MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 27 जुलाई को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

विधानसभा मानसून सत्र का कल पहला दिन

MP Assembly Monsoon Session: मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र का सोमवार को पहला दिन है। विधानसभा की कार्यसूची जारी कर दी गई है। दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रश्नोत्तर किया जाएगा। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ला, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री निर्मला भूरिया, मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपने-अपने विभागों की अधिसूचना पटल पर रखेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

8 बड़ी कंपनियां ब्लैक लिस्ट

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद नगरीय प्रशासन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। फेक डॉक्युमेंट्स के साथ गलत जानकारी देने वाली 8 बड़ी कंपनियां ब्लैक लिस्ट कर दी गई है। नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त संकेत भोंडवे ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और विभागीय योजनाओं में भ्रष्टाचार, अनियमितता करने वाली कंपनी, ठेकेदार को चिन्हित करें। साथ ही विभागीय जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई भी की जाए। यहां पढ़ें पूरी खबर

भोपाल मेट्रो का ट्रायल रन, CM डॉ. मोहन ने सवारी कर किया निरीक्षण

 इंदौर के बाद अब भोपाल में भी मेट्रो रफ्तार भरेगी। आज इसका टेस्ट रन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसकी सवारी कर निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द काम पूरे करने के निर्देश दिए। पीएम नरेंद्र मोदी अक्टूबर में मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

हरदा कांड पर CM डॉ. मोहन का बड़ा एक्शन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा में राजपूत छात्रावास में हुए लाठीचार्ज की घटना पर सख्त कदम उठाया है। सीएम ने ASP, SDM और SDOP को हटा दिया है। साथ ही कोतवाली टीआई, ट्रैफिक टीआई को नर्मदापुरम आईजी कार्यालय में अटैच कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी में तीन दिन लगातार चलेगा बैठकों का दौर

मध्य प्रदेश बीजेपी में तीन दिन लगातार बैठकों का दौर चलेगा। जिसमें एमपी विधानसभा मानसून सत्र को लेकर चर्चा, विपक्षी हमलों के जवाब में सत्तापक्ष की रणनीति पर चर्चा होगी। साथ ही भाजपा के पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी। वहीं जिला अध्यक्षों से उनके कामकाज का हिसाब मांगा जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

भाजपा नेताओं की मौजूदगी में तालिबानी सजा

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बेराड़ कस्बे में एक युवक को भाजपा नेताओं की मौजूदगी में तालिबानी सजा का मामला सामने आया है। युवक के सिर पर जूता रखकर माफी मंगवाई गई है। मामले की खास बात यह है कि यह पूरा घटनाक्रम पुलिस थाने के सामने घटित हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर

स्वच्छता और चंदेरी साड़ी का जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 124वें एपिसोड में राजधानी भोपाल और चंदेरी की साड़ी का जिक्र किया। सीएम डॉ मोहन यादव ‘मन की बात’ का श्रवण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने महिलाओं से संवाद किया और स्कूल में पौधारोपण भी किया। यहां पढ़ें पूरी खबर

सड़क हादसे में 3 की मौत

मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से सड़क हादसे हो रहे है। इसी कड़ी में प्रदेश के देवास जिले में एक कार खाई गिग गई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई है। इसी तरह सिंगरौली में एक डीजल ले जा रहा टैंकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही लोग डीजल लूटकर ले गए। यहां पढ़ें पूरी खबर

लवे लाइन पर गिरा हाईटेंशन तार

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में रेलवे लाइन पर हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। जिसके चलते रेलवे ट्रैक ठप हो गया। दिल्ली-चेन्नई रूट पर कई ट्रेन रुक गई। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद रेल यातायात बहाल हुई। यहां पढ़ें पूरी खबर

BJP मंडल अध्यक्ष पर BEO को थप्पड़ मारने का आरोप, FIR के बाद पद से दिया इस्तीफा

भिंड में भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा पर बीईओ को थप्पड़ मारने का आरोप है। जिसे लेकर पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। थाने में प्रकरण दर्ज होने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने जिला अध्यक्ष को एक पत्र लिखकर झूठा केस दर्ज कराने की बात कहते हुए त्यागपत्र दे दिया। वहीं जिला अध्यक्ष ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए नीरज शर्मा को पद से मुक्त कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H