MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 3 मार्च को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

CM डॉ. मोहन ने रुद्राक्ष महोत्सव में लिया हिस्सा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सीहोर में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबरेश्वर धाम पहुंचे। जहां सीएम ने रुद्राक्ष महोत्सव में हिस्सा लिया और शिव महापुराण कथा सुनी। उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश सरकार हमेशा कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी के साथ है। लाखों भक्त इनकी कथा में आते हैं। प्रयागराज के बाद ऐसा लग रहा है कि एक छोटा कुंभ सीहोर में लगा हुआ है।” पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- साउथ कोरिया के ECDS ग्रुप ने CM डॉ मोहन से की मुलाकात: उज्जैन के मेडिकल डिवाइस पार्क में इकाई लगाने दिया प्रस्ताव, एविएशन-सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भी करेगा निवेश

MP कराएगा जम्मू-कश्मीर के निकाय चुनाव

 जम्मू-कश्मीर में आने वाले दिनों में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव कराने का बीढ़ा मध्य प्रदेश ने उठा लिया है। इसके लिए मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग और जम्मू एवं कश्मीर राज्य निर्वाचन आयोग के बीच एमओयू साइन हुआ है। इस करार के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर को मध्य प्रदेश करीब सात हजार ईवीएम देगा और पोलिंग स्टाफ को ट्रेनिंग भी दिलाएगा। पढ़ें पूरी खबर

कुबेरश्वर धाम में 3 श्रद्धालुओं की मौत

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के कुबरेश्वर धाम में आज सोमवार प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान एक श्रद्धालु की मौत हो गई। मृतक महिला गुजरात की रहने वाली थी। तीन दिनों के भीतर यह तीसरी घटना है। इससे पहले मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु दम तोड़ चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर

Dindori में EOW का छापा

मध्य प्रदेश के डिंडोरी से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जबलपुर की ईओडब्ल्यू टीम ने आदिम जाति सेवा सहकारी लैम्पस सरहरी में छापेमार कार्रवाई की है। 10 सदस्यीय टीम के साथ डीएसपी स्वर्णजीत सिंह धामी दस्तावेज खंगालने में जुटे हुए हैं। डिंडोरी विकासखंड क्षेत्र के आदिम जाति सेवा सहकारी लैम्पस सरहरी में जांच जारी है। पढ़ें पूरी खबर

साढ़े चार लाख से ज्यादा कर्मचारी अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल की तैयारी में

मध्य प्रदेश में 10 मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के बाद शासन की सभी व्यवस्थाएं एकदम ठप हो सकती है। प्रदेश के साढ़े चार लाख से ज्यादा कर्मचारी अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल पर जाने की तैयारी में है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को अपनी 09 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर कर्मचारी संगठन ने चेतावनी दी है। पढ़ें पूरी खबर

IAS मोहम्मद सुलेमान का VRS मंजूर

 मध्य प्रदेश के सीनियर आईएएस अफसर मोहम्मद सुलेमान का VRS मंजूर कर लिया गया है। 10 दिन बाद (13 मार्च) को मंजूर करने बाद उन्हें सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

छिंदवाड़ा सांसद ने कमलनाथ को दी चेतावनी

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हर्रई आईटी पर भाजपा का बिल्ला लगाकर काम करने का आरोप लगाया था. वहीं अब छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू ने कमलनाथ को चेतावनी देते हुए कहा कि जिस दिन वर्दी आपकी धुलाई करेगी, उस दिन आप सोच लीजिए कहां जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी नेता गिरफ्तार: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पार्टी ने किया निष्कासित

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. इस मामले में आरोपी भाजपा नेता संजय यादव को एसपी ऑफिस के गेट से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद पार्टी ने उसे निष्कासित कर दिया है. इधर, कांग्रेस विधायक एमपी दफ्तर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मांग की है. साथ ही आरोपी के होटल को गिराने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- एक और नाबालिग बनी दरिंदगी का शिकार: मुंह दबाकर खेत में ले गया आरोपी, जान से मारने की धमकी देकर बनाया हवस का शिकार

दुल्हन अपहरण कांड में बड़ा खुलासा

मध्य प्रदेश के गुना में नेशनल हाइवे से दुल्हन का अपहरण करने वाले 5 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। GPS की मदद से कार को ट्रेस किया गया। जिसके बाद सभी को देवास के टोंक से दबोचा गया। युवती ने किसी को भी पहचानने से इनकार कर  दिया है। पढ़ें पूरी खबर

पूर्व विधायक के बेटे ने जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास

मध्यप्रदेश के देवास जिले के बीजेपी के पूर्व विधायक के बेटे ने जहर खाकर सुसाइड की कोशिश की है। उसे इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। उसके पास से चार पेज का सुसाइड नोट मिला है जिसमें पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, साथ ही लिखा है कि कभी शादी मत करना। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H