MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 5 फरवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
CM डॉ. मोहन ने 7,900 छात्रों को दी ई-स्कूटी की सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज शासकीय स्कूलों के 7 हजार 900 प्रतिभाशाली छात्रों को ई-स्कूटी की सौगात दी। सीएम से तोहफे के रूप में स्कूटी पाकर 12वीं टॉपर्स के चेहरे खिल उठे। ‘मुख्यमंत्री स्कूटी योजना’ के तहत 10 मेधावी विद्यार्थियों को चाबी सौंपकर सीएम ने खुद स्कूटी चलाकर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश के 21 हजार छात्रों को स्कूटी दी जाएगी। पढ़ें पूरी खबर
कूनो में 5 मादा चीतों को किया गया रिलीज
कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मादा चीता धीरा, मादा चीता आशा और उसके 3 शावकों को बड़े बाड़े से खुले जंगल में रिलीज किया। जिसके बाद खुले जंगल में चीतों की संख्या अब 7 हो गई है। क्योंकि, अग्नि और वायु चीते पहले से ही खुले जंगल में हैं। अब ये सभी चीते अपने मन पसंद भोजन का शिकार करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
सरकारी टीचर के पास मिली करोड़ों की अवैध संपत्ति
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सरकारी टीचर सुरेश सिंह भदौरिया के घर चली EOW की कार्रवाई 10 घंटे बाद खत्म हो गई। इस दौरान उनके पास 8 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति बरामद हुई है। साथ ही लाखों रुपए का कैश और सोना-चांदी भी मिला है। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- लोकायुक्त का छापा: सहायक शिक्षक के घर और फार्म हाउस पर टीम ने दी दबिश, आय से 100 प्रतिशत ज्यादा संपत्ति मिलने का अनुमान
इसे भी पढ़ें- EOW की बड़ी कार्रवाई: तहसील कार्यालय का कर्मचारी घूस लेते रंगे हाथों धराया, इस एवज में मांगी थी 5 हजार की रिश्वत
आयुष्मान योजना में गड़बड़ी!
राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में आयुष्मान योजना का गलत इस्तेमाल करने वाले अस्पतालों पर सरकार शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। इसके तहत भोपाल जिले के 200 और प्रदेश के 1000 से ज्यादा इम्पैनल्ड अस्पतालों की दोबारा जांच की जाएगी। सरकार को शिकायतें मिल रही थीं कि गली-मोहल्लों में मौजूद अयोग्य अस्पताल भी योजना में शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर
महाकाल के दर पर ‘शिवराज’
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) आज बाबा महाकाल (Baba Mahakal) की नगरी उज्जैन (ujjain) पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार संग महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में हाजिरी लगाई। शिवराज सिंह ने भोलेनाथ को छोटे बेटे कुणाल की शादी का निमंत्रण दिया। पढ़ें पूरी खबर
उच्च शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला
मुरैना जिले के झुंडपुरा कॉलेज सम्बद्धता फर्जीवाड़े के बाद अब उच्च शिक्षा विभाग ने बड़ा निर्णय लिया है. अब प्रदेश के प्राइवेट कॉलेजों के फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद ही NOC (No Objection Certificate) जारी की जाएगी. जिले के लीड कॉलेज प्राचार्य इसकी जिमेदारी अदा करेंगे. वह संबंधित कॉलेजों का फिजीकल वेरिफिकेशन करेंगे, जिसके बाद उन्हें यूनिवर्सिटी की तरह से NOC दी जाएगी. पढ़ें पूरी खबर
टीआई लाइन अटैच
ध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस थाना प्रभारी को संदिग्ध भूमिका के चलते लाइन अटैच कर दिया गया है। यह कार्रवाई थाना क्षेत्र में लगातार संचालित हो रहे जुआ फड़ों पर प्रभावी कार्रवाई न करने के कारण की गई है। पढ़ें पूरी खबर
सड़क हादसे में मरीज दंपति की मौत
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां मरीज को जिला अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस को तेज रफ्तार डंपर ने कट मारा, जिससे एंबुलेंस अनियंत्रित होकर लगभग 12 फिट गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
दोस्त ने किया युवती का अपहरण
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां परिचित दो युवकों ने एक युवती का अपहरण कर लिया। इसमें बाद जबरदस्ती उसे राजस्थान के दोसा जिले में ले गए। जहां दोनों बदमाशों ने युवती के साथ मारपीट की और शादी करने का दबाब भी बनाया। पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है। पढ़ें पूरी खबर
CMHO को कारण बताओ नोटिस
भोपाल CMHO प्रभाकर तिवारी को स्वास्थ्य विभाग ने कारण बताओ नोटिस भेजकर 7 दिन के अंदर जवाब मांगा है। तिवारी के खिलाफ अब जांच होगी। जानकारी के मुताबिक बेरसिया सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रांजल खरे की नियुक्ति को लेकर विभाग ने तिवारी को नोटिस जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें