MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 5 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

 MLA के वेतन-भत्ते में होगा इजाफा!

मध्य प्रदेश में अब माननीयों की होगी ‘बल्ले-बल्ले’! राज्य सरकार विधायकों के वेतन, भत्तों और पेंशन में बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है। पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की तरह सुविधाएं मिल सकती हैं। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की अध्यक्षता में 11 नवंबर को गठित समिति की बैठक होने वाली है। इस बैठक में अन्य राज्यों – खासकर छत्तीसगढ़ – में विधायकों को मिल रहे वेतन और भत्तों की रिपोर्ट पेश की जाएगी। फिलहाल, एमपी के विधायकों को कुल मिलाकर 1 लाख 75 हजार रुपये प्रतिमाह मिलते हैं, जिसमें वेतन, निर्वाचन भत्ता, चिकित्सा भत्ता और अन्य शामिल हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

महिला ने तहसीलदार के सामने खाई सल्फास की गोली

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक महिला ने तहसीलदार के सामने आत्महत्या की कोशिश की। महिला ने तहसीलदार के सामने सल्फास की गोली खा ली। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की बहू ने कहा कि मेरी सास को कुछ हुआ तो सभी पर केस करेंगे। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है। यहां पढ़ें पूरी खबर

टॉफी का लालच देकर बच्ची से दुष्कर्म

समाज में जहां बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आवाजें उठती हैं। वहीं कुछ दरिंदे अब भी रिश्तों और भरोसे को तार-तार करने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से सामने आया है। जहां बुजुर्ग ने पड़ोस में रहने वाली 10 साल की बच्ची के साथ घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। टॉफी का लालच देकर अपने घर बुलाया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

भाजपा नेता ने महिला से की मारपीट

मध्य प्रदेश के धार में भाजपा नेता की गुंडई देखने को मिली है। जहां सरदारपुर मंडल उपाध्यक्ष और पूर्व पार्षद मंगतू यादव ने दुकान में एक महिला की जमकर पिटाई कर दी। उन्होंने न सिर्फ महिला को धक्का दिया, बल्कि अपमानजनक भाषा का भी प्रयोग किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

बच्चों को दी जा रही धर्मगुरु बनाने की ट्रेनिंग

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में धर्मांतरण की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। बिशप हाउस में जबरन आदिवासी बच्चों के धर्मांतरण और उन्हें धर्मगुरु बनाने की ट्रेनिंग की सूचना के बाद जांच एजेंसियां एक्टिव हुई है। हालांकि चर्च के फादर ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन और जांच एजेंसियों की ओर से छात्रों से जुड़ी मांगी गई जरूरी जानकारी और रिकॉर्ड देने की भी बात कही है। यहां पढ़ें पूरी खबर

सुयश त्यागी बने सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक

मध्य प्रदेश में बीजेपी सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक की नियुक्ति की गई है। पार्टी ने सुयश त्यागी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आदेश भी जारी कर दिया हैं। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

बारूद वाला दूषित पानी पीने से 5 गायों ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

अंतिम छोर पर फैली रामपुर बटुरा ओसीएम में कोयला खदान से उठता धुआं अब सिर्फ कोयला नहीं, मौत उगल रहा है। अमलाई थाना क्षेत्र के कोयला खदान से निकला बारूद वाला दूषित पानी अब गौवंशों की जान का दुश्मन बन चुका है। जहां एक बार फिर पांच गायों की मौत ने SECL प्रबंधन की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

SIR को लेकर एमपी कांग्रेस ने बनाया कनेक्ट सेंटर

 विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने कनेक्ट सेंटर बनाया है। एसआईआर को लेकर एक कमेटी भी बनाई है। जो पूरे प्रदेश से रिपोर्ट ले रही है। कमेटी के अध्यक्ष और सदस्य जिलेवार इनपुट ले रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

CJI पर जूता फेंकने वाले वकील ने जवारी मंदिर में की पूजा

मुख्य न्यायाधीश (CJI) पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले वकील राकेश किशोर ने आज समर्थकों के साथ मिलकर खजुराहो के जवारी मंदिर में पूजा की। इस दौरान पंडितों में कोई भी मंदिर खंडित नहीं होता कहकर मूर्ति को माला पहना दी। हालांकि, राकेश किशोर ने इससे इनकार कर दिया और कहा कि जब तक मूर्ति में सिर नहीं लग जाता, तब तक वह माला नहीं चढ़ाएंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

इमरान हाशमी-यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ पर विवाद

 मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने इमरान हाशमी और यामी गौतम अभिनीत फिल्म ‘हक’ की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होने वाली है, जो 1985 के ऐतिहासिक शाहबानो केस से प्रेरित है। याचिका शाहबानो की बेटी सिद्दिका बेगम खान ने दायर की है, जिसमें फिल्म में तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने और भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं और जल्द फैसला आने की संभावना जताई गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

CM डॉ. मोहन ने निरस्त किया विवादित सर्कुलर, चीफ इंजीनियर को हटाया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि अन्नदाता का हित हमारे लिए सर्वोपरि है। किसानों के कल्याण के लिए हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। किसानों को हर हाल में 10 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को मीडिया को जारी संदेश में यह बात कही। यहां पढ़ें पूरी खबर

नक्सली सुनीता के आत्मसमर्पण पर माता-पिता की आंखें हुई नम

वर्षों तक जंगलों की अंधेरी राहों में भटकती रही सुनीता जब आत्मसमर्पण के बाद अपने माता-पिता के सामने आई, तो वह दृश्य किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था। पिता और कांपते हाथों से आशीर्वाद देती माँ की आंखों से बहते आँसू सब कुछ कह रहे थे। दर्द, पछतावा और सुकून, सब एक साथ। कभी घर की लाडली रही सुनीता नक्सली संगठन के संपर्क में आकर जंगलों में चली गई थी। वर्षों तक परिवार को उसकी कोई खबर नहीं मिली। हर त्योहार, हर पर्व पर माँ की आँखें बेटी की राह तकती रहीं। पिता ने भी उम्मीद नहीं छोड़ी और जब प्रशासन की पहल पर आत्मसमर्पण के बाद मुलाकात हुई, तो परिवार की टूट चुकी डोर फिर से जुड़ गई। माँ ने रोते हुए कहा “हमारी बेटी लौट आई, बस यही सबसे बड़ी खुशी है।” यहां पढ़ें पूरी खबर

महाकाल मंदिर के पास 12 बिल्डिंग जमींदोज

मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। महाकाल मंदिर के पास मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में बुलडोजर चलाया गया है। 12 अवैध बिल्डिंग को जमींदोज किया गया है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक टीम मौजूद रही। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H