MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 28 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

प्राचीन मंदिर में दिखे विचित्र पक्षी

एमपी के नरसिंह मंदिर में मिले विचित्र पक्षियों का जोड़ा अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसने लोगों के बीच कौतूहल का माहौल बना दिया है। वायरल वीडियो में मंदिर की गुंबद पर स्थित एक पुराने, खंडहरनुमा कमरे में दो दुर्लभ सफेद रंग के पक्षी दिखाई दे रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

ऑपरेशन सिंदूर को देखते हुए बढ़ेगी MP के मंदिरों की सुरक्षा

नए साल को लेकर मध्यप्रदेश डीजीपी ने ऑपरेशन सिंदूर को देखते हुए मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए। कैलाश मकवाना ने कहा कि पहलगाम घटना और ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के मद्देनजर मॉल, बाजार, होटल, रिसॉर्ट, पिकनिक स्पॉट पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात करें। नए साल पर जश्न में हुड़दंग करने पर कार्रवाईकी जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

उमंग सिंघार का प्रधानमंत्री स्किल इंडिया स्कीम में घोटाले का आरोप

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रधानमंत्री के स्किल इंडिया स्कीम में घोटाले का आरोप लगाया है। CAG रिपोर्ट के हवाले से उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- प्रधानमंत्री के स्किल इंडिया स्कीम में 9200 करोड़ का घोटाला हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर

दुष्कर्म के आरोपी पार्षद पति पर FIR दर्ज

सतना के रामपुर बघेलान से सत्ता के नशे में चूर भाजपा पार्षद पति पर महिला को प्रताड़ित करने और उसे धमकियां देने के आरोप लगा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में आरोपी खुलेआम महिला को अपशब्द और अपनी रसूख की धौंस जमाते हुए नजर आ रहा है। पीड़िता की शिकायत और वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

CWC की बैठक में उठा MP स्लीपर सेल का मुद्दा

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की दिल्ली में CWC (कांग्रेस वर्किंग कमेटी) की बैठक में मध्यप्रदेश के स्लीपर सेल का मुद्दा उठा है। मुद्दे के प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उठाया था। इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

हाथों से उखड़ गई सड़क

मध्य प्रदेश के उज्जैन से भ्रष्टाचार का ताजा उदाहरण देखने को मिला। जहां बड़नगर तहसील में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किए गए सड़क मरम्मत कार्य की पोल खुल गई। बड़नगर मुख्य मार्ग से ग्राम पीपलू और दोतरू को जोड़ने वाली करीब 5.5 किलोमीटर लंबी सड़क के डामर को ग्रामीण अपने हाथों से उखाड़ते हुए दिखे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

खाना नहीं मिला तो पत्नी को मार डाला

कहते हैं शराब इंसान से उसकी इंसानियत छीन लेती है और कई बार पूरे परिवार को तबाही के मुहाने पर ला खड़ा करती है। ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के बरहा गांव से सामने आया है। नशे में धुत्त पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर जुर्म छुपाने के लिए मौत की झूठी कहानी गढ़ डाली। उसकी झूठी कहानी में साली ने पानी फेर दिया, जिससे वह सलाखों के पीछे पहुंच गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

श्री राम को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाला अरुणेश कुशवाहा गिरफ्तार

श्री राम समेत भगवानों को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले छात्र अरुणेश कुशवाहा को जसो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी RGPV का छात्र है। जिसे विवादों के बाद प्रबंधन ने सस्पेंड कर दिया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H