MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 30 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
CM डॉ. मोहन के बेटे की सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुई शादी
महाकाल की नगरी उज्जैन में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अनूठे आयोजन में कुल 21 जोड़ों का विवाह एक साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुआ। जिनमें सबसे खास रहा मुख्यमंत्री के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यू यादव की शादी। यहां पढ़ें पूरी खबर
नक्सली कपल का सरेंडर
मध्य प्रदेश समेत देशभर में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन जारी है। जिसकी वजह से माओवादी अब बंदूक छोड़कर मुख्य धारा में लौट रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में नक्सली कपल ने बकरकट्टा थाना में पुलिस के सामने सरेंडर किया। दोनों बालाघाट में सक्रीय थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
IAS संतोष वर्मा को बरी करने वाले जज पर हो सकती है कार्रवाई
‘ब्राह्मण बेटियों का दान’ मांगने वाले IAS संतोष वर्मा को लेकर प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है। राजनेताओं से लेकर ब्राह्मण संघ इस मामले में खुलकर उनका विरोध कर रही है। वहीं सरकार ने नोटिस जारी कर 7 दिनों के अंदर जवाब मांगा है। इस बीच बताया जा रहा है कि संतोष वर्मा पर दर्ज फर्जीवाड़ा केस की फाइल खुल गई है। जिसके बाद उन्हें उस मामले में बरी करने वाले जज पर भी कार्रवाई हो सकती है। पुलिस ने न्यायाधीश से पूछताछ के लिए 50 सवालों की लिस्ट तैयार कर ली है, जिसके लिए हाईकोर्ट की अनुमति का इंतजार है। यहां पढ़ें पूरी खबर
उमंग सिंघार ने SIR पर फिर उठाए सवाल
मध्य प्रदेश में ‘SIR’ को लेकर सियासी जंग जारी है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने धार कलेक्टर पर आदिवासियों के वोट करने की साजिश करने का आरोप लगाया है। साथ ही राज्य सरकार पर भी 50 लाख वोटर्स के नाम काटने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। वहीं धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने उमंग सिंघार के आरोप का खंडन किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
जमीन विवाद में 3 लोगों की हत्या
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में जमीन विवाद में 3 लोगों की मौत हो गई। दोनों पक्ष एक ही परिवार के थे। इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
खजुराहो नृत्य समारोह का बदला नाम
मध्य प्रदेश के 51 साल पुराने खजुराहो नृत्य समारोह का नाम बदल गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर इसका नया नाम नटराज महोत्सव कर दिया गया है। साल 2026 में इसी नए नाम के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
‘ट्रेन में आतंकी हैं’
मध्य प्रदेश के दतिया रेलवे स्टेशन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ट्रेन में आतंकियों के होने की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद हरकत में आकर RPF और पुलिस ने 3 युवकों को ट्रेन से उतार लिया। हालांकि, इसके बाद जो हुआ वह बेहद चौंकाने वाला था। यहां पढ़ें पूरी खबर
एक-दूसरे के पति से अवैध संबंध के आरोप में भिड़ी महिलाएं
मध्य प्रदेश के उज्जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दो महिलाएं कैमरे के सामने मारपीट करते हुए दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि एक-दूसरे के पति से अवैध संबंधों के आरोप में दोनों महिलाएं थाने में ही भिड़ गईं। पूर्व के आवेदनों पर पूछताछ के लिए पुलिस ने सभी पक्षों को थाने पर बुलाया था। इस दौरान विवाद हो गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
धीरेंद्र शास्त्री से बोले बाबा रामदेव- सामूहिक विवाह में आपको दूल्हा बनाएंगे
मध्य प्रदेश के उज्जैन में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में बाबा रामदेव ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की शादी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री की शादी भी सामूहिक विवाह में करवाएंगे। जैसे ही बाबा रामदेव ने यह बात कहीं तो वहां मौजूद लोग हंसे लगे। खुद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर भी हंस पड़े। यहां पढ़ें पूरी खबर
बीना विधानसभा सीट पर उपचुनाव की आहट
मध्य प्रदेश के सागर जिले की बीना विधानसभा सीट पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। भाजपा की बैठक में सांसद लता वानखेड़े के एक बयान से सियासत गरमा गई। यहां पढ़ें पूरी खबर
2 कार के बीच जोरदार भिड़ंत, 4 की मौके पर हुई मौत
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देर रात बड़ा हादसा हो गया। जहां दो कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरी घटना बैरसिया इलाके की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


