MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 8 जनवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

CM डॉ मोहन ने ‘पार्थ योजना’ और MPYP का किया शुभारंभ

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने पार्थ योजना और MPYP का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने दो नवाचार शुरू किए हैं। भविष्य की संभावना का मौका मिलेगा। पार्थ योजना के तहत ट्रेनिंग देंगे। 12 जनवरी योग दिवस के पूर्व युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। वहीं CM ने पर्यटन और रोजगार को लेकर भी बयान दिया हैं। पढ़ें पूरी खबर

पूर्व बीजेपी विधायक के घर से मिला 14 KG गोल्ड

मध्य प्रदेश के पूर्व आरटीओ कॉन्सटेबल सौरभ शर्मा के बाद अब पूर्व विधायक के घर से 14 किलो सोना मिला है। आयकर विभाग की कार्रवाई में 3 करोड़ 80 लाख नगद भी बरामद हुए। इस दौरान 10 लग्जरी कार भी मिली। करीब 200 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। दो दिन पहले आयकर विभाग ने छापेमार कार्रवाई की थी। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- Sagar IT Raid : पीसीसी चीफ का बड़ा हमला, कहा- भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई भाजपा, नेता प्रतिपक्ष बोले- BJP में ऐसे धनकुबेरों की कमी नहीं

MP को बिजली के क्षेत्र में आदर्श राज्य बनाने की तैयारी

मध्य प्रदेश को बिजली के क्षेत्र में आदर्श राज्य बनाने की तैयारी है। सीएम डॉ मोहन यादव ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में बड़ा फैसला लिया हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं पर बगैर बोझ बढ़ाए सब्सिडी का भार कम करें। वहीं मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई अहम निर्देश भी दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी-कांग्रेस नेताओं को फिल्म दिखाएंगे दिग्विजय

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बीजेपी और कांग्रेस नेताओं को फिल्म दिखाएंगे। 13 जनवरी को ‘जंगल सत्याग्रह’ मूवी का विधानसभा के मानसरोवर सभागार में प्रीमियर शो होगा। इसके लिए दिग्गी ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के विधायकों, सांसदों मंत्रियों समेत पूर्व विधायकों को निमंत्रण भी भेजा है। पढ़ें पूरी खबर

BSNL के रिटायर्ड अधिकारी से करोड़ों की धोखाधड़ी

 मध्य प्रदेश के इंदौर में साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर बीएसएनएल के रिटायर्ड अधिकारी से 1 करोड़ 4 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर डाली। इस मामले में रिटायर्ड अधिकारी को लालच देकर पैसे निवेश कराए गए और फर्जी ऐप के माध्यम से रकम को कई गुना बढ़ा हुआ दिखाया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद साइबर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए फरियादी को 25 लाख रुपए की राशि वापस दिला दी है। पढ़ें पूरी खबर

सरेराह युवक की चाकू गोदकर हत्या

मध्य प्रदेश की राजधानी में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते ही जा रहा है, आए दिन चाकूबाजी, लूटपाट और हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला अशोका गार्डन थाना इलाके से सामने आया ह। जहां एक युवक की दो बदमाशों ने सरेराह चाकू गोदकर हत्या कर दी। दोनों आरोपी रिश्ते में सगे भाई है। चाकूबाजी की घटना में जिसकी मौत हुई है, उसका नाम राहुल पॉल बताया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

सेंट्रल जेल की सुरक्षा में सेंध

26 जनवरी से पहले भोपाल सेंट्रल जेल में सेंधमारी हुई है। इस्लामिक संगठन PFI के कैदियों की बैरक के पास एक ड्रोन मिलने के बाद हड़कंप मच गया। अंडा सेल से 200 मीटर की दूरी पर मिला है। जिसके बाद वरिष्ठ अफसर इसकी जांच में जुट गए हैं। पढ़ें पूरी खबर  

MP ATS की कस्टडी में युवक की मौत

हरियाणा में MP ATS की कस्टडी में एक युवक ने सुसाइड कर लिया। शख्स ने पूछताछ के बीच वॉशरूम जाने के लिए इजाजत मांगी और बालकनी में जाकर छलांग लगा दी। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। पढ़ें पूरी खबर

एक दिन में 100 ‘ब्रांडेड जूते’ चोरी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चप्पल चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक युवक ने अपनी मां की चप्पल अस्पताल से चोरी होने पर पुलिस थाने में शिकायत की है। शिकायती आवेदन को पढ़ने पर पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए। क्योंकि उसमें चप्पल जूते चोरी का एक ऐसा आंकड़ा दिया है। जिसमें बड़े सवाल खड़े कर दिए है। पढ़ें पूरी खबर

दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के स्पा सेंटर मामले में दो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। महिला थाना की कांस्टेबल और क्राइम ब्रांच के आरक्षक को निलंबित किया गया है। दोनों स्पा सेंटर के सांठगांठ में शामिल थे। जांच के बाद दोनों पर निलंबन की गाज गिरी है। वहीं पुलिसकर्मियों की भूमिका पर आगे की जांच लगातार जारी है। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m