MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 4 अगस्त को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

फिर टली ओबीसी आरक्षण मामले की सुनवाई

 सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर ओबीसी आरक्षण मामले की सुनवाई टल गई। मध्य प्रदेश सरकार ने सुनवाई के लिए कोर्ट से समय मांगा है। आज की सुनवाई में एमपी सरकार की अहम भूमिका थी। लेकिन सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के न होने का हवाला देकर सुनवाई आगे बढ़वाई गई। अब इस मामले की अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी। पढ़ें पूरी खबर

राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी और प्रभारी डिप्टी कलेक्टरों का ट्रांसफर

मध्य प्रदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों और प्रभारी डिप्टी कलेक्टरों का थोक में तबादला किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक, कुल 107 अफसरों को इधर से उधर किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

इंदौर में पत्रकार से बदसलूकी मामले में एडिशनल डीसीपी के खिलाफ जांच के आदेश

 इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक गरीब मजदूर की हत्या के मामले में मृतक के परिजन थाने में कार्रवाई की गुहार लगाते रहे, लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। आरोप था कि जिस ठेकेदार पर हत्या का शक है, उसे थाने बुलाकर चाय पिलाई गई और बिना पूछताछ के छोड़ दिया गया। जब इस मामले में पत्रकारों ने सवाल उठाए, तो अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक शर्मा आपा खो बैठे। पढ़ें पूरी खबर

बाल-बाल बची 180 यात्रियों की जान

एक बार फिर बड़ा विमान हादसा टल गया। या यूं कहे की 180 यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई। दरअसल, उड़ान भरने से पहले फ्लाइट में खराबी आ गई। जिसे पायलट ने भांप लिया और इमरजेंसी में फ्लाइट को वापस मोड़ लिया। यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट का है। पढ़ें पूरी खबर

बिग बॉस में एंट्री के नाम पर डॉक्टर से 10 लाख की ठगी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक नामी स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर अभिनीत गुप्ता के साथ बिग बॉस में एंट्री के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने डॉक्टर से 60 लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें से 10 लाख रुपये एडवांस के तौर पर ले लिए गए। बिग बॉस में एंट्री नहीं होने पर आरोपियों ने अन्य रियलिटी शो में मौका दिलाने का झांसा दिया। पढ़ें पूरी खबर  

मां ने मोबाइल छीना, बच्ची ने लगाई फांसी

मध्य प्रदेश के मऊगंज से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां मोबाइल के पीछे एक होनहार बच्ची ने जान दे दी, लेकिन असल मौत की वजह मोबाइल नहीं, बल्कि वो सिस्टम है जिसने उसे जीने नहीं दिया। क्योंकि न वक्त पर डॉक्टर मिला, न महिला डॉक्टर और न ही मरने के बाद उसकी देह को सम्मान देने वाला एक शव वाहन मिला। क्या यही है नया जिला मऊगंज ? क्या यहीं होती है बेटी बचाओ की असलियत ? पढ़ें पूरी खबर

पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बताया महिला तस्कर

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को महिला तस्कर बताने वाले प्रोफेसर के खिलाफ पुलिस ने अपराध कायम किया है। पुलिस ने उत्तरप्रदेश के लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रवि कान्त के खिलाफ धारा 353(2) बीएनएस के मामला दर्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर

सावन के अंतिम सोमवार बाबा महाकाल की निकली भव्य सवारी

आज सावन माह के अंतिम सोमवार को उज्जैन में बाबा महाकाल की चौथी सवारी पूरे राजसी ठाठ-बाट के साथ निकली। चांदी की पालकी में सवार बाबा महाकाल अपने उमा-महेश स्वरूप में नगर भ्रमण पर निकले, जहां लाखों श्रद्धालुओं ने अपने राजा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह भी सवारी में शामिल हुए। पढ़ें पूरी खबर

प्रसव के दौरान मां और नवजात की मौत

मध्य प्रदेश का पन्ना जिला अस्पताल एक बार फिर से सवालों के घेरे में है। यहां अजयगढ़ तहसील के ग्राम भैराहा निवासी मोना सेन की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई। साथ ही पेट मे पल रहे नवजात की भी जान चली गई। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। पढ़ें पूरी खबर

पैसों के खातिर नाबालिग बेटी का सौदा! 

मध्य प्रदेश के धार जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 16 वर्षीय नाबालिग की शादी कर उसके बदले पैसे लिए गए। इंदौर के कनाड़िया क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग की शादी 23 जून को हिंदू रीति-रिवाज से धरमपुरी में कर दी गई। शादी के बाद नाबालिग को करीब एक माह तक ससुराल में रहना पड़ा, जहां पति शिवम द्वारा उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाए गए। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H