MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 30 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

मध्य प्रदेश के जबलपुर में OHE लाइन से टकराते ही मालगाड़ी से चिंगारी निकली। इस हादसे के चलते मदन महल स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि पूरी ट्रेन कोयले से लदी थी। वहीं कोयले से ओवरलोड होने के चलते हादसे की आशंका जताई जा रही है। यह गाड़ी जबलपुर से इटारसी की ओर जा रही थी। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। यहां पढ़ें पूरी खबर

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी

MPPSC 2023 Mains Result Released: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 (State Service Mains Exam 2023) का परिणाम जारी कर दिया है। कुल 800 अभ्यर्थियों का परीक्षा रिजल्ट घोषित हुआ है। मुख्य भाग ‘अ’ के कुल विज्ञापित 204 पदों के लिए 659 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। वहीं प्रावधिक भाग ‘ब’ के कुल विज्ञापित 25 पदों के लिए 141 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर

IAS PROMOTION: MP में नए साल से पहले 82 अफसरों को मिला पदोन्नति का तोहफा

IAS PROMOTION: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 82 आईएएस अफसरों को डाॅ मोहन यादव की सरकार ने नए साल का तोहफा दिया है. अलग-अलग बैच के आईएएस का प्रमोशन करते हुए बढ़े हुए वेतनमान का लाभ देने के आदेश जारी किए गए हैं. प्रमोशन की इस लिस्ट में 2001 बैच के दो आईएएस अधिकारी सचिव से प्रमुख सचिव बनाए गए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर

सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापे को लेकर ED ने दी बड़ी जानकारी

Saurabh Sharma Case: मध्य प्रदेश के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर 27 दिसंबर को की गई छापेमारी को लेकर ED ने जानकारी दी है। ईडी ने बताया कि भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जिलों में स्थित अलग अलग ठिकानों पर सर्चिंग के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। सौरभ के सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम पर 6 करोड़ रुपये से अधिक की FD मिली है। परिवार के सदस्यों और कंपनियों के नाम पर 4 करोड़ रुपये से अधिक का बैंक बैलेंस भी मिला है। 23 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज पाए गए और उन्हें जब्त कर लिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

महंत को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी

मध्य प्रदेश के छतरपुर में निर्मोही अखाड़े के पंच महंत भगवान दास सिंगारी को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि मंदिर का एक पुजारी है। जिसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया। उसने कहा कि 15 दिन में कुछ बड़ा होने वाला है। मामला सामने आने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर धमकी देने वाले की तलाश कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

देवास में पुलिस कस्टडी में दलित युवक की मौत पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल

ध्य प्रदेश के देवास में पुलिस कस्टडी में दलित युवक की मौत के मामले में सियासत गरमा गई है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मामले पर अपना बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए कहा कि सरकार की शह के बिना ये संभव नहीं है। यहां पढ़ें पूरी खबर

महाकाल के दरबार में रक्षा मंत्री ने लगाई हाजिरी

धर्म नगरी उज्जैन (Ujjain) स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में आए दिन बड़े-बड़े सेलिब्रिटी से लेकर राजनेता अपनी हाजिरी लगाते हैं। इसी कड़ी में आज रक्षा मंत्री (Defense Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने महाकाल (Baba Mahakal) के दर्शन किए। उन्होंने गर्भगृह में पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी भी उनके साथ मौजूद थे। यहां पढ़ें पूरी खबर

सौरभ शर्मा की मां को IT का नोटिस

मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। धनकुबेर के विदेश में भी निवेश की जानकारी सामने आई है। वहीं लोकायुक्त, ईडी के बाद अब इस केस में आईटी की भी एंट्री हो गई है। सौरभ की मां को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है। आईटी ने सौरभ की मां से जानकारी मांगी है। वहीं ऐसा माना जा रहा है कि फरार सौरभ शर्मा को आज लोकायुक्त का तीसरा नोटिस जारी हो सकता है। इतना ही नहीं अगर तीसरे नोटिस के बाद भी सौरभ शर्मा पेश नहीं हुआ तो गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी

 मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के एक गांव में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई। घर में सोते समय पति पत्नी समेत तीन लोगों की गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच में जुट गई है। हत्यारों की धर पकड़ के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m