MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 24 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

’12th फेल’ IPS मनोज शर्मा से मिलने पहुंचे CM डॉ. मोहन

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म “12वीं फेल” (12th Fail) के रियल हीरो आइपीएस मनोज कुमार शर्मा (IPS Manoj Sharma) और उनकी पत्नी श्रद्धा शर्मा से मुंबई में मुलाकात की। सीएम ने उनके संघर्ष और आईपीएस बनने के पीछे की कड़ी मेहनत की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मनोज शर्मा ने न सिर्फ मुरैना, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया है। पढ़ें पूरी खबर

MP के हर लोकसभा में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने और चिकित्सा शिक्षा व्यवस्था का विस्तार करने की दृष्टि से नए मेडिकल कॉलेज शुरू किए जा रहे हैं। प्रदेश में वर्ष- 2003 तक सिर्फ 5 शासकीय मेडिकल कॉलेज थे। बीते 20 वर्ष में 12 नए मेडिकल कॉलेज शुरू हुए और अब एक साथ 12 अन्य मेडिकल कॉलेज पीपीपी मोड पर प्रारंभ करने की ओर हम बढ़ चुके हैं। जल्द ही प्रदेश में 50 मेडिकल कॉलेज होंगे। पढ़ें पूरी खबर

सुधीर सक्सेना ने नवनियुक्त डीजीपी को दी बधाई

मध्य प्रदेश को नया डीजीपी मिल गया है। 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना को डीजीपी बनाया गया हैं। गृह विभाग ने शनिवार देर रात आदेश जारी कर दिया है। वे 1 दिसंबर को प्रदेश के नए डीजीपी की कमान संभालेंगे। वहीं वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना ने उनके घर जाकर बधाई दी है। पढ़ें पूरी खबर

दतिया पहुंचे बिहार के पूर्व CM लालू यादव

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव मध्य प्रदेश के दतिया पहुंचे। एयरपोर्ट पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने पूर्व सीएम का स्वागत किया। वहीं बिहार के नेता प्रतिपक्ष व लालू के बेटे तेजस्वी यादव भी उनके साथ आए हुए हैं। लालू प्रसाद यादव दतिया में मां पीतांबरा पीठ मंदिर के दर्शन करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- लालू यादव संग पीतांबरा पीठ पहुंचे तेजस्वी यादव: मां बगलामुखी मां के दर्शन कर लिया आशीर्वाद, बिहार चुनाव को लेकर किया ये बड़ा दावा

फिर बेपटरी हुई मालगाड़ी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां आंतरी रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी पटरी से नीचे उतर गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन का एक डिब्बा बेपटरी हो गया। हाल ही में तीसरी रेल लाइन बनाई गई है। यह घटना करीब सुबह 5 बजे की है। हादसे के बाद हड़कंप मच गया। पढ़ें पूरी खबर

निजी अस्पताल में धर्मांतरण

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एबीएम निजी अस्पताल का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मरीज के इलाज की जानकारी मांगने पर अस्पताल प्रबंधन पर अभद्रता का आरोप लगा है। मरीज के परिजनों को धर्मांतरण कराने के मामले में फंसाने की धमकी दी गई। धमकी देने वाली महिला का नाम सुनाली चौकसे बताया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

दुग्ध उत्पादन में होगी वृद्धि

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि देश के कुल दुग्ध उत्पादन का 9 प्रतिशत उत्पादन मध्यप्रदेश में होता है। इसे 20 प्रतिशत तक ले जाने के लिए समन्वित प्रयास किए जाएंगे। प्रदेश के ग्रामों में सहकारिता क्षेत्र को मजबूत बनाकर लक्ष्य प्राप्त किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

धीरेंद्र शास्त्री का अनोखा अंदाज

21 नवंबर से शुरू हुई बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा का आज चौथा दिन है। यात्रा के दौरान उनका अनोखा अंदाज देखने को मिला। उन्होंने जात-पात मिटाओ का संदेश देते हुए दलित बच्चे को अपने हाथों से भोजन कराया। इसका वीडियो भी अब जमकर वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर

Sambhal Jama Masjid Survey को लेकर वीडी शर्मा का बड़ा बयान

उतर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर भड़की हिंसा की आग मध्य प्रदेश तक पहुंच गई है। इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। वक्फ बोर्ड बिल पर पार्लियामेंट में काफी चर्चा हो चुकी है। उम्मीद है पार्लियामेंट्री कमेटी जल्द अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। पढ़ें पूरी खबर

BJP नेता के भाई पर जानलेवा हमला

एमपी के धार जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां बदमाशों ने BJP नेता के भाई पर जानलेवा हमला कर दिया. इतनी ही नहीं उन्होंने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां भी चलाई. इस हमले में बीजेपी नेता का भाई घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. पढ़ें पूरी खबर

बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (krunal pandya) महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार के साथ बाबा महाकाल (Baba Maakal) के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान पुजारी ने उन्हें दर्शन कराए और आशीर्वाद दिया। पढ़े पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे भारतीय क्रिकेटर मयंक और यश: भस्म आरती में हुए शामिल, जलाभिषेक भी किया

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m