MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 7 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
PM मोदी ने MP को दी 11 केंद्रीय विद्यालय की सौगात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रि-मंडलीय समिति ने 85 केन्द्रीय विद्यालय (केवी) स्थापित करने को मंजूरी दी है। इसमें 11 केन्द्रीय विद्यालय मध्यप्रदेश के हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के लिये 11 केन्द्रीय विद्यालय की सौगात देने पर पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से दी गई यह सौगात मध्यप्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र को नई ऊंचाई देगी। पढ़ें पूरी खबर
CM डॉ. मोहन बने खिलाड़ी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शनिवार को सुबह पचमढ़ी पहुंचे जहां उन्होंने राजभवन और रविशंकर भवन (मुख्यमंत्री आवास) पहुंचकर भवनों का अवलोकन किया। इस अवसर पर रविशंकर भवन परिसर से चौरागढ़ मंदिर और धूपगढ़ का भी अवलोकन किया। उन्होंने राजभवन में बिलियर्ड भी खेला। कुछ समय रुकने के बाद मुख्यमंत्री वहां से नर्मदापुरम के लिए रवाना हो गए। पढ़ें पूरी खबर
मध्यप्रदेश ने रचा इतिहास
मध्यप्रदेश ने एकबार फिर बिजली सप्लाई में इतिहास रचा है। पहली बार 18 हजार मेगावॉट से ऊपर विद्युत आपूर्ति का रिकॉर्ड बनाया है। पहली बार 18 हजार मेगावॉट से ऊपर की विद्युत डिमांड बिना किसी परेशानी के पूरी की गई है। पढ़ें पूरी खबर
Diljit Dosanjh के लाइव कॉन्सर्ट पर GST विभाग की नजर
पंजाबी गायक (Punjabi singer) दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का 8 दिसंबर को इंदौर (Indore) में होने वाला लाइव कॉन्सर्ट (live concert) टैक्स विभाग की निगरानी में आ गया है। जीएसटी विभाग ने आयोजकों को पत्र लिखकर इस इवेंट से जुड़ी टिकट बिक्री और टैक्स की डिटेल्स मांगी हैं। कार्यक्रम का आयोजन सी-21 एस्टेट ग्राउंड में हो रहा है। इस इवेंट की जिम्मेदारी सारेगामा इंडिया और रिपल इफेक्ट एंटरटेनमेंट संभाल रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- ‘पंजाबी आ गए ओए…’ इंदौर पहुंचे सिंगर दिलजीत दोसांझ, एयरपोर्ट के बाहर फैंस का लगा हुजूम…
उमंग सिंघार ने अधिकारियों को बताया उद्योगपतियों का दलाल
मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज सिंगरौली दौरे पर थे, जहां उन्होंने भू अधिग्रहण नियमों को लेकर सवाल उठाए। साथ ही आरोप लगाया कि उद्योगपतियों को लाभ दिलाने के लिए गरीबों की जमीन छीनी जा रही है। सिंघार ने DMF फंड मामले का जल्द पर्दाफाश करने की भी बात कही। पढ़ें पूरी खबर
BTech स्टूडेंट ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीटेक के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बॉडी के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि छात्र ने खुदकुशी करने से पहले पिता को फोन लगाकर नया बैंक अकाउंट खुलवाने की बात कही थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर
नेपाल के पूर्व केंद्रीय मंत्री की चीन को खुली चुनौती
मध्य प्रदेश केग्वालियर प्रवास पर पहुंचे नेपाल के पूर्व केंद्रीय मंत्री विश्वेंद्र पासवान ने चीन को खुली चेतावनी दी है। उन्होंने नेपाल के आधिकारिक तौर पर BRI प्रोजेक्ट में चीन द्वारा शामिल किए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। साथ ही उन्होंने भारत में जातिगत जनगणना को बेहद जरूरी बताया है। पढ़ें पूरी खबर
सरकारी खजाने में लगाई 10 करोड़ की चपत
मध्य प्रदेश की भोपाल पुलिस ने बीज प्रमाणीकरण संस्था में सरकारी धन के 10 करोड़ रुपए के गबन के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। इस मामले में संस्था के चपरासी समेत 6 आरोपियों को धर दबोचा है। इसमें बैंकों के अधिकारियों की मिलीभगत सामने आई है। चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने घोटाले का षड्यंत्र रचा था। पढ़ें पूरी खबर
रतलाम में जय श्रीराम नारे को लेकर मजहबी सियासत
मध्यप्रदेश के रतलाम में मुसलमान बच्चों से कथित रूप से जय श्रीराम के नारे वाले वायरल वीडियो पर मजहबी सियासत जारी है। मामले को लेकर और ओवैसी के बयान के बाद बीजेपी -कांग्रेस में आमने सामने है। पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक