MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 25 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

रायसेन में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना पर CM डॉ. मोहन का बड़ा एक्शन

रायसेन में 6 साल की मासूम से दुष्कर्म के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ी नाराजगी जताई है। सीएम ने कड़ा एक्शन लेते हुए एसपी को पुलिस मुख्यालय में अटैच करने के निर्देश दिए। साथ ही टीला जमालपुरा थाना के कार्यवाहक निरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह और मिसरोद थाना के निरीक्षक संदीप पवार को हटाने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी कीमत में लापरवाही बरती नहीं जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

कैबिनेट बैठक में कई फैसलों पर मुहर

मध्यप्रदेश में डॉ मोहन कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुए है। बैठक के बाद नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी मीडिया को दी। यहां पढ़ें पूरी खबर

घर के सामने से दलित दुल्हन की बिंदोली निकलने पर बवाल

एक तरफ जहां जात-पात और ऊंच-नीच का भेद खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में कुछ जगह आज भी ऐसे हैं, जहां दलितों के रास्ते से निकलने पर रोक हो। ऐसा ही एक मामला सामने आया है रतलाम से जहां दलित दुल्हन की बिंदोली निकलने पर कुछ दबंग नाराज हो गए। उन्होंने दुल्हन पक्ष का रास्ता रोककर उन्हें जातिसूचक गालियां दी। जिसके बाद पुलिस की सुरक्षा में दुल्हन को रस्में पूरी करवाई गई। यहां पढ़ें पूरी खबर

MLA संजय पाठक की बढ़ी मुश्किलें

कटनी जिले के विजयराघवगढ़ सीट से बीजेपी विधायक संजय पाठक के खिलाफ हाईकोर्ट सख्त हो गया है। जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में कोर्ट ने अब विधानसभा सचिव के जरिए विधायक को नोटिस तामील करने के निर्देश दिए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

MP SIR: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने उपचार के दौरान नागपुर में तोड़ा दम

मध्यप्रदेश के बालाघाट में बीएलओ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 50 वर्षीय अनिता नागेश्वर का उपचार के दौरान निधन से हड़कंप मच गया। तहसीलदार लालबर्रा के अलावा महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी और सहयोगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मृतिका के निवास पहुंचे। मृतिका के पति और पुत्री ने एसआईआर (SIR) कार्य का लोड होने से तनाव के कारण बीमार होने का आरोप लगाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

तीसरी मंजिल से गिरकर महिला नायब तहसीलदार की संदिग्ध मौत

मध्य प्रदेश के विदिशा में महिला नायब तहसीलदार की मौत से हड़कंप मच गया। विदिशा में पदस्थ कविता तीसरी मंजिल से गिर गई। इस मामले में हत्या या आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

MP भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार जल्द

मध्य प्रदेश भाजपा में लंबे समय से चर्चा में चल रहा प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। सूत्रों के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की नई टीम में निगम-मंडल के आगे-पीछे बड़े स्तर पर बदलाव और विस्तार होने की संभावना है। प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्यों के साथ-साथ विशेष आमंत्रित सदस्यों की नियुक्ति भी होगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

राव पुष्पेंद्र सिंह बने प्रबंध ट्रस्टी

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के प्रबंध ट्रस्टी पद को लेकर कई महीनों से से चला आ रहा पारिवारिक विवाद आखिरकार सुलझ गया है। माननीय न्यायालय खंडवा ने सोमवार को राव पुष्पेंद्र सिंह के पक्ष में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए उन्हें मंदिर ट्रस्ट का प्रबंध ट्रस्टी घोषित किया। बताया जा रहा है कि यह निर्णय लंबे इंतजार के बाद आया है। फैसले के बाद ओंकारेश्वर में उत्साह का माहौल देखा गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

ब्राह्मण बेटियों पर IAS की विवादित टिप्पणी से भड़कीं महिलाएं

अजाक्स प्रांतीय अध्यक्ष और वरिष्ठ IAS संतोष वर्मा के ब्राह्मण बेटियों को लेकर दिए गए विवादित बयान से राजनीतिक माहौल गरमा गया है। वहीं महिलाओं ने भी ऐसे बयान देने वालों के सिर धड़ से अलग करने की बात कही है। इस बीच ब्राह्मण संगठन के पदाधिकारी एमपी नगर थाना पहुंचे। उन्होंने IAS वर्मा के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

फर्जी ID से नाबालिग को फंसाने वाला ‘3 बच्चों का अब्बू’ इब्राहिम गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। लौर थाना क्षेत्र में 16 साल की नाबालिग को इंस्टाग्राम के जरिए प्रेम जाल में फंसाया। आरोपी ने खुद को कुंवारा बताकर शादी का झांसा दिया। नाबालिग को इतना डरा दिया कि वह 9 महीने तक एक कमरे में ‘डर की कैदी’ बनकर रही। उसे धमकाया गया कि अगर उसने परिजनों से संपर्क किया तो वह खुद कानूनी शिकंजे में फंस जाएगी, जिसके चलते वह 8 माह तक बाहरी दुनिया से पूरी तरह कटी रही।इस सनसनीखेज मामले में मोड़ आया, जब परिजनों ने खुद बच्ची का सुराग पुलिस को सौंपा। इसके बाद 3 बच्चों के शादीशुदा पिता सलमान खान उर्फ इब्राहिम को गिरफ्तार कर नाबालिग को दस्तयाब बरामद किया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H