MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 28 अगस्त को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

OBC आरक्षण को लेकर CM डॉ. मोहन यादव ने उठाया बड़ा कदम

मध्यप्रदेश में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 28 अगस्त को बड़ा कदम उठाया। उन्होंने मुख्यमंत्री निवास में सर्वदलीय बैठक बुलाई। जिसमें तय किया गया कि किसी भी कीमत पर राज्य में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण दिया जाएगा। इस बात पर सभी दल एकमत दिखाई दिए। इस सर्वदलीय बैठक में सभी पक्ष-विपक्ष ने मिलकर संकल्प भी पारित किया। पढ़ें पूरी खबर

अनुराग जैन को मिला एक्सटेंशन

मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। अनुराग जैन को एक बार फिर एक्सटेंशन मिला हैं। वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अनुराग जैन को बधाई दी हैं। सीएम ने कहा कि कार्यकाल को एक वर्ष बढ़ाए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं। पढ़ें पूरी खबर

विधायक के बेटे के बंगले में मिला युवती का शव

विधायक के बेटे के बंगले में एक युवती का शव मिला है। बताया जा रहा है कि युवती फांसी के फंदे पर लटकी मिला। उसका शव पेड़ पर लटका था। चेहरे पर चोट के निशान भी मिले है। लाश मिलने से पूरे जिले समेत प्रदेशभर में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर

कथावाचक बाल विहारी शास्त्री पर मामला दर्ज

शिवपुरी जिले के भौंती क्षेत्र में कथा वाचन के दौरान कथावाचक बाल विहारी शास्त्री पर समाज विशेष और भारतीय संविधान के खिलाफ टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने आपत्ति जताई एवं पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पढ़ें पूरी खबर

मछली गैंग पर मानव अधिकार आयोग सख्त

राजधानी भोपाल में बहुचर्चित ड्रग्स मामले के आरोपी मछली गैंग पर मानव अधिकार आयोग ने सख्त रवैया अपनाया है। मामले में मत्स्य विभाग की संलिप्तता भी उजागर हुई है। मानवा अधिकार आयोग ने हथाई खेड़ा डैम, चंदेरी डैम को लेकर मछली व्यापार के मामले में मत्स्य विभाग के अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन

सीहोर में जिला कांग्रेस ने किसानों की समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। फसल बीमा राशि, खाद की किल्लत और 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज कराया। बस स्टैंड से शुरू हुआ जुलूस कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचा, जहां कार्यकर्ताओं ने हाथों में कटोरा लेकर खाद और बीमा राशि की भीख मांगने का प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया। पढ़ें पूरी खबर

मध्यप्रदेश बनेगा आयुर्वेद हब

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मेडिकल पॉलिसी के तहत मध्यप्रदेश को आयुर्वेद हब बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। अगले 18 महीनों में प्रदेश में 8 नए आयुर्वेद कॉलेज स्थापित किए जाएंगे, जो आयुर्वेद चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगे। इन कॉलेजों की स्थापना सागर, शहडोल, नर्मदापुरम, बालाघाट, मुरैना, झाबुआ और शुजालपुर में होगी। इसके अलावा, डिंडौरी में जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से एक आयुर्वेद कॉलेज बनाया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

MP व्यापम फर्जीवाड़ा: 122 आरोपियों पर तय होंगे आरोप

एमपी में बहुचर्चित व्यापम फर्जीवाड़ा 2013 मामले में अब सुनवाई की प्रक्रिया तेज हो गई है। इस मामले में सीबीआई कोर्ट में 3 जुलाई को चालान पेश किया गया, जिसमें 122 आरोपियों पर आरोप तय किए जाने की तैयारी है। यह मामला 2013 में तब सामने आया था, जब ग्वालियर के झांसी रोड थाने में व्यापम घोटाले को लेकर FIR दर्ज की गई थी। पढ़ें पूरी खबर

इंदौर कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

इंदौर जिला कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसले में पांच वकीलों को हत्या के प्रयास के मामले में दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्रीकृष्ण डागलिया ने सोमवार को इस मामले में आदेश पारित किया। अदालत ने चार वकीलों को सात-सात साल की कठोर कैद और 90 वर्षीय वकील पुरुषोत्तम राय को तीन साल की सजा सुनाई। यह पहली बार है जब हत्या के प्रयास की धारा 307/34 में एक साथ पांच वकीलों को दोषी ठहराया गया है। पढ़ें पूरी खबर

MP के सभी सरकारी-निजी स्कूलों में नया अभियान

एमपी के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में सरकार नया अभियान चलाएगी। प्रदेश में एक सिंतबर से हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कैंपेन शुरू होगा। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर

आरक्षक ने जहर खाकर की आत्महत्या

धार जिले के गंधवानी पुलिस लाइन में एक दुखद घटना सामने आई है। गंधवानी पुलिस लाइन में रह रहे आरक्षक दिनेश भवदीया, पिता चंपालाल भवदीया ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यह मामला गंधवानी थाना क्षेत्र का है, जहां दिनेश टांडा थाने में आरक्षक के पद पर कार्यरत थे। पढ़ें पूरी खबर

इंदौर में सिलेंडर ब्लास्ट से दहला इलाका

इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में 60 फीट रोड पर स्थित श्रीनाथ स्टील दुकान में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। दुकान में गैस सिलेंडर रिफिलिंग के दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुकान बर्तनों के कारोबार की आड़ में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम करती थी। पढ़ें पूरी खबर

दर्दनाक हादसे में प्रधान आरक्षक की मौत

जबलपुर में अंधमूक बाईपास के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पुलिस विभाग को झकझोर कर रख दिया। यह हादसा उस समय हुआ जब यादव कालोनी पुलिस चौकी की एक टीम लड़की भगाने के एक आरोपी को पकड़ने के लिए जा रही थी। तेज रफ्तार बोलेरो ने पुलिस की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे प्रधान आरक्षक अभिषेक शिंदे की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दुखद मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर

वैष्णो देवी मंदिर के ट्रैक पर भूस्खलन: मृतकों में MP के 2 लोग शामिल

जम्मू कश्मीर के मां वैष्णो देवी मंदिर के ट्रैक पर हुए भूस्खलन में कई लोगों की मौत हो गई। इन मृतकों में मध्यप्रदेश के मंदसौर के रहने वाले दो लोग भी शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर

शराब कंपनी ‘पेरनोड रिकार्ड’ को बड़ा झटका

देश की सुप्रसिद्ध शराब निर्माता कंपनी पेरनोड रिकार्ड को सुप्रीम कोर्ट से एक अहम ट्रेडमार्क मामले में बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने कंपनी की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उसने जेके एंटरप्राइजेज की व्हिस्की ब्रांड ‘लंदन प्राइड’ के खिलाफ ट्रेडमार्क उल्लंघन का आरोप लगाया था। पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी-कांग्रेस के 19 पार्षदों समेत उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार नगर पालिका के कांग्रेस और बीजेपी के 19 पार्षदों समेत उपाध्यक्ष ने सामूहिक इस्तीफा दिया। सभी पार्षद बैंड बाजे के साथ जुलूस निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपने पदों से रिजाइन दे दिया। बताया जा रहा है कि सभी पार्षद नगर पालिका अध्यक्ष की हठधर्मिता और करप्शन से त्रस्त थे। जिसके चलते अपने पार्षद पद से इस्तीफा दे दिया। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H