MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 26 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
सियासी बवाल के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ पहुंचे महू
पूरे देश में संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचे। इंदौर जिले के महू में बाबा साहेब अंबेडकर स्मारक स्थल पर माल्यार्पण किया। रक्षा मंत्री के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी मौजूद रहे। पढ़ें पूरी खबर
52 किलो सोना मामला, लोकायुक्त की जानकारी पर उठे सवाल
मध्यप्रदेश के बहुचर्चित 52 किलो सोना और करोड़ों नकदी मामले में रोज रोज नए खुलासे हो रहे है। इसी कड़ी में आरटीओ (RTO) के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामले में लोकायुक्त की जानकारी पर सवाल उठे है। उनके कई ठिकानों पर रेड में करोड़ों की संपत्ति मिली थी जबकि कोर्ट में 55 लाख रुपये की संपत्ति बताई है। पढ़ें पूरी खबर
भाजपा के पितृ पुरुष व पूर्व विधायक का निधन
खरगोन से बीजेपी के पूर्व विधायक का निधन हो गया। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई। बीजेपी नेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
MP में छापेमार कार्रवाई के बीच तबादला
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में छापेमार कार्रवाई के बीच तबादला किया गया है। एमपी लोकायुक्त पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। अधिकारियों के साथ आरक्षकों का ट्रांसफर किया गया है। दो दर्जन से ज्यादा आरक्षकों को इधर से उधर किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर
MP सोयाबीन उत्पादन में देश में पहले पायदान पर
शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश सोयाबीन उत्पादन में देश में पहले नंबर पर है। महाराष्ट्र और राजस्थान को पीछे छोड़ एमपी सबसे बड़ा उत्पादक राज्य बना है। प्रदेश के सोयाबीन के रकबे में लगभग दो प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्तमान में प्रदेश में सोयाबीन का रकबा 66 लाख हेक्टेयर से अधिक है। पढ़ें पूरी खबर
गुना में 16 घंटे बाद बोरवेल से निकले सुमित ने तोड़ा दम
मध्य प्रदेश के गुना में 16 घंटे बाद बोरवेल से निकला 10 साल का मासूम जिंदगी की जंग हार गया। डॉक्टरों ने अस्पताल में सुमित मीणा को मृत घोषित कर दिया। कल शाम 4 बजे बोरवेल में गिरे बच्चे को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने आज सुबह कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला था। पढ़ें पूरी खबर
इंदौर पहुंचे अवधेशानंद गिरि
राष्ट्रीय संत अवधेशानंद गिरि महाराज अपने एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने अनुयायियों से मुलाकात की। इंदौर एयरपोर्ट पर सैकड़ों की संख्या में उनके अनुयायी पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया। अवधेशानंद ने पिछले दिनों संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा मंदिर मस्जिद पर दिए बयान का समर्थन किया है। पढ़ें पूरी खबर
पूर्व सांसद गिरफ्तार
बालाघाट से पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को गिरफ्तार गिया गया है। नेताजी पर खरीदी केंद्र प्रभारी से मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगा है। इसके साथ ही तीन अन्य लोगों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। पढ़ें पूरी खबर
रेप के आरोपी बीजेपी नेता ने किया सरेंडर
रेप केस में फरार चल रहे बीजेपी नेता जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी ने शनिवार को शमशाबाद विधानसभा के नटेरन थाने में सरेंडर कर दिया है। पुलिस पिछले तीन हफ्ते से आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था। आखिरकार आरोपी ने शनिवार को खुद ही सरेंडर कर दिया। इसके पहले उसने वीडियो जारी कर अपने आपको को निर्दोष बताया था। पढ़ें पूरी खबर
पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
एमपी के नीमच जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू विवाद और चरित्र शंका के चलते पति ने पहले पत्नी को मौत के घाट उतारा, फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने के पहले आरोपी पति ने वीडियो भी वायरल किया है। पढ़ें पूरी खबर
थाना प्रभारी निलंबित
देवास जिले के सतवास में पुलिस कस्टडी में मौत मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने मामले में थाना प्रभारी आशीष राजपूत की गंभीर लापरवाही मानते हुए उसे निलंबित कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
MP की फार्मा कंपनी में सोने से भी महंगे केमिकल की चोरी
भिंड में सन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कंपनी के वेयरहाउस से कीमती रोडियम ऑक्टोनोएट डाईमर की चोरी हो गया। 0.833 किलोग्राम ( 800 ग्राम) रोडियम गायब हुआ है जिसकी कीमत 16 लाख 20 हजार रुपए है। इस मामले में सुरक्षा में लगे 7 कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। पढ़ें पूरी खबर
जुआ पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला
ग्वालियर में जुआ पकड़ने गई पुलिस टीम पर जुआ खेल रहे जुआरियों ने हमला कर दिया। जिसमें एक एएसआई के सिर में चोट आई है। टीम ने अपनी जान बचाते फोर्स को बुलाया तब तक जुआरी मौके से फरार हो गए। हमला करने वालों में डकैत दयाराम गडरिया गैंग का रिश्तेदार भी है। पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक