MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार 25 जुलाई को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा एक मरीज के लिए वरदान बन गई, समय रहते एयरलिफ्ट करने से उसकी जान जाने से बच गई। सिंगरौली निवासी संदीप सिंह को अचानक सांस लेने में तकलीफ और किडनी की गंभीर समस्या के चलते नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर बताते हुए तत्काल वाराणसी या लखनऊ जैसे बड़े अस्पताल में रेफर करने की सलाह दी। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण इलाज के लिए बाहर ले जाना मुश्किल था। यहां पढ़ें पूरी खबर
60 फीट गहरी खाई में गिरा CISF का जवान
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है, यहां परासिया में तैनात सीआईएसएफ की टुकड़ी के जवान गुरुवार को तामिया के पातालकोट घूमने गए थे। देर शाम वापसी के दौरान एक दुखद हादसे में जवान सुरेश कुमार मोहरिया की मौत हो गई। तामिया से परासिया मार्ग पर लहगडुआ-अंखावाड़ी के पास जवानों ने अपना वाहन रोका। इसी दौरान सुरेश कुमार लघुशंका के लिए पास की पहाड़ी पर गए, जहां उनका पैर फिसल गया और वे 60 से 80 फीट गहरी खाई में जा गिरे।यहां पढ़ें पूरी खबर
मुस्लिम समाज के लोगों ने उठाई कांवड़
पवित्र सावन मास में रतलाम ने एक बार फिर सौहार्द और भाईचारे की मिसाल कायम की है। शुक्रवार को सावन मास की कृष्ण पक्ष एकम पर निकली भव्य कावड़ यात्रा में न केवल हिंदू भक्तों ने उत्साह दिखाया, बल्कि मुस्लिम समाज के लोगों ने भी कावड़ उठाकर इस भक्ति यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया। रतलाम की गंगा-जमुनी तहजीब का यह नजारा हर किसी को गर्व से भर गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
इंदौर पुलिस का वर्ल्ड रिकॉर्ड
मध्य प्रदेश के इंदौर में ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान को लेकर पुलिस रोजाना कई तरह के कार्यक्रम कर नशे के विरुद्ध अभियान चला रही है। इसी के तहत आज 7100 लोगों द्वारा मानव श्रृंखला बना कर नशे की हानियों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया है, जिसने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
विधानसभा मानसून सत्र की तैयारी पूरी
मध्य प्रदेश विधानसभा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खंडेलवाल की सीट में बदलाव किया गया है। हेमंत अब विधानसभा में पहली पंक्ति में बैठेंगे। मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारी पूरी हो गई है। इस सत्र में विधानसभा सचिवालय को 3377 प्रश्न मिले है। यहां पढ़ें पूरी खबर
राजा रघुवंशी की हत्या वाली जगह पर विशेष पूजा
इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की आत्मा की शांति के लिए शिलांग में पूजापाठ हुई। जिस जगह पर राजा की हत्या की गई थी, वह भाई विपिन रघुवंशी ने विशेष पूजा कराई। विपिन रघुवंशी हत्या के बाद दूसरी बार शिलांग पहुंचे है। यहां पढ़ें पूरी खबर
पूर्व नेता प्रतिपक्ष को मिली जान से मारने की धमकी
मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। गोविंद सिंह को उत्तरप्रदेश से धमकी भरा कॉल आया। कॉलर ने कहा कि ‘तू जल्दी मरने वाला है।’ गोविंद सिंह ने डीजीपी को पत्र लिखकर इस मामले की शिकायत की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
CM डॉ. मोहन ने किया हमीदिया अस्पताल में CT स्कैन और MRI मशीन का लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में नव स्थापित अत्याधुनिक सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार बढ़ रही हैं। खासकर भोपाल, जो एक संभागीय केंद्र और प्रदेश की राजधानी है, यहां स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक आधुनिक बनाया जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
मुश्किलों में घिरे कांग्रेस विधायक
श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। पूर्व मंत्री रामनिवास रावत द्वारा उनके निर्वाचन को शून्य करने की मांग करते हुए दायर की गई चुनाव याचिका के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की दहलीज पर भी काम नहीं आई। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका को खत्म करने के लिए रीबॉक पिटीशन दायर की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। ऐसे में ग्वालियर हाईकोर्ट में इलेक्शन पिटीशन पर सुनवाई जारी रहेगी। 28 जुलाई को इस मामले में सुनवाई होगी। यहां पढ़ें पूरी खबर
कुख्यात बदमाश का शार्ट एनकाउंटर
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस पर गोलियां चलाई, जवाब में पुलिस ने बदमाश पर गोली चलाई। पुलिस की एक गोली बदमाश को जा लगी और वहां घायल हो गया। जिसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश ने कल रात प्लॉट विवाद के चलते एक हवलदार के भाई की गोली मारकर हत्या की थी। इसके साथ ही घायल बदमाश पर आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है। जबकि इस हत्याकांड में बदमाश के तीन साथी फरार है। यहां पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेसियों का अर्धनग्न सत्याग्रह
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में बीते दिनों पवई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत हथकुरी के पिपरिया तिवारी में दलित बस्ती के लिए सड़क न होने की समस्या को समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनलों ने प्रमुखता से उठाया था। इस मुद्दे पर जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पवई के तत्वाधान में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल तिवारी ने पिपरिया तिवारी पहुंचकर रहवासियों की पीड़ा को सुना। उन्होंने कीचड़ भरे मार्ग में अर्धनग्न होकर नारेबाजी के साथ सत्याग्रह किया। प्रशासनिक अधिकारियों के मौके पर न पहुंचने पर उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से घोड़े और बैल को ज्ञापन सौंपा। बाद में तहसीलदार त्रिलोक सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
यासीन की गाड़ी में लगा विधानसभा का पास पत्रकार के नाम से हुआ था जारी
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बहुचर्चित ड्रग्स जिहाद मामले में पुलिस पूछताछ में रोज रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी यासीन अहमद की गाड़ी को विधानसभा का पास जारी हुआ है। यह विधानसभा का पास किसी सौरभ शर्मा नामक पत्रकार के नाम पर जारी किया गया था। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें