MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 27 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

CM डॉ. मोहन ने UK में निवेशकों को किया आमंत्रित

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने UK यात्रा में मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए लंदन के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ वन-ऑन-वन मीटिंग कर व्यक्तिगत तौर पर निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की. उन्होंने सेक्टर केंद्रित राउंड-टेबल मीटिंग कर निवेश संबंधी विस्तृत चर्चा की. पढ़ें पूरी खबर

इंदौर में लगे पोस्टर से सियासी पारा हाई

मध्य प्रदेश के इंदौर में “गजवा ए हिंद नहीं, अब चलेगा भगवा ए हिंद” और “एक हैं तो सेफ हैं” जैसे पोस्टरों के जरिए साम्प्रदायिक मुद्दा गरमा गया है। इस विवाद पर कांग्रेस नेता के.के. मिश्रा ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इसे सांप्रदायिकता का बीजारोपण करार देते हुए सरकार पर देश में अराजकता और विभाजन की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी खबर

दलित की हत्या से गरमाई सियासत

 मध्य प्रदेश के शिवपुरी में दलित युवक की हत्या से सियासत गरमा गई है। एक तरफ जहां प्रदेश में कांग्रेस नेता इस मामले में सरकार को घेर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी इसे लेकर राजनीति शुरु हो गई। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने तंज कसा कि “एक हैं तो सेफ हैं” का दावा करने वाले दलित को सेफ करने में पूरी तरह विफल हैं। पढ़ें पूरी खबर  

इसे भी पढ़ें- दलित युवक की हत्या का मामलाः CM डॉ. मोहन ने जताया दुख, बोले- क्रूरता और अराजकता के लिए नहीं कोई जगह

ग्वालियर पहुंचे BJP सांसद मनोज तिवारी

बीजेपी सांसद और दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी आज ग्वालियर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रेस वार्ता के जरिए राहुल गांधी को भारत के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा साजिशों का पुलिंदा बताया। वहीं, महाराष्ट्र चुनाव के परिणाम को विपक्ष के गाल पर तमाचा बताया। इसके साथ ही धीरेन्द्र शास्त्री की यात्रा को आज की जरूरत बताया। उन्होंने कहा कि आज व्यास पीठ को राजपीठ सुन रही है। वो दौर चला गया जब अंग्रेजों का डिवाइड एंड रूल चला करता था। इस दौरान उन्होंने अन्य कई मुद्दों पर भी बयान दिया। पढ़ें पूरी खबर

दरगाह पर चला बुलडोजर

मध्य प्रदेश के रतलाम में जावरा फाटक से सेजावता फंटे तक बन रहे फोरलेन बनाने का रास्ता साफ हो गया है। पहलवान बाबा की दरगाह का हिस्सा हटाने पर कोर्ट ने 13 दिन पहले जो स्टे दिया था, उसे मंगलवार को खारिज कर दिया। तहसीलदार का कहना है कि स्टे के कारण दरगाह के आसपास फोरलेन का काम रुक गया था। पढ़ें पूरी खबर

भ्रष्टाचारियों पर मोहन सरकार सख्त

 मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचारियों पर मोहन सरकार सख्त नजर आ रही है। प्रदेश में लोकायुक्त पुलिस ने पहली बार रिश्वतखोरी की शिकायतों के लिए टेलीफोन और मोबाइल नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर मिलने वाली शिकायतों को सुनने और उचित मार्गदर्शन देने के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है। सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

MP Vyapam scam

मध्य प्रदेश के व्यापमं फर्जीवाड़ा मामले में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस आरक्षक भर्ती मामले में सीबीआई की विशेष न्यायालय ने सजा सुनाते हुए सात   आरोपियों को 7-7 साल के कारावास के साथ-साथ 10 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। इस पूरे मामले में एसटीएफ ने मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा साल 2013 के मामले में 16 मई 2015 में चालान पेश किया था। पढ़ें पूरी खबर

New Year पार्टी मनाने वालों पर भड़कीं पूर्व मंत्री

लगभग 1 महीने बाद साल 2024 खत्म हो जाएगा और नए 2025 का आगाज होगा। हर साल 31 दिसंबर की रात लोग जमकर पार्टियां कर जश्न मनाते हैं। पूर्व संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने न्यू ईयर पार्टी को लेकर सवाल उठाते हुए नई पीढ़ी को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि हमारा नया साल गुड़ी पड़वा को आता है। आजकल की युवा पीढ़ी सड़क पर शराब पीकर पड़े रहते हैं। पढ़ें पूरी खबर  

कूनो नेशनल पार्क में दो शावकों की मौत

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक बुरी खबर आई है। दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता ‘निर्वा’ ने शावकों को जन्म दिया था। जिनमें दो शावकों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य की हालत बेहद गंभीर होने या उनकी भी मौत होने की आशंका है। फिलहाल इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। पढ़ें पूरी खबर

ASI समेत 4 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

मध्य प्रदेश के जबलपुर में 4 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। एसपी ने चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है। लापरवाही बरतने पर यह कार्रवाई की गई है। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है… पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m