MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 3 सितंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

उप लोकायुक्त बने नरेंद्र प्रताप सिंह

नरेंद्र प्रताप सिंह को मध्य प्रदेश का उप लोकायुक्त नियुक्त किया गया है। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने उनकी नियुक्ति की है। मध्य प्रदेश लोकायुक्त, उप-लोकायुक्त अधिनियम की धारा 3 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्यपाल ने उन्हें प्रदेश का उप-लोकायुक्त बनाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

20 करोड़ की GST चोरी का खुलासा

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में EOW और GST की छापामार कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान बैढ़न के कर सलाहकार (Tax Advisor) अनिल कुमार शाह से 20 करोड़ की GST चोरी का खुलासा हुआ है। जो फर्जी इनवॉइस के जरिए फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया करता था। यहां पढ़ें पूरी खबर

छापे से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़े

राजधानी में GST का छापा: सिक्योरिटी सर्विस संचालक के ठिकानों पर दबिश, करोड़ों की टैक्स चोरी की मिली थी शिकायत

Bhopal IT Raid: साइंस हाउस कंपनी के टैक्स चोरी का खुलासा, विदेशी लिंक-बोगस बिलिंग और सप्लाई का इनपुट, 1 करोड़ नगद जब्त, 20 बैंक खाते-20 लॉकर सील

मंदसौर में ED का छापा: पूर्व जिला आबकारी अधिकारी के घर सुबह 4 बजे दी दबिश, 8 दिन पहले ही हुआ था ट्रांसफर

भोपाल में IT की कार्रवाई जारी: करोड़ों की टैक्स चोरी के दस्तावेज जब्त, कल मेडिकल कारोबारी के ठिकानों पर मारा था छापा

3 करोड़ की ज्वेलरी से गणपति का श्रृंगार

देश भर में गणेश उत्सव पर अलग-अलग रूप में गणपति की प्रतिमा बैठाई गई। इसी तरह बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भी गणेश जी की अद्भुत मूर्ति विराजित की गई है। जिसमें वह सराफा कारोबारी की तरह नजर आ रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

शारिक मछली को छुड़वाने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सदस्य के घर पहुंचा बिजनेस पार्टनर

राजधानी भोपाल के है प्रोफाइल ड्रग तस्कर और यौन शोषण के आरोपी शारिक मछली समेत पूरे परिवार पर एमपी सरकार की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। लेकिन शारिक मछली को बचाने अब दिल्ली तक दौड़ लगाई जा रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक शख्स खुद को गैंग का बिजनेस पार्टनर बताकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सदस्य के घर पहुंच गया। इस दौरान वह अपने साथ ‘मिठाई’ भी ले गया और छोड़ने के लिए कहने लगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

विधायक ने DFO से की 3 लाख की डिमांड

मध्य प्रदेश के बालाघाट से कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे पर वन विभाग की डीएफओ नेहा श्रीवास्तव से 2 से 3 लाख रुपए की डिमांड और धमकी देने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, नेहा श्रीवास्तव का कहना है कि जब उन्होंने मानने से साफ इनकार किया, तो विधायक ने न केवल आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया बल्कि परिवार को टारगेट करने तक की धमकी दी। इस पूरे मामले की शिकायत डीएफओ ने पीसीसीएफ भोपाल को पत्र के माध्यम से की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

खंडवा में महाराष्ट्र ATS की दस्तक!

मध्य प्रदेश के खंडवा में बड़ी कार्रवाई की गई है। सिमी के पूर्व जिलाध्यक्ष अकील खिलजी के बेटे जलील खिलजी को पिस्टल समेत गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली पुलिस ने जलील खिलजी से देसी पिस्टल, मैगजीन और सात कारतूस जब्त किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

अस्पताल में चूहे के काटने से दूसरे नवजात की मौत

इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल (MY Hospital) में दूसरे बच्चे की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। महाराजा यशवंतराव अस्पताल में दो नवजात शिशुओं को कुछ दिन पहले ही जन्म के तुरंत बाद एनआईसीयू में भर्ती किया गया था। जहां दोनों को चूहों ने काटा था। लापरवाही की वजह से कल एक मासूम ने दम तोड़ था। वहीं आज एक और नवजात की जान चली गई। यहां पढ़ें पूरी खबर

फिल्म Jolly LLB-3 पर गहराया विवाद

बॉलीवुड फिल्म जॉली एलएलबी तीन पर विवाह गहरा गया है। मूवी के ट्रेलर और एक गाने को लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। यह याचिका जबलपुर निवासी प्रांजल तिवारी ने लगाई है। आइए जानते है आखिर मामला क्या है… यहां पढ़ें पूरी खबर

किन्नर से अप्राकृतिक कृत्य की कोशिश

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक किन्नर ने निर्वस्त्र होकर जमकर हंगामा किया। उसका आरोप है कि एक शख्स उसे जबरदस्ती पकड़कर ट्रक के पीछे ले गया और अप्राकृतिक कृत्य करने की कोशिश की। किन्नर ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इसी बात से वह आग बबूला हो गया और बीच सड़क पर अपने पूरे कपड़े उतार कर हंगामा करना शुरू कर दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

बैंक कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड

उज्जैन के महानंदा नगर स्थित एसबीआई शाखा से 4.7 किलो सोने के आभूषण और ₹8 लाख नकद चोरी का खुलासा पुलिस ने मात्र 24 घंटे में कर दिया है। इस सनसनीखेज चोरी का मास्टरमाइंड बैंक का ही आउटसोर्स कर्मचारी जय भवसार था, जिसने हाल ही में धर्म परिवर्तन कर अपना नाम जीशान रख लिया था। पुलिस के अनुसार जय ने 16 अगस्त को बैंक में आग लगने और सामान शिफ्टिंग के दौरान चोरी की योजना बनाई थी। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H