MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार 31 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

DGP का कार्यकाल बढ़ा

MP DGP Kailash Makwana: मध्य प्रदेश के DGP कैलाश मकवाना का कार्यकाल बढ़ गया है। अब वह साल 2026 तक पद पर बने रहेंगे। इसे लेकर गृह विभाग की ओर से आदेश जारी हो गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

BJP नेता हनीट्रैप का शिकार! 

 मध्य प्रदेश के रीवा से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। सेमरिया में भाजपा नेता दिवाकर द्विवेदी पर रेप का आरोप लगा है। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता ने खुद को हनीट्रैप का शिकार बताया है। साथ ही 1 करोड़ की फिरौती की मांग करने का भी आरोप है। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

एसपी की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर

मध्य प्रदेश के इंदौर में बड़ा हादसा टल गया। रन फॉर यूनिटी में शामिल होने जा रहे रेलवे एसपी पद्मविलोचन शुक्ला के सरकारी वाहन को भारी वाहन ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा हादसे के वक्त एसपी गाड़ी में मौजूद थे। राहत की बात यह है कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

कलेक्टर की फोटो लगाकर ठगी की कोशिश

मध्य प्रदेश के धारजिला प्रशासन ने नागरिकों और सरकारी अधिकारियों को साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने की चेतावनी दी है। दरअसल, डही के बीएमओ (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर) को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के नाम से भेजे गए एक संदिग्ध व्हाट्सऐप संदेश ने प्रशासन को अलर्ट कर दिया है। मामला तब सामने आया जब बीएमओ को एक अज्ञात नंबर +84916423486 से व्हाट्सऐप संदेश प्राप्त हुआ। इस नंबर पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की डिस्प्ले पिक्चर (DP) लगी हुई थी। संदेश की भाषा और प्रोफाइल देखकर बीएमओ को शक हुआ कि कोई व्यक्ति कलेक्टर बनकर धोखाधड़ी की कोशिश कर रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

13 साल की मासूम से 65 साल के बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 65 वर्षीय अधेड़ ने पड़ोस में रहने वाली 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया, जिससे मासूम गर्भवती हो गई। डॉक्टरों की जांच में खुलासा हुआ कि पीड़िता के गर्भ में सात माह का भ्रूण पल रहा है। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

आरिफ मसूद बनेंगे उपमुख्यमंत्री!

मध्य प्रदेश कांग्रेस में सियासी हलचल तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल के जिंसी चौराहे पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा ऐलान किया। उन्होंने मंच से कहा, “समय और परिस्थिति बनी तो भोपाल विधायक आरिफ मसूद को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा।” यह बयान देते हुए पटवारी ने हाथ जोड़कर आरिफ मसूद का सम्मान किया, जिससे मंच पर मौजूद कार्यकर्ताओं में जोश भर गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

MP में एक और ‘सौरभ शर्मा’ का जन्म!

मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा ने काली कमाई को जिस तरह सोने में तब्दील किया, उसे लेकर हर कोई आज तक हैरान है। इस बड़े घोटाला कांड के चर्चे पूरे देशभर में हुए। इस बीच प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सनसनीखेज आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्रदेश में एक और ‘सौरभ शर्मा’ की एंट्री हो गई है, जिसके जरिए घोटाला और पोस्टिंग का खेल शुरू कर दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

इस्लामिया स्कूल में रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी पर बवाल

मध्यप्रदेश के जबलपुर अंजुमन इस्लामिया स्कूल में रविवार की जगह शुक्रवार को बच्चों की छुट्टी दिए जाने पर सियासी बवाल मच गया है। मामले को लेकर बीजेपी ने मुल्ला मौलवी पर हमला बोला है वहीं कांग्रेस ने पलटवार किया है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा- अभी मामला मेरी संज्ञान में नहीं है। मामले को लेकर कलेक्टर से बात करूंगा, ऐसा है तो बहुत गलत हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर

हवा में अटके सांसद ने क्रेन ऑपरेटर को जड़ा थप्पड़

मध्य प्रदेश के सतना से बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने एक क्रेन ऑपरेटर को थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि सांसद जी पहले क्रेन ऑपरेटर का हाथ पकड़कर खींचते है और फिर गाल पर एक थप्पड़ जड़ देते है। इस दौरान वे काफी गुस्से में भी दिखाई दिए। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है… यहां पढ़ें पूरी खबर

SDOP पूजा पांडे समेत 11 पुलिसकर्मियों को सेंट्रल जेल रीवा और नरसिंहपुर किया गया शिफ्ट

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में चर्चित 3 करोड़ रुपये के हवाला डकैती कांड ने एक नया मोड़ ले लिया है। इस सनसनीखेज मामले में आरोपी एसडीओपी पूजा पांडे समेत 11 पुलिसकर्मियों को सिवनी जिला जेल से रीवा और नरसिंहपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया गया है। जेल मुख्यालय भोपाल के आदेश पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें सुरक्षा कारणों और स्थानीय प्रभाव को ध्यान में रखा गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H