MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 3 जनवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
पं. प्रदीप मिश्रा ने भगवान ‘शिव’ से की RSS की तुलना
प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। सीहोर में एक कार्यक्रम के दौरान प्रदीप मिश्रा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना भगवान शिव से कर दी। उनके इस बयान के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
इंदौर में ‘जहरीले पानी’ से मौतों पर 11 जनवरी को कांग्रेस का प्रदर्शन
मध्य प्रदेश के इंदौर में ‘जहरीले पानी’ से हुई मौतों को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। अब कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर 11 जनवरी को प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
झारखंड की तर्ज पर MP में ई-कैबिनेट मॉडल
मध्य प्रदेश अब डिजिटल प्रणाली की ओर बढ़ता जा रहा है। मंत्रालय में ई-फाइल के बाद अब कैबिनेट बैठक में भी ई-मॉडल अपनाया जाएगा। झारखंड की तर्ज पर यह नवाचार किया जा रहा है, जिससे सारी प्रक्रिया पेपरलेस होकर टेबलेट में ही मिलेगी। यहाँ पढ़ें पूरी खबर
किन्नर बन सकेंगे आरक्षक और सब इंस्पेक्टर
मध्यप्रदेश के किन्नर (थर्ड जेंडर) के लिए अच्छी खबर है। घर परिवार और समाज से तिरस्कार झेलने वाले किन्नर अब आरक्षक और सब इंस्पेक्टर बन सकेंगे। गृह विभाग ने मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती नियमों में संशोधन किया है। इस आशय की अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित हो चुकी है। यहाँ पढ़ें पूरी खबर
नाबालिग का किडनैप कर रेप
राजधानी भोपाल से नाबालिग से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां आरोपी ने युवती को बहला-फुसलाकर किडनैप किया। फिर बंधक बनाकर उससे जबरन शादी कर ली। हद तो तब हो गई जब हैवान ने गर्भवती होने पर पीड़िता का अबॉर्शन करवा दिया। पीड़िता की शिकायत पर हबीबगंज पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
दतिया की संस्कृति गुप्ता ने थांग-ता मार्शल आर्ट में गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास
मध्य प्रदेश के दतिया जिले की बेटी संस्कृति गुप्ता ने असम के गुवाहाटी में आयोजित नेशनल गेम्स प्रतियोगिता में थांग-ता मार्शल आर्ट की तलवारबाजी स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर जिले सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। यहाँ पढ़ें पूरी खबर
हमीदिया अस्पताल में अमानवीयता
राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल से संचालित निजी एम्बुलेंस संचालकों का अमानवीय और घिनौना चेहरा सामने आया है। एक मासूम बच्ची की मौत के बाद भी इनका दिल नहीं पसीजा और परिजनों से पैसे कमाने की कोशिश की गई। यहां पढ़ें पूरी खबर
भोपाल मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर की समय-सारणी में संशोधन
यात्री संख्या के रुझान के आधार पर भोपाल मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर की समय-सारणी में संशोधन हुआ है। यात्रियों की संख्या और आवागमन के रुझान के विश्लेषण के आधार पर, MPMRCL ने एम्स (AIIMS) और सुभाष नगर मेट्रो स्टेशनों के बीच चलने वाली मेट्रो ट्रेन की समय-सारणी में संशोधन किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
भड़काऊ और सांप्रदायिक पोस्ट पर कमेंट करना पड़ेगा भारी
सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक या भड़काऊ पोस्ट करने वालों के साथ-साथ उन पर कमेंट करने, लाइक करने या शेयर करने वालों पर भी अब सख्त कार्रवाई होगी। भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। इस आदेश का मकसद समाज में वैमनस्यता और तनाव को रोकना है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


