MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 30 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
CM डॉ. मोहन यादव शुरू करेंगे पीएम श्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा
मध्य प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में नई सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 1 नवंबर को राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल से ‘पीएम श्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा’ का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू, भारत के विधि और न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल, पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के फ्लैगऑफ़ के साथ तीनों हेलीकॉप्टर उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे। हेलीकॉप्टर सेवा का नियमित संचालन 20 नवम्बर 2025 से होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
एमपी के युवक की थाईलैंड में मौत
थाईलैंड के फुकेट में मेडिकल इक्विपमेंट कंपनी के कर्मचारियों के ग्रुप टूर पर गए भोपाल के दो युवकों को तेज समुद्री लहरों ने निगल लिया। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को रेस्क्यू टीम ने किसी तरह बचा लिया। मृतक युवक का नाम अंकित साहू है, जो गढ़ाकोटा के निवासी थे। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
भोपाल में दो बहनों के साथ दरिंदगी की खौफनाक दास्तां
राजधानी भोपाल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो पूरी इंसानियत को शर्मसार कर देगा। गौतम नगर थाना इलाके में दो सगी बहनों ने अपने दादा और पिता के खिलाफ दर्दनाक शिकायत दर्ज कराई है। दोनों बहनें 10वीं और 12वीं कक्षा की छात्राएं हैं, और इनके साथ पिछले 7 सालों से परिवार के ही सदस्यों द्वारा दुष्कर्म होता आ रहा था। यहां पढ़ें पूरी खबर
स्थापना दिवस पर कर्मचारियों को मिल सकती है सौगातः
मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य स्थापना दिवस पर कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिल सकती है। कर्मचारियों को 3% डीए और 4 महीने का एरियर की घोषणा हो सकती है। यहां पढ़ें पूरी खबर
MPL गवर्निंग काउंसिल में बड़ा बदलाव
मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल में बड़ा बदलाव हुआ है। दो सदस्यों की नियुक्ति निरस्त की गई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी और ऊर्जा मंत्री के बेटे को पद से हटा दिया है। वहीं दो नए नाम जोड़े गए है। यहां पढ़ें पूरी खबर
हिंदू युवती के घर में पकड़ाया मुस्लिम युवक
मध्य प्रदेश के इंदौर के आजाद नगर में बुधवार रात बजरंग दल ने मुस्लिम युवक की पिटाई कर दी। आजाद नगर थाना क्षेत्र के पवनपुरी कॉलोनी में एक हिंदू युवती के साथ मुस्लिम युवक के मिलने की सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर युवक की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
ऑनलाइन सट्टे की लत ने ली युवक की जान
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऑनलाइन सट्टे के जाल में फंसे भूसा कारोबार के बेटे ने सुसाइड कर लिया। बेटे ने उसने भूसे की टाल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा था जिसको पुलिस ने बरामद कर लिया जिसमें लिखा हुआ था कि उसे पांच लोगों ने सट्टे की लत में फंसाया इसकी वजह से करीब 20 लाख रुपए का कर्जा उसपर हो गया था फरेबियों ने उसकी नौकरी लगवाने का झांसा देकर भी उससे पैसा भी ऐंठे हुए थे परिवार को बताए बिना वह इन लोगों की बातों में आकर पैसा देता रहा है। अब बर्बाद हो चुका तो सुसाइड कर रहा है। वही पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर
चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो शेयर करने वाले दो NGO कर्मचारी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के इंदौर राज्य साइबर सेल ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के एक गंभीर मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पश्चिम बंगाल के दो युवकों को गिरफ्तार कर इंदौर लाया गया है, जो देवास जिले के खातेगांव में एक प्रतिष्ठित एनजीओ में “हाउस ब्रदर” के रूप में काम करते थे। आरोपी लक्ष्मीकांत बागड़ी और प्रदीप बागड़ी ने नाबालिग बच्चों से जुड़े 15 से अधिक आपत्तिजनक वीडियो व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर डाउनलोड कर सोशल मीडिया पर वायरल किए थे। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
पंचायत सचिव 15 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
शहडोल जिले में बढ़ते भ्रष्टाचार और घूसखोरी के खिलाफ लोकायुक्त रीवा टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ताजा मामला जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत पोंगरी का है, जहां पंचायत सचिव को नल-जल योजना के भुगतान के एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
13 की उम्र में जबरन शादी, 15 साल में बच्चे को दिया जन्म
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां बाल विवाह की काली सच्चाई ने एक बार फिर समाज को झकझोर दिया है। मात्र 13 साल की उम्र में एक नाबालिग लड़की की जबरन शादी कर दी गई, और 15 साल की उम्र में ही उसे बच्चे को जन्म देना पड़ा। मेडिकल कॉलेज में इस घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

