MP TOP NEWS TODAY: MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 7 जनवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

2025 में मोहन कैबिनेट की पहली बैठक में बड़ा फैसला, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मोहन कैबिनेट (Mohan Cabinet) की बैठक खत्म हो गई है। नए साल 2025 की पहली कैबिनेट बैठक में डॉ मोहन यादव ने कई अहम फैसले लिए हैं। प्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

सिंहस्थ 2028 को लेकर CM डॉ. मोहन यादव ने ली बैठक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में सिंहस्थ-2028 की मंत्रि-मंडलीय समिति की दूसरी बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि सिंहस्थ-2028 में उज्जैन और इंदौर संभाग गतिविधियों के मुख्य केंद्र रहेंगे। इन संभागों में 2 ज्योतिर्लिंग होने से श्रद्धालुओं का आवागमन और धार्मिक गतिविधियां तुलनात्मक रूप से अधिक होंगी।” सीएम ने इंदौर-उज्जैन संभाग में जारी विभिन्न विभागों के कार्य समय-सीमा में पूरा करने और हर 15 दिन में मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए है। साथ ही यह भी कहा कि सिंहस्थ की व्यवस्थाओं को श्रेष्ठ स्वरूप देने के लिए प्रयागराज कुंभ के साथ ही हरिद्वार कुंभ मॉडल का अध्ययन भी किया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

‘मौलाना’ के बाद ‘बेगम’ की बारी? पुजारी-महंत ने महाकाल मंदिर से लगे इलाकों का नाम बदलने की उठाई मांग

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीते दिनों बड़नगर तहसील के 3 गांवों के नाम बदले थे। जिसे लेकर जमकर सियासत भी हुई थी। इन सबके बीच अब महाकाल मंदिर से लगे ‘बेगम’ जैसी जगहों के नाम भी बदलने की मांग उठने लगी है। स्थानीय पुजारियों, महंतों और सांसदों का कहना है कि यह क्षेत्र श्रद्धालुओं के लिए पवित्र है और ऐसे नामों का कोई औचित्य नहीं है। यहां पढ़ें पूरी खबर

पार्षद के घर पर हमला: मां-दादी के सामने बेटे को किया नग्न

मध्य प्रदेश के इंदौर में क्षेत्र क्रमांक दो के पार्षद एमआईसी सदस्य जीतू यादव और पार्षद कमलेश कालरा के बीच विवाद बढ़ते जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें जीतू यादव के समर्थक कमलेश के घर में घुसकर अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं कलरा के बेटे को मां और दादी के सामने नग्न कर धमकियां दी जा रही है। यह मामला मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष तक पहुंच चुका है। वहीं कमलेश कालरा ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और कहा कि अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर लूंगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल अरेस्ट, BSF इंपेक्टर को 32 दिन तक बनाया बंधक

मध्यप्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल अरेस्ट का मामला ग्वालियर से सामने आया है। जहां ठगों ने इस BSF (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) के इंस्पेक्टर को 32 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर रखा और 71 लाख रुपए ठग लिए। ठगों ने खुद को मुबई साइबर व क्राइम ब्रांच के अफसर बताकर एक महीने तक डिजिटल अरेस्ट रखा। यहां पढ़ें पूरी खबर

MP के निजी विश्वविद्यालय की होगी जांच

मध्य प्रदेश में निजी विश्वविद्यालयों की जांच होगी। यूजीसी ने शिकायत के आधार पर एमपी के उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है। जिसमें प्राइवेट यूनिवर्सिटी की जांच कर रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। यूसीजी ने राज्य सरकार को जांच कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

बोर्ड परीक्षाओं का पैटर्न बदला

मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा से जुड़ी एक बड़ी खबर है। दरअसल, माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने बोर्ड परीक्षा का पैटर्न बदल दिया है। अब 10वीं के प्रत्येक विषय का पेपर 75 अंक और 12वीं के विषयों का 80 अंक का पेपर होगा। माशिमं ने प्रश्नों का पैटर्न वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

विधानसभा अध्यक्ष के फार्म हाउस में चोरी

मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के फार्म हाउस में चोरी की वारदात सामने आई है। जहां चोर फार्म हाउस में लगी सोलर प्लेट ले उड़े। बताया गया कि लाखों रुपये की कीमत के एक दर्जन सोलर प्लेट चोरी हुई है। घटना के बाद हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

ध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया की मुश्किलें बढ़ सकती है। प्रदेश के बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई होगी। मामला EOW और फर्जी एडमिशन से जुड़ा हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर

सीपीसीटी परीक्षा 11 और 12 जनवरी को होगी आयोजित

मध्य प्रदेश में सीपीसीटी की परीक्षा 11 और 12 जनवरी को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 29, 30 नवंबर और 1 दिसंबर 2024 को होने वाली थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे रद्द कर दिया गया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

नेताओं के विरोध के बाद कांग्रेस ने रोकी प्रवक्ताओं की सूची

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को हुई बैठक में घमासान की खबर बाहर आने के बाद पूर्व मंत्री पीपी शर्मा ने कहा कि बड़े नेताओं के विरोध के बाद प्रवक्ताओं की लिस्ट रोकी गई है। बड़े नेताओं को जानकारी देकर फैसले लिए जाएंगे तो पार्टी के लिए बेहतर होगा। उन्होंने बीजेपी में गए नेताओं को कांग्रेस में वापस लेने का विरोध किया है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि जो नेता बीजेपी में गए हैं कांग्रेस के उनके जितने समर्थक पार्टी में मौजूद है उन्हें भी बाहर किया जाना चाहिए। यहां पढ़ें पूरी खबर

प्रसिद्ध रंगकर्मी आलोक चटर्जी का निधन

रंगमंच के दिग्गज कलाकार आलोक चटर्जी का निधन हो गया है। उन्होंने सोमवार देर रात एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। बताया गया कि आलोक चटर्जी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। आज दोपहर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं सीएम डॉ मोहन यादव ने उनके निधन पर दुख जताया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

31 जनवरी के बाद आनलाइन अपलोड ही होंगे कर्मचारियों के एपीआर

मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के अच्छी और बड़ी खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश के 8 लाख सरकारी कर्मचारियों के एपीआर (एनुअल परफॉर्मेंस रिपोर्ट) 31 जनवरी के बाद आनलाइन अपलोड ही होंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

काटजू अस्पताल के अधीक्षक और डॉक्टर सहित पांच पर FIR

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के काटजू अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर पर केस दर्ज किया गया है। हॉस्पिटल के अधीक्षक समेत पांच लोगों पर FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने सात महीने बाद इन सभी पर गैर इरादतन हत्या के तहत मामला दर्ज किया है। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m