MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार 8 अगस्त को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
MP को संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर के लिए मिला राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस स्वर्ण पुरस्कार
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशन में 10 अक्टूबर 2024 को राज्य स्तर पर शुरू हुए संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर ने मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है. इस पहल को वर्ष 2025 का राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार में स्वर्ण श्रेणी का सम्मान मिला है. पढ़ें पूरी खबर
पिकनिक मनाने गए पांच युवक नदी में डूबे
मध्य प्रदेश के सागर जिले में रक्षाबंधन से एक दिन पहले बड़ा हादसा हो गया। जहां पिकनिक मनाने गए पांच युवक नदी में डूब गए। जिनमें चार की मौत हो गई। घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एक को बचा लिया गया है। फिलहाल चारों युवकों के शवों के तलाश जारी है। यह पूरी घटना सानौधा थाना क्षेत्र के ग्राम रिछावर स्थित बेबस नदी की है। पढ़ें पूरी खबर
राहुल गांधी के बयान पर CM डॉ मोहन यादव का पलटवार
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर दिए गए बयान की कड़ी निंदा की है। सीएम यादव ने कहा कि राहुल गांधी का इस तरह सार्वजनिक रूप से बयानबाजी करना उनकी Urban Naxalite मानसिकता को दर्शाता है। पढ़ें पूरी खबर
संस्कृति विभाग ने राष्ट्रीय सम्मानों का किया ऐलान
मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग ने 8 प्रमुख राष्ट्रीय सम्मानों की घोषणा की है। यह सम्मान 2024 और 2025 के लिए है। फिल्म, संगीत, तकनीक, हिंदी साहित्य और सामाजिक सेवा से जुड़ी विभूतियों और संस्थाओं को चयनित किया गया। यह सम्मान राज्य की ओर से देश और विदेश में कला, भाषा और समाज के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तित्वों को दिया जाता है। पढ़ें पूरी खबर
इंदौर में मानव तस्करी और लुटेरी दुल्हन रैकेट का पर्दाफाश
मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने एक संगठित अपराधी गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो लुटेरी दुल्हन और मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त था। इस मामले में पुलिस ने पहले नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें छह महिलाएं और तीन पुरुष शामिल थे। अब ताजा कार्रवाई में दो और आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से एक सोनू नामक महिला है, जो एक बच्चे की मां बताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
एयरफोर्स स्टेशन आमला में जवान ने की खुदकुशी
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में स्थित एयरफोर्स स्टेशन आमला में एक जवान ने खुदकुशी कर ली। ड्यूटी के दौरान इंसास रायफल से ठोड़ी के नीचे गोली चलाई। जिससे गोली खोपड़ी के आरपार निकल गई और मौके पर ही मौत हो गई। जवान ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया ? फिलहाल इसका कारण अज्ञात है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर
फंडिंग के आरोपी अनवर कादरी के घर नोटिस चस्पा
लव जिहाद के लिए मुस्लिमों युवकों को फंडिंग मामले में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी जहां फरार चल रहा है वहीं दूसरी ओर उसकी मुश्किलें और भी बढ़ रही है। बेटी की गिरफ्तारी के बाद अब घर पर भी पुलिस प्रशासन ने नोटिस चश्मा किया है। पढ़ें पूरी खबर
अनुकंपा नियुक्ति में अनोखा फर्जीवाड़ा
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के PHE विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के नाम पर एक सनसनीखेज फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया। एक परिवार ने न केवल नियमों को ताक पर रखा, बल्कि जिंदा पिता को कागजों में मृत बता कर तीन-तीन सरकारी नौकरियां हासिल कर लीं। मामला तब शुरू हुआ जब पंप अटेंडर भूप सिंह को उनके बड़े बेटे रवि ने कागजों में मृत घोषित कर अनुकंपा नियुक्ति हासिल की, जबकि भूप सिंह उस समय विभाग में नौकरी कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर
रक्षाबंधन त्यौहार पर शराब की बोतल के साथ रील
इंदौर। शहर में राखी त्यौहार को लेकर हिंदू संगठन ने मोर्चा खोल दिया है वहीं पुलिस को आवेदन देकर शिकायत की गई है तो दूसरी ओर हिंदू संगठन ने स्वयं की साइबर मॉनिटरिंग सेल का गठन कर लिया है जो ऐसी वीडियो पर निगरानी रखेगी। संगठन का मामना है कि हिंदू समाज से जुड़े त्यौहार और आस्था के साथ बदमाशों द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है । पढ़ें पूरी खबर
गुरुजी की गंदी करतूत
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में प्राइमरी स्कूल के शिक्षक ने नाबालिग छात्राओं के साथ गंदी हरकत की। हिंदू संगठनों ने टीचर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। यह मामला जिले के मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें