MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 7 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

CG के मुख्यमंत्री साय ने CM डॉ. मोहन से की मुलाकात

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज निजी कार्यक्रम में शामिल होने मध्य प्रदेश पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भोपाल स्थित मुख्यमंत्री आवास में सीएम डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट की। सीएम डॉ. मोहन ने पुष्पगुच्छ से उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय से भी सौजन्य भेंट की। यहां पढ़ें पूरी खबर

10 नक्सलियों का सरेंडर

कान्हा भोरम देव दलम के 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के सामने 8 हथियारों के साथ आत्मसमपर्ण कर दिया। सभी पर 2 करोड़ 36 लाख रुपए का ईनाम है। पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में माओवादियों ने सरेंडर किय। जिसमें केबी डिवीजन के एसीएम कबीर के खिलाफ 62 लाख रूपये का ईनाम है। सभी नक्सलियों पर महाराष्ट्र छत्तीसगढ और मध्यप्रदेश सरकार की ओर से इनाम घोषित किया गया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

पीतांबरा पीठ पहुंचे UP के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

 उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को दतिया पहुंचे। जहां उन्होंने पीतांबरा पीठ पहुंचकर मां बगलामुखी के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखने को TMC की घिनौनी राजनीति बताया। यहां पढ़ें पूरी खबर

आरक्षक को बस ने कुचला

स स्टैंड में एक दर्दनाक हादसे का गवाह बना, जहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस आरक्षक को तेज रफ्तार यात्री बस ने कुचल दिया। महज कुछ ही सेकंड में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

एक और चीते की मौत

मध्य प्रदेश से एक दुख:द खबर है। देर रात सड़क हादसे में चीते के शावक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दो चीते श्योपुर से ग्वालियर जिले की सीमा पर पहुंच गए थे। फिलहाल वन विभाग की टीम ने चीते की बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं वन्य जीव अधिनियम के तहत वाहन चालक पर मामला दर्ज किया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

भीषण सड़क हादसे में 3 मौत

मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से सड़क हादसे हो रहे है। ताजा मामला प्रदेश के मंडला जिले का है, जहां नेशनल हाईवे 30 पर सरिया से लदा अनियंत्रित ट्रक के पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना अंजनिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत अहमदपुर चौराहा पर देर रात करीब 1.00 बजे की बताई गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

महाकाल मंदिर में ऑनलाइन बुकिंग बंद

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकाल मंदिर में 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन बुकिंग बंद रहेगी। इस दौरान सिर्फ ऑफलाइन बुकिंग हो सकेगी। अगर आप भी इन तारीखों पर महाकाल मंदिर जाने का सोच रहे है तो पहले से योजना बना लें। ताकि भस्म आरती और दर्शन में कोई परेशानी न हो सके। आइए जानते है आखिर वजह क्या है… यहां पढ़ें पूरी खबर

टीआई का चप्पल कांड

अजब गजब मध्यप्रदेश में कुछ न कुछ घटनाक्रम होते रहता है। इसी कड़ी में प्रदेश में बहुचर्चित पेशाब कांड के बाद अब शिवपुरी जिले से थप्पड़ कांड का मामला सामने आया है। जिले के पिछोर थाना टीआई का थाने के अंदर युवक की चप्पलों से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। खास बात यह है कि टीआई खुद वर्दी छोड़ सिविल ड्रेस में थाने में युवक की चप्पल से पिटाई करते हुए उसे हवालात की ओर धकेलते दिखाई दे रहे है। वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट काम नहीं करता है। यहां पढ़ें पूरी खबर

डॉ. आंबेडकर को बताया ब्राम्हणों का जीजा

मध्य प्रदेश के आईएएस संतोष वर्मा का ब्राम्हणों की बेटी का दान मांगने के विवादित बयान के बाद लोगों के विरोध का सामना कर रहे हैं। इस बीच भिंड के एक दलित युवक के विवादित पोस्ट ने एक बार फिर ब्राह्मण समाज का आक्रोश बढ़ा दिया है। युवक ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर को ब्राम्हणों का जीजा और खुद को भांजा बता दिया। जिसके बाद दो समाज आमने-सामने आ गए और थाने का घेराव कर दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

कैबिनेट बैठक के लिए भजन करते हुए ट्रेन से रवाना हुए एमपी के 3 मंत्री

मध्य प्रदेश की सरकार आगामी दो दिनों तक खजुराहो से चलेगी। दरअसल, 8 दिसंबर को सीएम डॉ. मोहन यादव विभागीय समीक्षा और 9 तारीख को कैबिनेट बैठक लेंगे। इस बैठक में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के 3 मंत्री ट्रेन से रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने ‘गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो’ भजन गाया। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H