MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 27 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

श्योपुर समेत 6 जिलों के किसानों को सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्योपुर जिले के बड़ौदा में आयोजित कार्यक्रम में श्योपुर समेत 6 जिलो के किसानों को फसल क्षति की राहत राशि का वितरण किया। उन्होंने करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन भी किया। पढ़ें पूरी खबर

CM ने मुरैना को दिया तोहफा

सीएम डॉ मोहन यादव ने मुरैना को बड़ा तोहफा दिया हैं। सीएम ने जिले में 162 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। जिसमें आयुर्वेदिक महाविद्यालय भवन, सांदीपनि विद्यालय और तहसील कार्यालय समेत कई विकास कार्य शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर

नए अवकाश नियम गजट नोटिफिकेशन

मध्यप्रदेश वित्त विभाग ने नए अवकाश नियम गजट नोटिफिकेशन जारी किए है। नए नियमों पर कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा ने आपत्ति जताई है। मोर्चा के उपाध्यक्ष रमेश राठौर ने कहा- नए अवकाश नियम 24 नवम्बर 2025 जारी किए गए हैं जिसका नाम मध्य प्रदेश सिविल सेवा अवकाश नियम 2025 है। यह नियम दिनांक 1 जनवरी 2026 से लागू होंगे, नए नियमों में कुछ खास नहीं है। बहुत कुछ पुराने अवकाश नियम जैसा ही है।पढ़ें पूरी खबर

VIT की शिक्षा का होगा शुद्धिकरण

सीहोर में स्थित वीआईटी (VIT) यूनिवर्सिटी की शिक्षा का शुद्धिकरण होगा। मप्र निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद एक्शन लेगी। आयोग के प्रशासनिक सदस्य महेश चंद्र चौधरी ने कहा कि मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया गया है। हॉस्टल क्षमता के हर बिंदू पर जांच हो रही है। वहीं जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर निरीक्षण और समीक्षा करने पहुंची है। इस पर सियासत भी गरमा गई है। कांग्रेस ने कहा कि शेर का शिकार करने मंत्रीजी ने बकरियों को भेजा है। पढ़ें पूरी खबर

राजधानी में ‘वोट चोरी’ को लेकर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

मध्य प्रदेश के साथ ही देश के 12 राज्यों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच राजधानी भोपाल में यूथ कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दफ्तर का घेराव किया। इस दौरान पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी हुई। पढ़ें पूरी खबर

हिंदू राष्ट्र को लेकर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक बार फिर बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू चार बच्चे पैदा करे। संख्या होगी तो खेल होगा। बागेश्वर बाबा ने कहा कि चार में से दो बच्चे अपने पास रखे। एक देश की सेवा के लिए और एक हिंदू राष्ट्र के लिए दे। पढ़ें पूरी खबर

भीमकुंड के महंत ने की आत्महत्या

सागर के बंडा में भीमकुंड के महंत ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद हड़कंप मच गया। वहीं परिजनों ने एक महिला समेत चार लोगों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। साथ ही इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर

सीहोर के VIT यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का निधन

सीहोर के वीआईटी यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर का शव किराए के मकान में मिला है। मृतक की पहचान संगराम केसरी दास (43) पिता पुरन चंद्र दास के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वे वीआईटी कॉलेज में छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक्स पढ़ाते थे। वहीं पुलिस प्रोफेसर की मौत के कारणों की गहनता से जांच कर रही है। पढ़ें पूरी खबर

नक्सली हिडमा के समर्थन में पोस्ट करने वाला गिरफ्तार 

बालाघाट। हाल ही में मारा गया 1 करोड़ से अधिक के इनामी हार्डकोर नक्सली हिडमा के समर्थन में शहीद बताते हुये भ्रामक पोस्ट को सोशल मीडिया में वायरल किया था। मामले में भरवेली थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर निवासी और बिरसा ब्रिगेड भारत का जिलाध्यक्ष सतेंद्र इनवाती को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर

भोपाल में पेड़ों की कटाई और शिफ्टिंग पर हाईकोर्ट का तंज

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच ने भोपाल सहित पूरे प्रदेश में पेड़ों की कटाई और ट्रांसप्लांटेशन के मुद्दे पर कड़ा रुख अख्तियार किया है। कोर्ट ने साफ कहा कि बिना ठोस नीति के “ट्रांसप्लांटेशन” के नाम पर पेड़ों को काटा नहीं जा सकता। रेलवे के विभिन्न प्रोजेक्ट्स के नाम पर 8,000 से ज्यादा पेड़ काटने की तैयारी चल रही है। हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि NGT द्वारा गठित संयुक्त कमेटी की अनुमति के बिना एक भी पेड़ नहीं काटा जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

खाद लेने लाइन में लगी आदिवासी महिला की मौत

गुना जिले के बागेरी खाद वितरण केंद्र पर भारी अव्यवस्था के बीच दो दिन से लाइन में लगी आदिवासी महिला भूरिया बाई की मौत हो गई। बुधवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर

सीहोर में महिला समेत दो की मौत

सीहोर में इंदौर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज (गुरुवार) सुबह लगभग छह बजे कम विजिबिलिटी के कारण एक भीषण सडक़ दुर्घटना हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा दरबार ढाबे के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार सडक़ किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। पढ़ें पूरी खबर

डेढ़ करोड़ की शराब जब्त

राजधानी भोपाल में अवैध शराब को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। डेढ़ करोड़ की अवैध शराब जब्त की है। 12 सौ पेटी अवैध शराब पकड़ी है। नए साल से पहले पुलिस भोपाल के खजुरी थाना क्षेत्र में रात साढ़े तीन बजे अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा। ट्रक में बारह सौ पेटी शराब रखी थी। पढ़ें पूरी खबर

MP के आदिवासियों को कर्नाटक में बनाया बंधक

मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी परिवारों को कर्नाटक राज्य में बंधक बनाने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवारों ने फोनकर उन्हें बंधक बनाने की जानकारी और मदद की गुहार लगाई है। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H