हुई है। पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत द्वारा दायर की गई इस चुनाव याचिका की सुनवाई के लिए वाद प्रश्न तय कर लिए गए है। साथ ही हाइकोर्ट ने दोनों पक्षों को गवाहों की सूची पेश करने के लिए कहा है। हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व निर्णय और निर्वाचन आयोग के निर्देशों का जिक्र करते हुए यह आदेश दिया है। पढ़ें पूरी खबर

भोपाल रेल मंडल के डीआरएम बदले

भोपाल रेल मंडल में बड़े प्रशासनिक बदलाव के तहत नये मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) की नियुक्ति की गई है। रेलवे बोर्ड ने पंकज त्यागी को भोपाल रेल मंडल का नया डीआरएम नियुक्त किया है। वे निवर्तमान डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी की जगह लेंगे। पढ़ें पूरी खबर

मां के हत्यारे बेटे को फांसी की सजा

मध्य प्रदेश के श्योपुर में मां की हत्या करने वाले बेटे दीपक पचौरी को अपर सत्र न्यायाधीश एलडी सोलंकी की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। कोर्ट ने अपने फैसले में लिखा कि दीपक को तब तक फांसी दी जाए, जब तक उसकी मृत्यु न हो जाए। यह श्योपुर के इतिहास में दूसरा मामला है, जिसमें फांसी की सजा सुनाई गई है। 8 मई 2024 को दीपक ने अपनी मां ऊषा देवी के गायब होने की झूठी रिपोर्ट थाने में दर्ज की थी। पढ़ें पूरी खबर

डिप्टी कमिश्नर पर EOW ने कसा शिकंजा

 आदिम जाति कल्याण विभाग के डिफ्टी डायरेक्टर जगदीश सर्वटे की आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईओडब्ल्यू की कार्रवाई जारी है। गुरुवार को ईओडब्ल्यू की टीम मंडला पहुंची,जहां जगदीश सर्वटे के हाइवे स्थित ढाबा एवं पेट्रोल पंप की जांच की गई। पढ़ें पूरी खबर

दूसरी महिला के साथ पकड़ाया पुलिसकर्मी

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक सब इंस्पेक्टर (SI) को बंधक बनाकर महिलाओं ने जमकर पिटाई की। बताया जा रहा है कि एसआई किसी महिला से मिलने गया था। पुलिसकर्मी को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि घटना सामने आने के बाद पुलिस ने एसआई को छुड़ा लिया। पढ़ें पूरी खबर

भोपाल हाई-प्रोफाइल ड्रग्स कांड

राजधानी भोपाल में ड्रग्स तस्करी के एक हाई-प्रोफाइल मामले ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है। क्राइम ब्रांच की ताबड़तोड़ कार्रवाई में यासीन अहमद नाम के शख्स के नेतृत्व में चल रहे ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। यह नेटवर्क भोपाल के नामी क्लबों, बार और रेस्टोरेंट्स में फैला हुआ था, जहां यासीन VIP पार्टियों के बहाने MD ड्रग्स, कोकीन और चरस की खुलेआम डीलिंग करता था। पढ़ें पूरी खबर

कोचिंग छात्राओं के सामने अश्लीलता

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक कोचिंग पढ़ रही छात्राओं को देखकर मास्टरबेशन करते हुए नजर आ रहा है। युवक की इस अश्लील हरकत को कोचिंग के किसी छात्र ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। यह वीडियो मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बताया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H