MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 7 जुलाई को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
लुधियाना से MP को मिला निवेश, 15 उद्योग समूह ने दिए 15,606 करोड़ के प्रस्ताव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आज लुधियाना में हुए इंटरैक्टिव सेशन में 15 हजार 606 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. उद्योग स्थापित होने से मध्य प्रदेश में 20 हजार से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. इंटरैक्टिव सेशन के साथ मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा की साथ ही संवाद सत्रों को भी संबोधित किया. यहां पढ़ें पूरी खबर
EOW ने पकड़ी 13 करोड़ की स्टांप ड्यूटी चोरी
इंदौर में 13 करोड़ 32 लाख 92 हजार रुपए की स्टांप ड्यूटी में चोरी पकड़ी है। इसके जरिए सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा था। जिसके बाद रियल एस्टेट कारोबारी, सीनियर रजिस्ट्रार, समेत 5 लोगों के खिलाफ EOW में प्रकरण दर्ज किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
मोहर्रम जुलूस के दौरान ‘हिंदू राष्ट्र’ का जलाया झंडा
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना कस्बे में मोहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने कथित तौर पर “हिंदू राष्ट्र” लिखा हुआ भगवा बैनर जलाने का प्रयास किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद स्थानीय नागरिकों में आक्रोश फैल गया। इस घटना के बाद सैलाना में तनाव का माहौल है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी बल तैनात किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
राजधानी भोपाल के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। यह धमकी एक ईमेल के जरिए एयरपोर्ट डायरेक्टर को भेजी गई, जिसमें दावा किया गया कि एयरपोर्ट परिसर में विस्फोटक उपकरण लगाए गए हैं और किसी भी वक्त विस्फोट कर एयरपोर्ट को उड़ा दिया जा सकता है। इस धमकी भरे ईमेल ने एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत अलर्ट मोड पर ला दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर
पानी के बहाव में कार समेत बह गया परिवार, पति-पत्नी समेत 2 बच्चों की मौत
मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही बारिश ने लोगों की जान मुसीबत में डाल दी है। इस बीच अनूपपुर में दर्दनाक हादसे ने परिवार के 4 लोगों की जान ले ली। जहां पति-पत्नी समेत 2 बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
9 IAS अधिकारियों के तबादले पर जीतू पटवारी ने उठाए सवाल
मध्य प्रदेश में हाल ही में 9 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के तबादले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इन तबादलों को लेकर प्रशासनिक अराजकता का आरोप लगाया और सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए।”पढ़ें पूरी खबर
रेलवे स्टेशन में झरना
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने एक बार फिर सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत को उजागर कर दिया है। मामला विदिशा रेलवे स्टेशन का है, जिसे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करोड़ों रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। जहां पहली ही बारिश ने प्रशासन के कामों की पोल खोल दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
प्रमोशन में आरक्षण मामले में सरकार के नए नियमों को किया चैलेंज
मध्यप्रदेश में प्रमोशन में आरक्षण मामले में मध्यप्रदेश सरकार के नए नियमों को चैलेंज किया गया है। हाईकोर्ट में एडवोकेट जनरल ने अंडरटेकिंग दी। अगली सुनवाई तक कोई भी प्रमोशन नहीं किया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें