MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 30 जुलाई को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
‘जिहाद शब्द पॉजिटिव है’
मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि ‘लव जिहाद’ में ‘जिहाद’ शब्द अलग है, यह पॉजिटिव शब्द है। कोई किसी से प्रेम करता है तो शादी कर सकता है। ‘जिहाद’ भारतीय जनता पार्टी (BJP) का शब्द है। देश के लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ये ऐसे शब्द लाते है। वहीं इस पर संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने पलटवार किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
2335 करोड़ से ज्यादा का अनुपूरक बजट
मध्य प्रदेश की डॉ मोहन सरकार का पहला अनुपूरक बजट 2335 करोड़ से ज्यादा का होगा। सबसे ज्यादा स्वास्थ्य विभाग का बजट है। सदन में मानसून सत्र के तीसरे दिन सप्लीमेंट्री बजट पर चर्चा होगी। वहीं मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक, भारतीय स्टांप मप्र संशोधन विधेयक, रजिस्ट्री मप्र संशोधन विधेयक और भारतीय स्टांप मप्र द्वितीय संशोधन विधेयक पारित हो गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अब बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा। यह आदेश एक अगस्त से लागू होगा। इसे लेकर आज और कल दो दिनों तक प्रचार प्रसार किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट की कमेटी की रोड सेफ्टी समिति के निर्देशों के बाद यह आदेश जारी किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
यासीन-शाहवर मछली के घर पर चला बुलडोजर
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग्स तस्करों पर ताबड़तोड़ एक्शन लिया गया है। यासीन और शाहवर मछली के अवैध ठिकानों पर बुलडोचर चलाया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों ने करीब 90 करोड़ की संपत्ति पर कब्जा कर रखा था। प्रशासन की टीम ने छह अवैध संपत्ति को चिन्हित किया था, जिस पर बुधवार को कार्रवाई की गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
पत्ते लपेटकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक
मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है। कांग्रेसी विधायक सत्र के तीसरे दिन शरीर पर पत्ते लपेटकर पहुंचे। कांग्रेस ने आदिवासियों पर अत्याचार का आरोप लगाया और विधानसभा में गांधी जी की प्रतिमा के पास बैठकर प्रदर्शन किया। विपक्ष ने कहा कि जंगलों से आदिवासियों को बेदखल किया जा रहा है। वन अधिकार के पट्टे देने की मांग की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
महादेव, महामाया, विष्णु और ओसामा बिन लादेन को बनाया पक्षकार
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में हाल ही में एक ऐसी जनहित याचिका दाखिल हुई है, जो अपने अजीबोगरीब पक्षकारों की वजह से चर्चा में आ गई है। याचिका में भगवान महादेव, मां महामाया, भगवान विष्णु से लेकर दैत्यगुरु शुक्राचार्य और ओसामा बिन लादेन तक को पक्षकार बनाया गया है। यह जनहित याचिका इंदौर जिले की सांवेर तहसील के ग्राम कुड़ाना निवासी राजेश वर्मा द्वारा स्वयं प्रस्तुत की गई है, जिसमें किसी वकील की मदद नहीं ली गई। यहां पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली में बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट में CM डॉ. मोहन करेंगे शिरकत
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार को दिल्ली के दौरे पर रहेंगे. सीएम नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट-2025 में सहभागिता करेंगे. समिट टेक्सटाइल और अपैरल उद्योगों का एक महत्वपूर्ण दो दिवसीय वैश्विक आयोजन है. कार्यक्रम में वैश्विक उद्योग जगत के निवेशक सहभागिता करेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर
नाबालिग छात्रा से रेप मामले में जीजा-साला गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने नाबालिग किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में जीजा-साले को गिरफ्तार कर लिया है। साले ने शादी का वादा कर किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद 2 साल तक शारीरिक शोषण किया था। इसके बाद हरियाणा में अपने जीजा के घर ले जाकर 2 दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। इस पूरे घटनाक्रम में जीजा ने साले का पूरा साथ दिया था। जिसकी किशोरी ने 15 दिन पहले शिकायत की थी। जिस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें