MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 5 जुलाई को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
CM डॉ मोहन ने ग्वालियर को दी करोड़ों की सौगात
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ग्वालियर को करोड़ों की सौगात दी. उन्होंने हजीरा स्तिथ ISBT परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 281 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. सीएम ने कहा कि ग्वालियर और उज्जैन का सदियों का रिश्ता है. उज्जैन और ग्वालियर ने मिलकर पानीपथ की लड़ाई लड़ी. सिंधिया रियासत की राजधानी उज्जैन थी. पढ़ें पूरी खबर
सरकारी स्कूल में पुताई घोटाला
मध्य प्रदेश में यूं तो करप्शन के अनेकों मामले सामने आते हैं। लेकिन अब तो सरकारी खजाने पर भ्रष्टाचारी इस तरह डाका डाल रहे हैं कि अंधा भी उनकी चोरी पकड़ ले। दरअसल, एमपी के शहडोल में भ्रष्टाचार की हद उस समय पार हो गई जब दो सरकारी स्कूल में साधारण रंगाई और मेंटेनेंस के काम के लिए 443 लेबर और 215 राजमिस्त्री दर्शाकर सवा 3 लाख रुपए से ज्यादा का बिल बना दिया। हैरान करने वाली बात यह है कि DEO ने इसकी एवज में बने लाखों के बिल को पास भी कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस नेत्री के मकान में धर्मांतरण का खेल!
मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक तरफ जहां बागेश्वर धाम पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री लोगों की घर वापसी और हिंदू राष्ट्र बनाने की कोशिश में जुटे हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेत्री के मकान में धर्मांतरण का खेल किये जाने का मामला सामने आया है। जहां आरोप है कि उसकी बेटियां लोगों को भगवान की पूजा न करने के लिए कह रही थी। पढ़ें पूरी खबर
केंद्रीय मंत्री का भतीजा बनकर ठगी
अब तक आपने कई ऐसे ठगों को देखा होगा जो खुद को अधिकारी बताकर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ऐसा जालसाज पकड़ाया है, जिसका झूठ सुनकर खुद झूठ भी शर्मा जाए। यहां एक ठग ने खुद को केंद्रीय मंत्री का भतीजा बनकर लोगों से लाखों की ठगी की। लेकिन जब पकड़ा गया तो गोविंदा की फिल्म की स्टोरी बताने लगा और खुद को उस मूवी के कैरेक्टर की तरह बता दिया। आइये जानते हैं पूरा मामला… पढ़ें पूरी खबर
पुजारी ने दो मासूम बच्चियों से किया दुष्कर्म
मध्य प्रदेश के छतरपुर में पुजारी की घिनौनी करतूत सामने आई है। जहां दो नाबालिग बच्चियों को प्रसाद देने के बहाने एक पुजारी ने मंदिर के अंदर ले गया और फिर उनके साथ गलत काम किया। बच्चियों ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी जिसके बाद गढ़ीमलहरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर
सेप्टिक टैंक में डूबने से जुड़वा भाइयों की मौत
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सेप्टिक टैंक के गड्ढे में डूबने से जुड़वा भाइयों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला. पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर
निगम कर्मचारी पर राष्ट्रीय ध्वज जलाने का आरोप
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां शहर वार्ड क्रमांक 50, भरत नगर में नगर निगम के एक कर्मचारी पर राष्ट्रीय ध्वज जलाने का गंभीर आरोप लगा है। यह घटना भरत नगर स्थित वार्ड कार्यालय के पास हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर
पुलिस और करणी सेना में झूमाझटकी
करणी सेना परिवार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ एसपी कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में झूमाझटकी हो गई. जिसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन चलाकर उन्हें खदेड़ दिया. पढ़ें पूरी खबर
भरे मंच पर महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने दंडवत हुए प्रद्युम्न सिंह तोमर
अपने अलग अंदाज के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे भरे मंच पर सीएम डॉ मोहन यादव के सामने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादतीय सिंधिया को दंडवत प्रणाम करते दिखाई दिए। यह वाकया ग्वालियर में ISBT के लोकार्पण समारोह में देखने को मिला। इस दौरान सिंधिया मंच पर ही मौजूद थे। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें