MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 6 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
CM ने बिहार में भरी हुंकार
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश के तेज तर्रार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 6 नवंबर को बिहार की विधानसभाओं में धुंआधार प्रचार किया। उन्होंने मधुबनी जिले की बिस्फी विधानसभा में हरिभूषण ठाकुर बचौल, गया जिले की वजीरगंज विधानसभा में बीरेंद्र सिंह के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की। उनकी सभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। क्या बच्चे-क्या बूढ़े-क्या महिलाएं- क्या युवा, हर वर्ग का समाज उनकी बात सुनने सभा स्थल पहुंचा। सीएम डॉ. मोहन यादव बिहार विधानसभा में जनता को प्रभावित करने में सफल रहे हैं। उन्होंने जनसभा में कहा कि यह चुनाव धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है। वे कांग्रेस के नेता और संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी जमकर बरसे। पढ़ें पूरी खबर
मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस का रिजल्ट जारी
मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस का रिजल्ट जारी हो गया है। युवक कांग्रेस अध्यक्ष के चयन के लिए टॉप 3 का इंटरव्यू होगा। पहले पायदान पर कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के बेटे यश घनघोरिया है। इंटरव्यू के बाद अध्यक्ष फाइनल होगा। पढ़ें पूरी खबर
बागेश्वर बाबा की हिंदू राष्ट्र यात्रा पर सुप्रीम कोर्ट में PIL
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की दिल्ली से वृंदावन तक प्रस्तावित ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ पर दलित-पिछड़ा समाज संगठन ने कड़ा एतराज जताया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव ने इस यात्रा को हिंदू राष्ट्र बनाने की साजिश करार देते हुए सुप्रीम कोर्ट में पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (PIL) दाखिल करने का ऐलान किया है। उन्होंने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) से स्वतः संज्ञान लेने की भी अपील की है। पढ़ें पूरी खबर
MP में हेलमेट को लेकर आज से सख्ती
मध्यप्रदेश में आज से हेलमेट को लेकर सख्ती बरती जाएगी। हेलमेट को लेकर मध्यप्रदेश में चलेगा अभियान, नहीं पहना तो कटेगा चालान। आज से दो पहिया वाहन चालक और पीछे बैठने वालों के लिए हेलमेट जरूरी है। गाड़ी चालक हेलमेट नहीं पहनेगा तो चालान कटेगा। गाड़ी के पीछे बैठने वाले शख्स को भी हेलमेट पहनना जरूरी है। पढ़ें पूरी खबर
राजगढ़ में सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत
राजगढ़ जिले में बुधवार सुबह नेशनल हाईवे पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। ब्यावरा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सर्जन भिलाला (37) की मौके पर ही मौत हो गई। वे राजस्थान के उदयपुर से वारंट तामील करके लौट रहे थे। पढ़ें पूरी खबर
अपर कलेक्टर पर विधवा महिला की जमीन हड़पने का आरोप
देवास जिले से एक ऐसी कहानी सामने आई है जो सत्ता के घमंड, अफसरशाही की बर्बरता और एक विधवा महिला की मजबूरी की चीख बन चुकी है। पवित्रा बाई सिसोदिया- एक आदिवासी विधवा महिला, जिसने अपने पति के गुजर जाने के बाद दो बेटों के साथ खेतों में पसीना बहाकर परिवार चलाया। लेकिन जिस मिट्टी से उनके बच्चों का पेट पलता था, उसी मिट्टी को प्रशासनिक ताकत और फर्जी दस्तावेज़ों की साजिश ने उनसे छीन लिया। पढ़ें पूरी खबर
MP में पहली बार 2 दिन की बच्ची का एयरलिफ्ट
मध्य प्रदेश में पहली बार किसी नवजात बच्ची को जीवन रक्षक इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से एयरलिफ्ट किया गया। जबलपुर के निजी अस्पताल से दो दिन की बच्ची को दिल में छेद की गंभीर बीमारी के कारण मुंबई के नारायणा हृदयालय भेजा गया। सरकारी योजना के तहत यह सुविधा मुफ्त प्रदान की गई, जिससे बच्ची की जान बचने की उम्मीद जग गई है। पढ़ें पूरी खबर
राजधानी में चल रहा शरिया कानून
राजधानी भोपाल में शरिया कानून चल रहा है। इसी की आड़ में तीन तलाक में मामले में बड़ा खेला हो रहा है। भोपाल रियासत की सील लगाकर नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही। तीन तलाक कानून पर अमल नहीं हो रहा है। साल मार्च 2020 से साल 2024 तक 2 हजार से ज्यादा तलाक भोपाल में हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर
भोपाल में दो पक्षों के बीच विवाद
भोपाल के बैरागढ़ में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद पथराव किया गया। बताया जा रहा है कि विशेष समुदाय के लोगों ने हिंदू परिवार के घर पर पथराव कर दिया। आरोप है कि हिंदू परिवार को टारगेट किया जा रहा है। जिसके चलते पलायन के लिए मजबूर है। डर की वजह से कई परिवारों ने घर भी खाली कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
छतरपुर में 2 किसानों की मौत
छतरपुर जिले में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो किसानों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पढ़ें पूरी खबर
बिशप हाउस में संभावित धर्मांतरण का मामला
ग्वालियर में बिशप हाउस में धर्मांतरण मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति गठित की गई है। ADM सीबी प्रसाद ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। कमेटी में SDM मुरार नरेशचंद गुप्ता, SDOP बेहट मनीष यादव और रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसायटी ग्वालियर बाबूलाल सोलंकी को शामिल किया गया है। तीन सदस्यीय समिति ने जांच शुरू की है। कमेटी जांच कर अपना प्रतिवेदन पांच दिनों में जिला प्रशासन को पेश करेगी। पढ़ें पूरी खबर
छत्तीसगढ़ में सिंधी समाज के खिलाफ टिप्पणी की आग MP पहुंची
छत्तीसगढ़ जोहार पार्टी के प्रमुख द्वारा सिंधी समाज के आराध्य भगवान वरुण और झूलेलाल के खिलाफ अमार्यदित टिप्पणी की आग मध्यप्रदेश तक पहुंच गई है। प्रदेश के दतिया के किला चौक पर सिंधी समाज ने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल का पुतला दहन कर उसके खिलाफ जुर्म कायम करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। पढ़ें पूरी खबर
ग्वालियर में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़
ग्वालियर में डकैत योगी उर्फ योगेंद्र गुर्जर और उसकी गैंग से पुलिस की जंगल में मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से चली गोलियो में गैंग जंगल के रास्ते भाग निकली। इस दौरान देहात थाना प्रभारी बेहट पत्थर लगने से चोटिल हो गए। जिनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। पढ़ें पूरी खबर
पर्यटन विभाग के अफसरों का एक और कारनामा
मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के अफसरों का एक और कारनामा सामने आया है। 80 लाख की खरीदी की जांच में एक और खुलासा हुआ है। एजेंसी कर्मचारी और संविदाकर्मियों को विदेश यात्रा कराई गई। विभागीय जांच में यह जानकारी सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

