MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 5 जनवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
उज्जैन के तीन जगहों के बदले गए नाम
उज्जैन। मध्य प्रदेश में तीन जगहों के नाम बदल दिए गए है। प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने उज्जैन के बड़नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बड़ी घोषणा की है। दरअसल, मुख्यमंत्री बड़नगर के गजनीखेड़ा में सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नाम बदलने का ऐलान किया है। पढ़ें पूरी खबर
इंदौर में ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ
सीएम डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि से ड्रोन टेक्नोलॉजी को देश में बढ़ावा मिला है। नमो ड्रोन दीदी जैसी योजना से महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद मिली है। इससे पहले सीएम का ड्रोन से पुष्प वर्षा कर जमकर स्वागत किया गया। पढ़ें पूरी खबर
बीजेपी में शामिल होंगे पूर्व मंत्री पीसी शर्मा!
इंदौर एयरपोर्ट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सीएम डॉ मोहन यादव से मुलाकात की है। यह मुलाकात अब चर्चा का विषय बन गया है। राजनीतिक गलियारों में पीसी शर्मा के बीजेपी में शामिल होने की अटकले तेज हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
प्रकाश पर्व पर दूध तलाई गुरुद्वारा पहुंचे CM डॉ मोहन
सीएम डॉ मोहन यादव उज्जैन के दूध तलाई स्थित गुरुद्वारा पहुंचे। जहां उन्होंने गुरुग्रंथ साहिब के आगे माथा टेका। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की है। वहीं उन्होंने उज्जैन से मैराथन “गुड फॉर हेल्थ” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पढ़ें पूरी खबर
पूर्व विधायक और बीड़ी उद्योगपति के घर IT का छापा
सागर में रविवार अलसुबह आयकर विभाग (आईटी) सहित अन्य जांच एजेंसियों ने पूर्व विधायक और बीड़ी उद्योगपति के घर दबिश दी है। आयकर विभाग की टीम की दबिश से मोहल्ले सहित पूरे शहर में चर्चा का बाजार गर्म हो गया। आयकर विभाग (आईटी) सहित अन्य जांच एजेंसियों की आय से अधिक संपत्ति और टैक्स चोरी को लेकर जांच पड़ताल जारी है। पढ़ें पूरी खबर
बीजेपी नेता ने की खुदकुशी
दतिया जिले में बीजेपी नेता ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली से घायल नेता को परिजन तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
3 साल की बच्ची से दरिंदगी
शाजापुर जिले के सुंदरसी थाना क्षेत्र में 3 साल की मासूम नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी खबर
नर्सिंग के 294 कॉलेजों को मिली मान्यता
मध्यप्रदेश में नर्सिंग के 294 कॉलेजों को मान्यता मिली है। साल 2024-2025 के लिए 294 कॉलेजों को मान्यता मिली है। मान्यता केवल उन्हीं कॉलेजों को दी गई है जिन्हें सीबीआई की दोनों जांचों और हाईकोर्ट द्वारा गठित समिति ने सही पाया है। पढ़ें पूरी खबर
बीजेपी मंडल अध्यक्ष को लेकर विवाद
भारतीय जनता पार्टी द्वारा राठौर समाज के व्यक्ति को मंडल अध्यक्ष बनाने और फिर हटाने के खिलाफ समाज का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। मामले को लेकर आज राठौर समाज ने फूलबाग चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। राठौर समाज के लोगों का कहना है कि वे लोग एकजुट होकर भाजपा को वोट देते रहे लेकिन मंडल अध्यक्ष को बनाकर हटा दिया। नेताओं ने जानबूझकर समाज का अपमान किया है। पढ़ें पूरी खबर
MP की बेटी ने रचा इतिहास
मध्य प्रदेश की बेटी ने एक बार फिर अपने शहर का ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। सागर की रहने वाली गरिमा यादव ने जूनियर राष्ट्रीय मिनी गोल्फ प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। पढ़ें पूरी खबर
NSUI का अनोखा प्रदर्शन
मध्य प्रदेश में सरकारी भर्ती (MPPSC Recruitment) को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया। एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर हाथों में कटोरा लेकर विरोध जताया। इधर, विदिशा में सरकार का पुतला दहन किया गया। NSUI की मांग है कि एमपीपीएससी में पदों को बढ़ाया जाए। वहीं उन्होंने छात्रों के साथ वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी खबर
कोयला खदान में बड़ा हादसा
शहडोल जिले में कोयला उत्पादन के दौरान ड्रिल मशीन में आग लग गई। देखते ही देखते करोड़ों की मशीन जलकर खाक हो गई। घटना के बाद कोयला खदान में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। पढ़ें पूरी खबर
गुना में दबंगों का कहर
गुना में दबंगों ने हमला कर दहशत फैला दी। बताया जा रहा है कि 15-20 लोगों का एक समूह दो ट्रैक्टरों पर सवार होकर एक परिवार की झोपड़ी तक पहुंचा और हमला कर दिया। दबंगों ने ट्रैक्टर से उनकी झोपड़ी को कुचल डाला। इसके बाद उनकी 10 बीघा गेहूं की फसल उजाड़ दी। इतना ही नहीं हमलावरों ने बिजली के करंट से जान लेने की भी कोशिश की। पढ़ें पूरी खबर
अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा किसान संघ
एमपी में आरएसएस का अनुसांगिक संगठन किसान संघ अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में है। नाराज किसान संघ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की रणनीति बना रहा है। उनका आरोप है कि किसानों की समस्या सुनने वाला अब कोी नहीं है। खाद, नकली बीज, बिजली, पटवारी और तहसीलदारों के भ्रष्टाचार से किसान त्रस्त है। पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक