MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 24 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
ब्राह्मण की बेटियों पर IAS का विवादित बयान
कर्मचारियों के हित में आवाज बुलंद करने वाले अजाक्स संगठन के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष ने विवादित बयान दे दिया। वरिष्ठ आईएएस संतोष वर्मा ने सवर्णों की बेटियों के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘जब तक उनके बेटे का ब्राह्मण के बेटी से संबंध नहीं बनता, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए’। मंत्रालय सेवा अधिकारी/कर्मचारी संघ ने इस बयान की घोर निंदा की और आईएएस अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
3 बच्चे पैदा करें हिंदू, तीसरे की फीस मैं दूंगा’
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक डॉ. प्रवीण तोगड़िया मध्य प्रदेश के मंडला पहुंचे। जहां उन्होंने संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। वहीं जनसंख्या और हिंदू राष्ट्र को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
सागर की बेटी ने चीन में फहराया तिरंगा
मध्य प्रदेश की बेटी यामिनी मौर्य ने चीन में तिरंगा फहराया हैं। यामिनी ने एशियन जूडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता हैं। इस उपलब्धि से न सिर्फ मध्यप्रदेश, बल्कि पूरे देश का मान अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर बढ़ गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
भगवान की तपस्या करने घर से निकल गया 13 साल का बच्चा
मध्य प्रदेश के शहडोल में एक बेहद संवेदनशील और रहस्यमय घटना ने पूरे इलाके को चिंता में डाल दिया है। 13 वर्षीय धीरेंद्र प्रजापति अचानक घर से गायब हो गया। अगले ही दिन उसके बिस्तर के पास एक चिट्ठी मिली, जिसमें मासूम ने लिखा ‘मां, मैं भगवान की तपस्या करने जा रहा हूं… आप सब अपना ख्याल रखना, मैं ठीक हूं’। यहां पढ़ें पूरी खबर
धर्मेंद्र के निधन पर सीएम डॉ मोहन ने जताया दुख
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर दुख जताया हैं। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र जी का इस दुनिया से जाना, हम सब के लिए कष्टकारी है। शोले जैसी मशहूर फिल्म को जीवनभर कोई भूल नहीं सकेगा। उनके योगदान को देश याद रखेगा। वहीं सीएम ने बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि धर्मेंद्र जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें। यहां पढ़ें पूरी खबर
जबलपुर में रोहिंग्या-बांग्लादेशियों के घुसपैठ का दावा
मध्य प्रदेश के जबलपुर में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के घुसपैठ का दावा किया जा रहा है। सरकारी जमीन पर सैंकड़ों परिवार ने कब्जा कर लिया है। जिसे लेकर हिंदू संगठन ने मोर्चा खोल दिया है। बरेला थाना क्षेत्र के हिनोतिया भोई इलाके ने डेरा डाला हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर
‘SIR’ के बीच चुनाव आयोग दफ्तर पहुंची कांग्रेस
मध्य प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया के बीच कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचा। इस दौरान कांग्रेस ने SIR को लेकर आ रही परेशानियों की शिकायत की। साथ ही तारीख बढ़ाने की भी मांग की। यहां पढ़ें पूरी खबर
‘मिनी ब्राजील’ विचारपुर में जर्मन कोच
फुटबॉल की दुनिया में तेजी से पहचान बना रहा शहडोल का ग्राम विचारपुर, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में मिनी ब्राजील का नाम देकर सम्मानित किया था, अब एक और ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने जा रहा है। दरअसल, जर्मनी के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब FC Ingolstadt 4 के प्रसिद्ध कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ सोमवार को विचारपुर पहुंचे। जहां उन्होंने भ्रमण कर युवा खिलाड़ियों से मुलाकात की और विश्व स्तर का मार्गदर्शन दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर
2025 के 4 बड़ी भर्ती पात्रता परीक्षाएं टली
साल 2025 के चार बड़ी भर्ती पात्रता परीक्षाएं टल गई है। इनमें मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा 2025 के शेड्यूल में बड़ी भर्ती और पात्रता परीक्षा शामिल है। सरकार के इस निर्णय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को झटका लगा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
अब 1 से 5 हजार तक वसूला जाएगा जुर्माना
मध्य प्रदेश के दोपहिया वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर है। अब बगैर हेलमेट के साथ बिना बीमा के वाहनों से 5 हजार तक जुर्माना वसूला जाएगा। यह नियम 26 नवंबर से लागू होगा। इसे लेकर पीटीआरआई (PTRI) ने एक एडवाइजरी जारी की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
नया फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज एक्ट 2025 तैयार
मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में आगजनी और आपात स्थितियों से निपटने के लिए एक नया और सख्त कानून लाने का फैसला किया है। प्रदेश में फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज एक्ट 2025 का ड्राफ्ट तैयार हो गया है, जिसे कैबिनेट की मंजूरी के बाद विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विधेयक के रूप में पेश किया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
MP के 4 श्रद्धालुओं की आंध्रप्रदेश में मौत
आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में रविवार को एक भीषण हादसा हो गया। इसमें खंडवा, खरगोन के श्रद्वालुओं को लेकर जा रही एक टेम्पो ट्रैक्स गाड़ी नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में चार लोगों की मौत हाे गई, इनमें 3 पुरूष और एक महिला है। मृतकों में एक खंडवा और तीन खरगोन के निवासी है। गाड़ी में कुल 9 लोग सवार थे, 5 महिलाएं घायल हैं। सभी यात्री खंडवा-खरगोन जिले के निवासी होकर आपस में रिश्तेदार हैं और 10 नवंबर को तीर्थ दर्शन करने घर से निकले थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
यह भी पढ़ें: जबलपुर में भीषण सड़क हादसाः एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक को मारी टक्कर
2600 रुपए क्विंटल MSP पर होगी गेहूं की खरीदी
मध्यप्रदेश में लंबे समय से चले आ रहे गेहूं खरीदी दर के सस्पेंस का अंत हो गया। सागर जिले के बंडा में आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इस बार प्रदेश में गेहूं की खरीदी 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2585 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है, जो पिछले साल के 2425 रुपये से 160 रुपये अधिक है। इसके ऊपर राज्य सरकार किसानों को 15 रुपये प्रति क्विंटल की प्रोत्साहन राशि देगी। इस तरह कुल खरीदी दर 2600 रुपये प्रति क्विंटल हो जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

