MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 27 अगस्त को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
खजराना मंदिर समिति ने भक्तों का कराया 2 करोड़ का बीमा
मध्य प्रदेश के इंदौर के खजराना मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया हैं। मंदिर समिति ने खजराना गणेश के भक्तों का इंश्योरेंस करवाया है। मंदिर में भगदड़ या किसी भी आपात स्थिति के लिए 2 करोड़ का बीमा हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर
UP की कंपनी ने MP में भूतों से खरीदी जमीन!
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फर्जी रजिस्ट्री का खुलासा हुआ है। यहां गाजियाबाद की कंपनी ने भूतों से जमीन खरीदकर उनके अकाउंट में पैसे भी भेज दिए। यह पूरा कारनामा किया है दलालों के गिरोह ने जिन्होंने मृत व्यक्तियों के नाम पर बैंक अकाउंट खुलवाए। इसके बाद 150 बीघा जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कर कंपनी को करोड़ों रुपए का चूना लगाया। पूरा मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है। यहां पढ़ें पूरी खबर
श्रद्धा की तलाश में टोटके का सहारा
शहर की श्रद्धा तिवारी के रहस्यमयी तरीके से गायब होने की गुत्थी 3 दिन बाद भी नहीं सुलझ सकी है। जिसके बाद परिजनों ने टोन-टोटके का सहारा लिया है। परिवार ने सोनम रघुवंशी की तरह बेटी के जल्द वापस घर आने के लिए घर के बाहर उसकी उलटी तस्वीर लगाई थी। यहां पढ़ें पूरी खबर
RI साहब का ‘कुत्ता प्रेम’, डॉग गुम होने पर कॉन्स्टेबल की बेल्ट से पिटाई
मध्य प्रदेश के खरगोन से ‘कुत्ता प्रेम’ का बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां रक्षित निरीक्षक (RI) ने अपने डॉग के गुम होने पर कॉन्स्टेबल की कथित तौर पर बेल्ट से पिटाई की। आरोप है कि उसकी पत्नी ने भी पुलिसकर्मी को चप्पल से पीटने की धमकी देते हुए कहा कि अगर वह कुत्ता ढूंढ के नहीं ला पाया तो वह उसकी नौकरी खा जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर
MPPSC ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई काउंटर पिटीशन ली वापस
ओबीसी आरक्षण को लेकर एक बड़ी खबर है। एमपीपीएससी ने 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लगाई काउंटर पिटीशन को वापस ले लिया है। MPPSC ने माफी मांगते हुए काउंटर पिटीशन वापस ली। अब जल्द ही नई पिटीशन दाखिल करेगा। यह पूरा मामला साल 2019 में चयनित ओबीसी अभ्यर्थीयो की ओर से 27 % आरक्षण की मांग से जुड़ा हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर
कलेक्टर को मारने दौड़े बीजेपी विधायक
मध्य प्रदेश के भिंड में बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और भिंड कलेक्टर के बीच तीखा विवाद हो गया। खाद की समस्या को लेकर किसानों के साथ कलेक्टर बंगले के बाहर सुबह से धरना दे रहे विधायक कुशवाह ने कलेक्टर के बाहर आते ही उन पर चोर और कमीशन खोर होने का आरोप लगाया। विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गई। यहां पढ़ें पूरी खबर
2 पन्ने की फोटो कॉपी पर 4 हजार का बिल
shahdol photocopy Bill: मध्य प्रदेश के शहडोल से भ्रष्टाचार के ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसकी चर्चा पूरे देश भर में होने लगी। इसी सिलसिले में एक और चौंकाने वाला मामला जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत कुदरी से सामने आया है। जहां दो पन्ने की फोटो कापी के लिए 4000 रुपये का भुगतान करना दिखाया गया है। ये बिल चर्चाओं में आने के साथ साथ सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
भगवान महावीर स्वामी जी का 21 सौ सिक्कों से श्रृंगार
इन दिनों श्वेताम्बर जैन समाज का पर्युषण महापर्व चल रहा है। जिसके चलते जिनालयों में श्रद्धा और सैलाब के साथ भक्तों की आस्था और भक्ति देखने को मिल रही है। वहीं पर्युषण पर्व के चलते अलग-अलग दिन भगवान की एक से बढ़कर एक रंग रचना श्रृंगार किया जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
ड्रग तस्कर सीमा नाथ की संपत्ति होगी राजसात
मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच ने कुख्यात महिला ड्रग तस्कर सीमा नाथ को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस सीमा नाथ की संपत्ति को राजसात करने की तैयारी में है। इसे लेकर तमाम जानकारियां जुटाई जा रही है। फ्लैट, मकान और सोने चांदी के आभूषण की जानकारी मिली है। यहां पढ़ें पूरी खबर
स्पिरिचुअल कॉन्क्लेव में CM डॉ. मोहन हुए शामिल
स्पिरिचुअल कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भारत की आध्यात्मिक विरासत विश्व के लिए मार्गदर्शक रही है। उन्होंने मंच से महाकाल मंदिर, द्वारका, मथुरा, शिरडी, तिरुपति और आनंदपुर साहिब जैसे धार्मिक स्थलों का उल्लेख करते हुए कहा कि भक्ति और आध्यात्मिक चेतना ही समाज को जोड़ने का सबसे बड़ा माध्यम है। यहां पढ़ें पूरी खबर
रामभद्राचार्य और प्रेमानंद महाराज विवाद पर बोले बाबा बागेश्वर
मुंबई के भिवंडी में बागेश्वर सनातन मठ में मंगलवार को गुरु दीक्षा के दौरान बागेश्वर धाम महाराज ने देश में चल रही संतों के बीच विवाद की चर्चा पर अपनी बेबाक राय रखी। हाल ही में जगतगुरु रामभद्राचार्य और प्रेमानंद महाराज के बीच कथित विवाद पर बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कुछ लोग संतों की बातों को तोड़-मरोड़कर सनातन धर्म को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “कुछ लोगों का काम है आग में घी डालना। दो साधुओं की चर्चा में कुछ लोग आनंद ले रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
उज्जैन में जैन साध्वी के साथ छेड़छाड़ करने वाला ताज मोहम्मद गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के उज्जैन के नमक मंडी क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। उपाश्रय जा रही एक जैन साध्वी के साथ ताज मोहम्मद नामक व्यक्ति ने सरेराह छेड़छाड़ की। घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से फरार हो गया था। यहां पढ़ें पूरी खबर
90 डिग्री ओवरब्रिज पर हाईकोर्ट ने ठेकेदार की ब्लैकलिस्टिंग पर लगाई रोक
राजधानी भोपाल में चर्चा और विवाद का विषय बने 90 डिग्री मोड़ वाले ऐशबाग रेलवे ओवरब्रिज के मामले में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट), भोपाल के निदेशक को निर्देश दिया है कि इस ओवरब्रिज की तकनीकी जांच वरिष्ठ प्रोफेसरों की एक टीम से कराई जाए। जांच रिपोर्ट 10 सितंबर 2025 तक हाईकोर्ट में पेश करने का आदेश दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें