MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 30 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
इंदौर में दूषित पानी से 3 की मौत
देश के सबसे साफ शहर इंदौर में दूषित पानी पीने से सैंकड़ों लोग बीमार हो गए। बताया जा रहा है कि सभी डिहाइड्रेशन से ग्रसित हो गए थे। जिसके बाद सभी को दो निजी अस्पताल के साथ ही एम वाई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं नंदपाल नाम के शख्स की, महिला समेत 3 की मौत हुई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
नए साल में रिटायर्ड होंगे 30 से ज्यादा IAS-IPS
मध्य प्रदेश ब्यूरोक्रेसी में साल 2026 में बड़े स्तर पर बदलाव होगा। दरअसल, 2026 में 30 से ज्यादा आईएएस-आईपीएस अधिकारी रिटायर होंगे। जिसमें मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक समेत कई दिग्गज अफसर शामिल है। बताया जा रहा है कि 30 से ज्यादा अधिकारी सेवानिवृत्त होंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर
IAS ने युवक को जड़ा थप्पड़
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिला पंचायत के सीईओ (IAS) द्वारा युवक को थप्पड़ जड़ने और बुजुर्ग पुजारी को उठक-बैठक लगवाने का मामला सामने आया है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वहीं मामला प्रकाश में आने के बाद ब्राम्हण समाज ने आक्रोश जताते हुए IAS के इस व्यवहार को प्रशासनिक मर्यादा का उल्लंघन बताया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
नर्सिंग कॉलेज भर्ती में 100% महिला आरक्षण पर हाईकोर्ट ने उठाए सवाल
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा निकाली गई नर्सिंग कॉलेज की भर्ती में हंड्रेड परसेंट आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट ने सवाल खड़ा किया है। हाई कोर्ट ने इस बाबत मध्य प्रदेश शासन और संबंधित विभाग से जवाब तलब किया है। दरअसल कर्मचारी चयन मंडल द्वारा 16 दिसंबर को एक विज्ञापन जारी किया गया था जिसमें नर्सिंग कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और ट्विटर के 286 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है, लेकिन इन 286 पदों पर सिर्फ महिलाओं के लिए भर्ती निकाली गई है और इसी बात को लेकर लोगों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
शिवराज सिंह के गृह जिले से दिग्विजय निकालेंगे पदयात्रा
केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना का नाम बदलकर VB-G-RAM-G कर दिया है। नाम बदलने का कांग्रेस विरोध कर रही है। मनरेगा योजना का नाम बदलने के विरोध में राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में पैदल यात्रा निकालेंगे।यहां पढ़ें पूरी खबर
MP में कम हुआ अपराध का ग्राफ
मध्य प्रदेश में अपराध में कमी आ रही है। यह हम नहीं बल्कि आंकड़े कह रहे हैं। दरअसल, पुलिस ने साल 2025 के आंकड़े पेश किए हैं। जिसमें पिछले सालों की अपेक्षा इस साल अपराध का ग्राफ गिरा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
एमपी कांग्रेस के बाद NSUI में नियुक्ति को लेकर विवाद
मध्य प्रदेश कांग्रेस के बाद कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई में नियुक्ति को लेकर विवाद हो गया। भोजाल जिला अध्यक्ष ने सेज कॉलेज की नियुक्ति को रद्द कर दिया है। उन्होंने जारी की गई कार्यकारिणी को तथाकथित बताया हैं। उन्होंने बताया कि बिना जानकारी दिए कार्यकारिणी जारी हुई थी। जो पूर्णता: अनाधिकृत, असंवैधानिक, संगठन के विरुद्ध है। यहां पढ़ें पूरी खबर
कार चेकिंग में पकड़ाए 1 करोड़ 18 लाख
मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने कार से 1 करोड़ 18 लाख रुपए पकड़ा है। वाहन चेकिंग के दौरान बड़े पैमाने पर यह रकम जब्त हुई है। पुलिस ने पैसे लेकर जा रहे 3 युवकों को भी हिरासत में लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
माता-पिता ने किया अपनी ही बेटी का सौदा
राजधानी भोपाल से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जिस घर में एक बेटी को प्यार, इज्जत और सुरक्षा मिलनी चाहिए थी, वहीं उसके अपने माता-पिता और रिश्तेदारों ने उसे सालों तक नरक जैसी जिंदगी दी। एक युवती ने अपने ही परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 14 साल की उम्र से उसे जबरन देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ दुष्कर्म
मध्य प्रदेश के दतिया जिले से एक बेहद शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ अज्ञात युवक ने दुष्कर्म किया। पीड़िता मंदिर दर्शन करने गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी। काफी तलाश के बाद उसे बदहवास हालत में मिला। पुलिस अब आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। यहाँ पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


