MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 9 अगस्त को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
महाकाल मंदिर में रक्षाबंधन
महाकाल की नगरी उज्जैन में रक्षा बंधन त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया। देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में सबसे अहम माने जाने वाले बाबा महाकाल के दरबार में आज सुबह तीन बजे भस्मारती हुई। इस दौरान बाबा महाकाल को विशेष राखी बांधी गई और सवा लाख लड्डुओं का महाभोग लगाया गया। पढ़ें पूरी खबर
खजराना मंदिर में भगवान गणेश ने मनाया रक्षाबंधन
इंदौर में महिलाओं ने खजराना मंदिर में भगवान गणेश को राखी बांधी। बड़ी संख्या में महिलाएं गणेश मंदिर पहुंची। भगवान गणेश का दूध ,जल ,पंचामृत से स्नान किया गया। गणेश जी का आकर्षक पोशाक से श्रृंगार किया गया। साथ ही उन्हें 40 इंच की लड्डुओं से बनी सबसे बड़ी राखी बांधी गई। पढ़ें पूरी खबर
CM डॉ. मोहन ने बाबा महाकाल के साथ मनाया रक्षाबंधन
रक्षाबंधन के महापर्व सावन पूर्णिमा के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने पत्नी के साथ बाबा महाकाल के दर्शन किए। मुख्यमंत्री महा रुद्राभिषेक में शामिल हुए और प्रदेश में अच्छी बारिश की कामना की। पढ़ें पूरी खबर
मंडला में चार की मौत
मंडला में रक्षाबंधन के दिन दर्दनाक हादसा हो गया। जहां दो बाइक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे है। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। पढ़ें पूरी खबर
सागर में एक साथ 3 दोस्तों की निकली अर्थी
सागर के खुशीपुरा में रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन एक साथ तीन दोस्तों की अर्थी उठी। जिसे देख सभी की आंखें नम हो गई। वहीं एक युवक का अंतिम संस्कार ग्राम रिछावर में किया गया। दरअसल, शुक्रवार को पिकनिक मनाने गए इन चार युवकों की बेवस नदी में डूबने से मौत हो गई थी। पढ़ें पूरी खबर
नीमच में मामा-भांजे ने तोड़ा दम
रक्षाबंधन की खुशियां एक परिवार के लिए मातम में बदल गई। नीमच-सिंगोली मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में मामा-भांजे की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
एमपी में विश्व आदिवासी दिवस की धूम
मध्य प्रदेश में विश्व आदिवासी दिवस बड़े उत्साह और परंपरा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शनिवार को हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में रैली निकालते हुए नजर आए। आदिवासी वाघ यंत्र, मांदल, ढोल और डीजे की धुन पर जमकर नृत्य भी किया। पढ़ें पूरी खबर
सर्पदंश से 2 की गई जान
एमपी के पन्ना और सीहोर जिले में सर्पदंश की दो घटनाएं समाने आई है। पन्ना में पति पत्नी को सांप ने डस लिया जिससे पति की मौत हो गई है। इसी तरह सीहोर जिले में छह साल की मासूम बच्ची की भी सर्पदंश से मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
फिल्म अभिनेता सैफ अली खान को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत
राजधानी भोपाल नवाब की संपत्ति बंटवारे मामले में सुप्रीम कोर्ट से फिल्म अभिनेता सैफ अली खान को बड़ी राहत मिली है। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई है। ट्रायल कोर्ट को नए सिरे से सुनवाई के लिए कहा गया है। पढ़ें पूरी खबर
झाबुआ में मालगाड़ी के डिब्बे डिरेल
झाबुआ जिले में एक मालगाड़ी के डिब्बे डिरेल हो जाने से बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। हादसे के बाद रेलवे का संकटमोचक मौके पर पहुंचा और राहत में जुट गया। हादसे के कारण इस मार्ग से गुजरने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित हुई है। कई ट्रेनों के पहिए थम गए तो कई की गति धीमी हो गई है। रक्षाबंधन पर आवागमन करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पढ़ें पूरी खबर
सागर में आदिवासी युवक की आत्महत्या के मामले में HC का सवाल
सागर में आदिवासी युवक नीलेश की आत्महत्या मामले में हाईकोर्ट ने सवाल किए हैं। न्यायालय ने पूछा कि इस मामले में क्या कार्रवाई की गई? हाईकोर्ट ने शासकीय अधिवक्ता को जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर
यासीन मछली के दो गुर्गों पर ड्रग्स सप्लाई का आरोप तय
भोपाल में बहुचर्चित ड्रग्स मामले में यासीन मछली के दो पैडलरों पर एमडी ड्रग्स सप्लाई का आरोप तय हुआ है। मामले में 21 अगस्त से कोर्ट में ट्रायल शुरू होगा। पढ़ें पूरी खबर
कल रेल कोच इकाई का भूमिपूजन करेंगे केंद्रीय रक्षा मंत्री
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 10 अगस्त को औबेदुल्लागंज के दशहरा मैदान में रेल कोच इकाई का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर प्रदेश को रेल कोच इकाई की बड़ी सौगात प्राप्त हो रही है। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें