MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 31 जुलाई को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

टेक्सटाइल हब बनेगा मध्यप्रदेश

आज का आयोजन बताता है कि विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय चल रहा है। देश ऐसे ही नहीं बदलता है। देश के बदलने के लिए मन के संकल्पों की जरूरत होती है। इन संकल्पों में नवीनता भी होती है, विविधता भी होती है। यह मंच न केवल विक्रेताओं का है, बल्कि खरीदारों का भी है। पढ़ें पूरी खबर

भूटान के आर्मी जवान की MP में मौत

मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में उस समय हड़कंप मच गया, जब सी शिक्षा कोर के करिअप्पा कंपनी (एईसी) में प्रशिक्षण के लिए आए भूटान आर्मी के 27 वर्षीय जवान शिवांग की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक जवान शिवांग, रॉयल भूटान आर्मी में चुमा (आरक्षक) के पद पर तैनात थे और उनके पिता सोनम भी इसी यूनिट में कार्यरत हैं। पढ़ें पूरी खबर  

मध्यप्रदेश में 3 सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादला

मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। राज्य सरकार ने तीन वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इस तबादले में वरुण कपूर को जेल महानिदेशक (डीजी) नियुक्त किया गया है। पढ़ें पूरी खबर  

मालेगांव बम ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा समेत सभी निर्दोष

 महाराष्ट्र के मालेगांव बम ब्लास्ट केस के सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है। मध्य प्रदेश में इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि यह सच है या झूठ, अदालत अपना फैसला सुना चुकी है, तो फिर हम इस पर अभी तक चर्चा क्यों कर रहे हैं। इधर, पूर्व सीएम उमा भारती ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को बधाई और माननीय न्यायालय को बधाई दी है। वहीं बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर करारा प्रहार किया है। पढ़ें पूरी खबर

यासीन मछली का प्राइवेट पार्ट काटने की मांग

राजधानी भोपाल में ड्रग्स तस्करी, अपहरण, मारपीट और महिलाओं से दुर्व्यवहार के आरोपों में फंसे यासीन मछली पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। इस बीच बीजेपी विधायक ने पीएम मोदी और सीएम डॉ मोहन यादव से यासीन मछली का प्राइवेट पार्ट काटने की मांग की है। भाजपा एमएलए ने कहा कि जब तक दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं होगी तब तक उनके हौंसले बुलंद रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर

पार्वती नदी के उफान ने छीनी बाप-बेटे की जिंदगी

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के देहात थाना क्षेत्र के आमलदा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पार्वती नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से खेत में काम करने गए बाप-बेटे की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दोनों खेत में रखे पाइप लेने गए थे, लेकिन नदी के तेज बहाव और जलस्तर बढ़ने के कारण वे पानी की चपेट में आ गए। पढ़ें पूरी खबर

रेलवे ट्रैक पर मिला महिला और डेढ़ साल के बच्चे का शव

मध्य प्रदेश के इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां रेलवे ट्रैक पर एक महिला और डेढ़ साल के बच्चे का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। राहगीर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को बरामद किया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि यह हत्या का मामला हो सकता है, और दोनों शवों को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया होगा।पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। पढ़ें पूरी खबर

MP नर्सिंग घोटाला

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज घोटाले में जबलपुर हाईकोर्ट ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की खंडपीठ ने सीबीआई को नर्सिंग कॉलेजों से जुड़ी सभी फाइलों को स्कैन करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि फाइलों की स्कैनिंग सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी की मौजूदगी में की जाएगी, और रिकॉर्ड की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सीबीआई की होगी। पढ़ें पूरी खबर

पूर्व बीजेपी विधायक केपी त्रिपाठी को संगठन की फटकार

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में BJP के पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी द्वारा महिला पुलिस अधिकारी CSP रितु उपाध्याय के साथ अभद्र व्यवहार का मामला सुर्खियों में रहा। चोरहटा थाने में कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज कराने के दौरान त्रिपाठी ने CSP रितु उपाध्याय को “असंवेदनशील औरत” कहकर अपमानित किया और अपने समर्थकों के साथ उन पर दबाव बनाने की कोशिश की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विपक्षी कांग्रेस ने त्रिपाठी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।  पढ़ें पूरी खबर

भोपाल ड्रग्स और यौन शोषण कांड

 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग तस्करी और यौन शोषण के हाई-प्रोफाइल मामले ने सनसनी मचा दी है। इस मामले में मछली परिवार के सदस्यों, विशेष रूप से यासीन अहमद और उनके चाचा शाहवर अहमद के खिलाफ भोपाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दोनों पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी खबर  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H