MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 5 जनवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
दूषित पानी कांड के बाद इंदौर आ सकते हैं राहुल गांधी
मध्य प्रदेश के दूषित पानी कांड को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा को घेर रही है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जल्द इंदौर आने की जानकारी सामने आ रही है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इसके संकेत दिए हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने राहुल गांधी के ऑफिस को इंदौर मामले की पूरी जानकारी दी है। जिसके बाद राहुल गांधी के इंदौर आने का फैसला उनका कार्यालय करेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
AIIMS डॉ. रश्मि वर्मा की मौत
राजधानी भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रश्मि वर्मा 23 बाद जिंदगी की जंग हार गईं। सोमवार सुबह आईसीयू में रश्मि ने अंतिम सांस ली। ब्रेन डेड होने की वजह से उनकी मौत हो गई। यहां पढ़ें पूरी खबर
ढाबे में युवती के साथ गैंगरेप
मध्य प्रदेश के सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र में नए साल पर एक जनवरी को युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती को बीएमसी में भर्ती कराया गया था, जहां मध्यरात्रि उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। पुलिस ने अस्पताल में जाकर युवती के बयान लिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर
रोड शो के दौरान महाआर्यमन सिंधिया चोटिल
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया चोटिल हो गए हैं। पिछोर में रोड शो के दौरान अचानक ब्रेक लगाने के बाद उसके सीने में चोट लग गई। जिसके बाद उन्हें सिटी स्कैन के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
MLA के गांव में पुलिस पर पथराव
मध्य प्रदेश के गुना में चाचौड़ा विधायक के गांव में भारी बवाल हो गया। दो पक्षों के बीच विवाद रोकने पहुंची पुलिस टीम पर हमला हो गया। ग्रामीणों ने आंखों में मिर्च पाउडर डालकर उन पर पथराव कर दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर
ड्रग्स तस्कर यासीन मछली अस्पताल से सेंट्रल जेल शिफ्ट
मध्य प्रदेश में ड्रग्स तस्कर यासीन मछली को हमीदिया अस्पताल से वापस भोपाल सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। दरअसल, बिना किसी गंभीर बीमारी के हॉस्पिटल में पिछले दो हफ्ते से इलाज चल रहा था। कोर्ट को गुमराह कर बिना बीमारी के अस्पताल में भर्ती था। खबर प्रकाशित होने के बाद हमीदिया हॉस्पिटल ने आनन-फानन में डिस्चार्ज दे दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर
कूरियर कंपनी संचालक ने महिला कर्मचारी की लूटी इज्जत
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कूरियर कंपनी के संचालक ने महिला कर्मचारी से दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि संचालक ने शादी का झांसा देकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। वह खुद को कुंवारा बताकर आबरू लूटता रहा। जब सच्चाई सामने आई तो पीड़िता के होश उड़ गए। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
इंदौर दूषित पानी कांड पर बोले दिग्विजय
पंचायत कांग्रेस कमेटी का गठन करने पहुंचे दिग्विजय सिंह की दूषित पानी से मौत मामले में प्रतिक्रिया सामने आई है। कहा- इंदौर में लोग मर रहे और पार्षद झूला झूल रहा, इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता। मैं प्रदीप मिश्रा को संत नहीं मानता और न कोई वक्ता, वह मीडिया में आने के लिए कुछ भी बोल देते हैं। प्रधानमंत्री मोदी विदेश में जाकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माला चढ़ाते और देश में उन्हीं के नाम पर चल रही योजना का नाम बदल रहे हैं। इंदौर में इतनी बड़ी घटना हुई और प्रधानमंत्री का एक ट्विट तक नहीं आया यह शर्मनाक है। यहां पढ़ें पूरी खबर
कैलाश विजयवर्गीय के बयान को अमानवीय बताने पर SDM निलंबित!
इंदौर के भागीरथपुरा दूषित पानी कांड में मौतों पर राजनीति अब प्रशासनिक गलती से बड़े बवाल में बदल गई है। कांग्रेस ने जिस भाषा में प्रदर्शन की अनुमति के लिए आवेदन दिया। वहीं भाषा ज्यों-की-त्यों सरकारी आदेश बन गई और इसी एक चूक ने SDM की कुर्सी ले ली। यहां पढ़ें पूरी खबर
राजधानी में मेडिकल छात्र ने की खुदकुशी
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मेडिकल के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि वह रात को महिला मित्र से मिलकर आया था और सुबह अपनी जान दे दी। 5वीं मंजिल से कूदकर मौत को गले लगा लिया। इस घटना से फ्लैट में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आइए जानते है आखिर स्टूडेंट ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


