MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 4 फरवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
MP Cabinet Meeting Decisions
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज राजधानी भोपाल में कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में जापान की मदद से हाईस्पीड रेल कॉरिडोर बनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही PM आवास योजना 2.0 के तहत 10 लाख मकान बनाने का ऐलान किया गया है। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक में लिए फैसलों की जानकारी दी। कल्याणी, दिव्यांग, ट्रांसजेंटर, सिंगल वुमेन (कल्याणी), गरीब, सीनियर सिटीजन को प्राथमिकता दी जाएगी। पढ़ें पूरी खबर
12 करोड़ की सुपारी जब्त
CGST (Central Goods and Services Tax) की टीम ने भोपाल में बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने एक गोदाम में दबिश देकर करोड़ों रुपये की सुपारी जब्त की है. 310 टन सुपारी 4500 बोरियों में भरी हुई मिली. पढ़ें पूरी खबर
मिड डे मील योजना पर उठे सवाल
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कुपोषण (Malnutrition) को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है। कांग्रेस (MP Congress) ने मिड डे मील योजना (mid day meal scheme) पर सवाल उठाए हैं। मीडिया विभाग अध्यक्ष ने सरकार पर मृत बच्चों के नाम पर फंड लेने के आरोप लगाए हैं। पढ़ें पूरी खबर
मूक-बधिर बच्ची से रेप
ध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां मूक बधिर नाबालिग से दुष्कर्म किया गया। पीड़िता मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है। अज्ञात आरोपी ने नरसिंहगढ़ विश्राम गृह के पीछे स्थित जंगल में वारदात को अंजाम दिया।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पढ़ें पूरी खबर
बाल संप्रेक्षण गृह से 8 नाबालिग फरार
मध्य प्रदेश के जबलपुर में बाल संप्रेक्षण गृह से 8 नाबालिग फरार हो गए। चौकीदार के सिर पर ताले से हमला कर सभी भाग निकले। सभी की उम्र 17 साल बताई जा रही है। पुलिस सामने आते ही पुलिस जांच में जुट गई है। पढ़ें पूरी खबर
कोर्ट ने पूर्व RTO आरक्षक, सहयोगी चेतन और शरद को भेजा जेल
भोपाल की लोकायुक्त अदालत ने आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा, उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल को 17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 7 दिन की रिमांड के बाद भी लोकायुक्त के हाथ कोई ठोस जानकारी नहीं लगी। पढ़ें पूरी खबर
दो स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी
मध्य प्रदेश इंदौर में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आने से हड़कंप मच गया।जानकारी के मुताबिक, एनडीपीएस और आईपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जिसके बाद बम स्क्वाड दस्ता भी मौके पर पहुंचा। पढ़ें पूरी खबर
500 परिवारों और 110 दुकानदारों को बड़ी राहत
राजधानी भोपाल के मोती नगर बस्ती में 500 परिवारों और 110 दुकानदारों को बड़ी राहत मिली है। प्रशासन ने फिलहाल बुलडोजर की कार्रवाई रोक दी है। मोती नगर बस्ती के 500 परिवारों और 110 दुकानों को अपना-अपना समान हटाने के लिए नोटिस दिया गया था। घर और दुकान खाली करने के लिए चार फरवरी यानी आज तक के लिए समय दिया गया था। पढ़ें पूरी खबर
एम्स भोपाल ने 200 भूतपूर्व सैनिकों को नौकरी से हटाया
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने सुरक्षा व्यवस्था में कार्यरत 200 पूर्व सैनिकों को नौकरी से हटा दिया गया है। जिससे वे बेरोजगार हो गए हैं। इस फैसले से आर्थिक रूप से प्रभावित पूर्व सैनिकों में नाराजगी है। नौकरी से हटाए गए पूर्व सैनिकों ने इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को पत्र लिखकर अपनी बहाली की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर
कूनो में वीरा ने 2 शावकों को दिया जन्म
मध्य प्रदेश कूनो नेशनल पार्क में एक बार फिर खुशखबरी आई है। मंगलवार के दिन मादा चीता वीरा ने 2 नन्हें शावकों को जन्म दिया है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने शावकों के फोटो को पोस्ट कर खुशी जताई है। पढ़ें पूरी खबर
BSF ट्रेनिंग सेंटर में पकड़ाए 9 अभ्यर्थी
SSC (Staff Selection Commission) द्वारा केंद्रीय अर्द्ध-सैनिक बलों में आरक्षक भर्ती के लिए आयोजित कराई गई ऑनलाइन परीक्षा में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है. दसअसल, ग्वालियर के टेकनपुर में स्थित BSF ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे तीन राज्यों के 9 फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा गया है. पढ़ें पूरी खबर
पार्षद कमलेश कलरा सहित पांच अधिकारियों को जमानती वारंट जारी
मध्यप्रदेश के इंदौर हाईकोर्ट ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में कमलेश कलरा सहित पांच अधिकारियों को 5 हजार का जमानती वारंट जारी किया है। पिछड़ा वर्ग आयोग और अल्पसंख्यक आयोग अजीत केसरी, कमिश्नर पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक आयोग, निलेश जैसाई पिछड़ा वर्गों आयोग और एसडीएम जूनियर इंदौर घनश्याम धनकड़ को भी 5 हजार का जमानती वारंट हाईकोर्ट से जारी हुआ है। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें