MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरूवार 4 सितंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

कलेक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

मध्य प्रदेश के सागर में कलेक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने से हड़कंप मच गया। दरअसल, फसल बीमा की राशि न मिलने के बाद उपभोक्ता आयोग पहुंचे किसान के पक्ष के फैसला सुनाया गया था। लेकिन आदेश के बाद भी कलेक्टर ने किसान को भुगतान नही किया और पेशी में भी नहीं पहुंचे। जिसके बाद अब उपभोक्ता आयोग ने कलेक्टर संदीप जीआर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

‘आदिवासियों को हिंदू बनाना चाहती है BJP-RSS’

मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने BJP और आरएसएस पर आदिवासियों को हिंदू बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वे हम सबको हिंदू बनाना चाहते हैं। अगर दम है तो उनकी पूजा बंद कर बताओ। यहां पढ़ें पूरी खबर

7वीं जिला कार्यकारिणी की घोषणा

मध्य प्रदेश भाजपा ने 7वीं जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। आगर मालवा में 21 पदाधिकारियों के नाम पर मुहर लगा दी गई है। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की सहमति के बाद सूची जारी कर दी गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

हॉस्पिटल चूहाकांड पर NICU इंचार्ज का शर्मनाक बयान

इंदौर के MY अस्पताल में चूहों के काटने पर 2 बच्चों की मौत हो गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस पर दुख जताते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दिल्ली तक इस मामले में सियासत शुरू हो गई। लेकिन इस बीच हॉस्पिटल के NICU इंचार्ज डॉक्टर बृजेश लाहोटी ने शर्मनाक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘एमवाय अस्पताल के अंदर चूहे हैं। कई बार वे ड्यूटी के दौरान हमें भी काट लेते हैं। लेकिन किसी प्रकार का कोई इंफेक्शन नहीं होता है।’ यहां पढ़ें पूरी खबर

200 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा

राजधानी भोपाल में साइंस हाउस के जितेंद्र तिवारी और मेडिकल डिवाइस सप्लायर राजेश गुप्ता के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इस बीच करीब 200 करोड़ की बोगस बिलिंग और टैक्स चोरी की बात सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक कल तक जांच पूरी होने की संभावना है। यहां पढ़ें पूरी खबर

‘मछली को छोड़ने की सिफारिश करने वाला BJP MLA का भतीजा’

मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल ड्रग्स मामले में कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल का बड़ा दावा सामने आया है। आरोपी शारिक मछली मामले में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य सुनील कानूनगो के पास जो शख्स पहुंचा वो वह भाजपा विधायक का भतीजा था। सीडब्ल्यूसी सदस्य कमलेश्वर पटेल सिहावल से विधायक रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

CM डॉ. मोहन ने इंदौर के सफाई मित्रों के साथ किया भोज

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में स्वच्छताकर्मी वीर सम्मान समारोह में सफाई मित्रों के साथ भोज किया। साथ ही शहर को 50 नई इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी। सीएम ने कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को देश का पहला जीरो वेस्ट जू घोषित किया। रंजीत हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का भूमि पूजन किया। ‘स्वच्छता का महागुरु’ लोगो लॉन्च किया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

2 पूर्व सरपंच और एक सचिव को जेल भेजने का आदेश

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में बड़ी कार्रवाई की गई है। जहां दो पूर्व सरपंच और एक सचिव को जेल भेजने का आदेश जारी किया गया है। इन सभी पर गंभीर आरोप है, जिसके चलते यह एक्शन लिया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

ईद की बधाई के साथ गैंगस्टर की फोटो

मध्य प्रदेश के बैतूल में ईद की बधाई के साथ कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला की तस्वीर लगाई गई। जिसमें ‘Miss You King सलमान लाला’ लिखा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पोस्टर जब्त किया और कार्रवाई में जुट गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

किशोरी से मामा-भांजे ने किया गैंगरेप

मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मामा-भांजे ने मिलकर एक किशोरी के साथ गैंगरेप किया। बताया जा रहा है कि किशोरी को जंगल में ले गए और अपनी हवस का शिकार बना लिया। इतना ही नहीं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

मुंह में पेट्रोल डालकर आग से स्टंट

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां मुंह से आग दिखाने का स्टंट करना भारी पड़ गया। चार युवक बुरी तरह से झुलस गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना पारंपरिक फूलडोल जल समारोह के दौरान घटित हुई। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H